बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का आज जन्मदिन है। वह आज 29 वर्ष की हो जाएंगी। कृति सेनन को बॉलीवुड में अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता है। वर्ष 2014 में उनकी पहली फिल्म हीरोपंती आई थी। यह एक हिट फिल्म थी। इस फिल्म के साथ कृति सेनन की एक्टिंग की भी काफी तारीफ की गई थी। तब से लेकर अब तक कृति सेनन ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। कृति सेनन एक अच्छी अदाकारा तो हैं ही साथ ही वह बॉलीवुड फैशनीस्ता की लिस्ट में भी अव्वल नंबर आती हैं। कृति सेनन फैशन के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखती हैं कि वह खूबसूरत नजर आएं। इस के लिए वह अपनी त्वचा का बहुत अधिक ध्यान रखती हैं। कृति सेनन केवल सुबह ही नहीं बल्कि रात में भी अपनी त्वचा के देखभाल को लेकर काफी एलर्ट रहती हैं। आइए जानते हैं कि वह कैसे अपनी त्वचा का ध्यान रखती हैं और उनका डे और नाइट ब्यूटी रूटीन क्या है।
इसे जरूर पढ़ें:Celeb Beauty Tips: क्या है 'कसौटी ज़िंदगी की' की प्रेरणा श्वेता तिवारी की ग्लोइंग स्किन का राज?
सनस्क्रीन का यूज
कृति सेनन कभी भी बिना सनस्क्रीन लगाए घर से बाहद कदम नहीं रखती हैं। कृति सेनन सनस्क्रीन लगाने मे कंजूसी भी नहीं करती हैं। सनस्क्रीन लगाने का सही तरीकाभी कृति सेनन को अच्छे से पता है। वह कहती हैं, ‘ अपनी त्वचा को सन डैमेजेस से बचाने का एक मात्र तरीका यही हैं कि आप अपनी त्वचा पर अच्छी मात्रा में सनस्क्रीन लगा कर रखें। मैं कभी भी सनस्क्रीन लगाए बिना घर से बाहर नहीं निकलती हूं। इसके साथ ही मैं हर 3 घंटे बाद चेहरे, गले और हाथों में सनस्क्रनी लगाती हूं।’ इतना ही नहीं कृति सेनन अपनी त्वचा के हिसाब से सही सनस्क्रीन का ही इस्तेमाल करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Celeb Beauty Tips: ‘कोमोलिका’ हिना खान से सीखें ‘नो मेकअप लुक’ और दिखें खूबसूरत
स्किन क्लीनिंग
मॉर्निंग स्किन क्लीनिंग के साथ-साथ कृति सेनन रात में सोने से पहले भी अपनी त्वचा को क्लीन करना नहीं भूलती हैं। खासतौर पर जब वह शूटिंग से वापिस लौटती हैं तब वह सबसे पहले अपना मेकअप क्लीन करती हैं और फिर चेहरे को अच्छे से साफ करत हैं। वह कहती हैं, ‘ मैं चेहरे पर माइल्ड क्लींजर का यूज करती हूं। इसी से मैं मेकअप भी रिमूव करती हूं। इसके बाद चेहरे को अच्छे से वॉश करती हूं। मैं कितनी भी थकी हुई क्यों न हूं मैं बिन मेकअप को क्लीन किए नहीं सोती हूं।’ ऐसा होना चाहिए नाइट स्किन केयर रूटीन
त्वचा को हाइड्रेटेड रखती हैं कृति सेनन
त्वचा की सफाई के साथ-साथ कृति सेनन त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए भी काफी कुछ करती हैं। वह हमेशा वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर को अपने बैग में रखती हैं और जब भी उन्हें लगता है कि उनकी त्वचा ड्राय लग रही हैं तो वह मॉइश्चराइजर का यूज करती हैं। इतना ही नहीं कृति सेनन बहुत सारा पानी पीती हैं। इसके साथ ही कृति सेनन के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वह तरह-तरह के जूस और डीटॉक्स वॉटर भी पीती रहती हैं। इससे उनकी त्वचा हाइड्रेटेड रहती हैं। इतना ही नहीं त्वचा को हाइड्रेटेड रखने से आपकी स्किन हमेशा ग्लो करती है और यूथफुल बनी रहती हैं। त्वचा को कैसे बनाएं ग्लोइंग
होममेड फेस पैक
कृति सेनन कभी भी बाजार के फेस पैक्स चेहरे पर नहीं लगती वह घर का बना नैचुरल फेस पैक ही चेहरे पर लगाती हैं। वह बताती हैं, ‘ मैं बेसन,हल्दी, दाल, बादाम के पाउडर को मलाई के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगा लेती हूं। इससे मेरी त्वचा अच्छे से एक्सफोलिएट तो हो ही जाती हैं साथ ही यह एंटीसेप्टिक भी होता है तो किसी भी तरह का स्किन इंफैक्शन भी नहीं होता है। ’ मुलतानी मिट्टी से बनें ये फेस पैक्स भी हैं फायदेमंद
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों