गर्मियों के मौसम में तेज धूप और गर्म हवाएं अक्सर त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचाने और खराब करने का कारण बनती हैं। आमतौर पर महिलाएं त्वचा की देखभाल के लिए अपने स्किन केयर रूटीन पर तो ध्यान देना शुरू कर देती हैं, मगर बालों को नजरअंदाज कर देती हैं, जिसका नतीजा होता है रूखे-सूखे और बेजान बाल।
यही कारण है कि गर्मियों के मौसम में हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है और बाल फ्रिजी भी हो जाते हैं। अधिकांश ऐसा तेज धूप और बालों को लू लगने के कारण होता है। इसलिए हमने बालों को सन-डैमेज से बचाने और सन-डैमेज होने पर बालों की देखभाल करने के लिए क्या किया जा सकता है, यह जानने के लिए फेमस ब्यूटीशियन डॉक्टर भारती तनेजा से बात की।
भारती जी कहती हैं, 'हमें तुरंत नहीं पता चलता है कि बालों को तेज धूप और गर्म हवाओं से क्या नुकसान पहुंचा है, मगर जब बाल बहुत अधिक ड्राई होने लगते हैं और टूटने लगते हैं तब हम महसूस कर पाते हैं कि समर सीजन में त्वचा के साथ-साथ बालों की भी उचित देखभाल बहुत जरूरी है।'
भारती जी ने हमें बालों को सन-डैमेज से बचाने के कुछ सरल उपाय भी बताए हैं-
इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में आपके बाल होते हैं चिपचिपे ? तो ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स
गर्मियों के मौसम में तेज धूप से निकलने वाली यूवी किरणें बालों को डैमेज करने का सबसे प्रमुख कारण होती हैं। हालांकि, सर्दियों के मौसम में भी बालों को इनसे बचाना जरूरी होता है, मगर गर्मियों में तेज धूप के कारण स्कैल्प में पसीना भी अधिक आता है, जिससे स्कैल्प में मिट्टी जमना शुरू हो जाती है और यह डैंड्रफ को जन्म देती है।
भारती जी कहती हैं, 'बाल प्रोटीन से बने होते हैं यूवी किरणें हेयर फॉलिकल्स में प्रवेश करके बालों के प्रोटीन और अमीनो एसिड को कम करती हैं, जिससे बाल रफ होकर झड़ने लगते हैं।' इसलिए बहुत जरूर है कि आप जब भी धूप में जाएं बालों को अच्छे से किसी कॉटन के कपड़े से कवर कर लें। हो सके तो छाते का भी प्रयोग करें।
इस मौसम में बालों के क्यूटिकल्स ओपन हो जाते हैं, ऐसा होने पर गर्म हवाएं बालों को आसानी से नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि बालों के क्यूटिकल्स को स्मूथ करें। इसके लिए आपको सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए और बालों में कंडीशनर भी जरूर इस्तेमाल करें। आप घर में भी कंडीशनर बना सकती हैं। भारती जी इसकी विधि बताती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: हेयर स्मूदनिंग करवाने के बाद इस तरह करें अपने बालों की केयर
सामग्री
विधि
इस मौसम में बाल ड्राई हो जाते हैं, इसलिए बालों की लाइट मसाज बहुत जरूरी होती है। भारती जी कहती हैं, 'नारियल के तेल में 5 बूंद टी-ट्री ऑयल मिक्स कर लें। वैसे आप किसी भी तेल में, जो बालों में प्रयोग किया जा सकता है उसमें टी-ट्री ऑयल मिक्स करके हेड मसाज करें। ऐसा करने से स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है, जिससे हेयर क्यूटिकल्स भी स्मूथ हो जाते हैं।'
बालों की स्टाइलिंग के लिए महिलाएं हीटिंग और केमिकल युक्त प्रोडक्ट का भी खूब इस्तेमाल करती हैं, मगर इस मौसम में बार-बार हीटिंग और केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से आपके बाल और भी ज्यादा डैमेज हो सकते हैं। भारती जी कहती हैं, 'रोज-रोज हेयर स्ट्रेटनिंग करने से बेहतर है कि एक बार में ही आप परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग करवा लें। ऐसा करने से बालों में केमिकल और हीटिंग प्रोडक्ट्स का कम इस्तेमाल होगा।'
अगर बालों में सन-डैमेज की समस्या हो गई है, तो उन्हें ठीक करने के लिए आपको एलोवेरा जेल, दही और शहद आदि का भी इस्तेमाल करना चाहिए। आपको बता दें कि इन तीनों में ही प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है। हफ्ते में एक बार यदि आप बालों में में इनमें से कुछ भी लगाती हैं, तो आपके बाल शाइन करने लगेंगे और ड्राइनेस भी कम हो जाएगी।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।