यह तो हम सभी जानते हैं कि मेकअप करते हुए आंखों पर खासा ध्यान दिया जाता है। आईमेकअप के कलर्स व स्टाइल के जरिए कई तरह के लुक्स क्रिएट किए जा सकते हैं। वैसे भी आंखों को शरीर का सबसे सुंदर हिस्सा कहा जाता है और मेकअप इस सुंदर हिस्से को और भी खूबसूरत बनाने का काम करता है। अगर आईमेकअप के दौरान च्वॉइस ऑफ कलर व स्टाइल सही हो, तो एक सिंपल आउटफिट में भी आप बेहद खूबसूरत लग सकती हैं। आमतौर पर मेकअप करते हुए महिलाओं को यह समझ नहीं आता कि वह आईमेकअप के जरिए डिफरेंट लुक्स क्रिएट कैसे कर सकती हैं। अगर आप भी आईमेकअप करते हुए अक्सर कन्फयूजन में रहती हैं और मेकअप के जरिए किसी एक्ट्रेस की तरह नजर आना चाहती हैं तो आप कृति सेनन के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कृति अपने मेकअप के दौरान कई तरह के एक्सपेरिमेंट करती हैं और आई मेकअप पर उनका खासा फोकस होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कृति सेनन के कुछ बेहतरीन आई मेकअप लुक्स दिखा रहे हैं-
इस लुक में कृति यकीनन बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। कृति ने अपने मेकअप को न्यूड लुक दिया है, जबकि आईज पर काफी फोकस किया है। इस लुक में कृति ने स्मोकी आईज लुक क्रिएट किया है। साथ ही लोअर लैश लाइन पर ब्राउन आईलाइनर पेंसिल को अप्लाई किया है, जो एक कृति को एक यूनिक टच दे रहा है।
इसे भी पढ़ें: कृति सेनन bollywood की एक rising fashion star हैं, उनके beauty looks में झलकता है ग्लैमर
कृति का यह आईमेकअप लुक हर किसी को काफी पसंद आएगा। इस लुक में कृति ने पिंक कलर का आउटफिट कैरी किया है। लिप्स में कृति ने लाइट पिंक लिपस्टिक लगाई है, जबकि आईज में ब्लैक बोल्ड आईलाइन को अप्लाई किया है। अपने लुक को और भी ज्यादा इंटरस्टिंग बनाने के लिए कृति ने रिवर्स विंग्ड लुक क्रिएट किया है। मसलन, कृति ने अपर लैश लाइन पर आईलाइनर लगाते हुए विंग्ड स्टाइल नहीं बनाया है, जबकि लोअर लैशलाइन पर लाइनर लगाते हुए उसे विंग्ड स्टाइल में अप्लाई किया है।
कृति का यह आईमेकअप किसी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में कृति ने ग्रीन कलर का आईशैडो अप्लाई किया है। वहीं लोअर वाटरलाइन पर कृति ने ब्लैक काजल लगाया है और उसके ठीक नीचे ग्रीन कलर से लाइनर अप्लाई किया है, जो उनके लुक को काफी खास बना रहा है।
अगर आप केजुअल में मेकअप कर रही हैं और आईज को एक सॉफ्ट लुक देना चाहती हैं तो कृति का यह आईमेकअप देखें। इस लुक में कृति ने न्यूड कलर को अपनी आईलिड पर अप्लाई किया है और लोअर लैश लाइन पर भी लाइट ब्राउन कलर अप्लाई किया है। कृति ने इस आईमेकअप लुक में ब्लैक कलर को पूरी तरह अवॉयड किया है।
इसे भी पढ़ें: Kriti Sanon Beauty Tips: जानें बॉलीवुड डीवा का Day And Night Beauty Routine
अगर आप समर्स में आईमेकअप को बेहद ही ब्यूटीफुली कैरी करना चाहती हैं तो आपको कृति का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में कृति ने लाइट पिंक कलर को अपने आईमेकअप में जगह दी है। कृति ने लाइट पिंक से आईशैडो लगाया है। अपर व लोअर वाटरलाइन पर कृति ने ब्लैक कलर लगाया है। वहीं लोअर लैश लाइन पर कृति ने लाइट पिंक कलर से आईलाइनर अप्लाई किया है। आखिरी में मस्कारा अप्लाई करके कृति ने अपने आईमेकअप को कंप्लीट किया है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@insta,kritisanon)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।