herzindagi
how to take care hair after smoothening

हेयर स्मूदनिंग करवाने के बाद इस तरह करें अपने बालों की केयर

हेयर स्मूदनिंग करवाने के बाद बालों को हमेशा स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अन्यथा यह ट्रीटमेंट लंबे समय तक नहीं चलेगा।
Editorial
Updated:- 2022-05-02, 15:39 IST

हेयर स्मूदनिंग ट्रीटमेंट आजकल महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है। इस ट्रीटमेंट से फ्रिजी और वेवी बाल स्मूद और स्ट्रेट हो जाते हैं। हालांकि, ट्रीटमेंट कराना तो बेहद आसान होता है। लेकिन अगर आप ट्रीटमेंट के बाद अपने बालों की सही से केयर नहीं करेंगी तो आपके बाल खराब हो सकते हैं। बेहद छोटी-छोटी बाते हैं जिनका ख्याल आपको हेयर स्मूदनिंग करवाने के बाद रखना चाहिए। आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि इस ट्रीटमेंट के बाद किस तरह आपको अपने बालों की देखभाल करना चाहिए। साथ ही क्या करना चाहिए और क्या नहीं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

हेयर स्मूदनिंग के तुरंत बाद:

hair smoothening caring tips

  • हेयर स्मूदनिंग के बाद आपको 3 दिन तक अपने बालों को धोना नहीं चाहिए। यहां तक की कोशिश करें कि आपके बालों पर पानी भी न लगे।
  • आपको अपने बालों को बांधना भी नहीं चाहिए। साथ ही बालों को कान के पीछे भी न करें।
  • आपको सोते समय इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आपके बाल कहीं से भी मुड़े नहीं।

हेयर स्मूदनिंग के 3 दिन बाद:

hair smoothening

  • हेयर स्मूदनिंग के करीब 3 दिन बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें। आपको सही तरीके से बालों में शैंपू लगाना है। कंडीशनर की तरह ही बालों में शैंपू लगाकर धोएं। यानी आपको बालों को उलझाना नही हैं। इसके बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें। लेकिन आपको कंडीशनर को कुछ मिनट यानी 3-5 मिनट तक बालों में लगाकर रखना होगा। गरम पानी से बाल न धोएं। इससे आपके बालों में मौजूद नमी खत्म हो जाएगी।
  • स्ट्रैंड्स को अलग करने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। अगर आपके बाल उलझ गए हैं तो इन्हें बेहद सावधानी से सुलझाएं। कोशिश करें कि बालों को सुलझाने के दौरान बाल कम टूटे। लेकिन चाहे कुछ भी हो जाए आपको अपने बालों में हेयर ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना है।
  • रोजाना अपने बालों में सीरम लगाएं। सीरम आपके बालों को धूल, धूप और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करेगा। इसलिए सीरम लगाना न भूलें। बाजार में मिलने वाले सीरम की बजाय आप चाहें तो होममेड हेयर सीरम भी बना सकती हैं।
  • स्मूदनिंग के बाद हेयर मास्क का इस्तेमाल करते रहें। इसके साथ ही हेयर स्पा भी करवाएं। यह आपके बालों में विटामिन्स ऐड करेगा। केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के चलते आपके बालों से खोई हुई नमी भी वापस आ जाएगी।

हेयर स्मूदनिंग के 15 दिन बाद:

hair smoothening caring tips in hindi

  • अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल हमेशा ही स्ट्रेट रहें तो इसके लिए आपको अपनी डाइट में नट्स, काजू, बादाम और ढेर सारे फल और सब्जिया शामिल करनी चाहिए।
  • बालों को ट्रिम करवाते रहें। इस बात का खास ध्यान रखें कि स्प्लिट एंड्स न हो। इससे आपके बाल हमेशा अच्छी स्थिती में रहेंगे।
  • आपको अपने बालों में किसी भी हीटिंग टूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आपको ब्लो ड्रायर करना है तो कूल ब्लास्ट मोड पर ड्रायर सेट करें।
  • हेयर स्मूदनिंग के दौरान कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आपको अपने बालों का खास ध्यान रखना चाहिए। कम से कम 6 महीने तक कोई कलरिंग या हाइलाइटिंग न कराएं।
  • सूखे बालों को मॉइस्चराइज करने और अपने बालों को उलझने से बचाने के लिए एंटी-फ्रिज़ स्प्रे का इस्तेमाल करें। (रिबौंडिंग और स्मूदनिंग करने का तरीका जानें)

इसे भी पढ़ें:अब पार्लर जाने का झंझट होगा खत्म, घर पर इस तरह करें हेयर स्मूदनिंग

  • आपको अपने बालों को बांधना नहीं चाहिए। हेयर पिन का भी उपयोग न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि पिन्स बालों पर निशान छोड़ते हैं, जो देखने में बेहद बेकार लगते हैं और बालों की खूबसूरती को कम करते हैं।
  • अगर आपके बाल चिपचिपे नहीं हो रहे हैं तो रोजाना शैंपू न करें। एक-एक दिन छोड़कर शैम्पू करें या को-वॉश ट्राई करें। कंडीशनर का उपयोग शैम्पू के रूप में करें और बालों को धो लें।(हेयर रिबॉन्डिंग के फायदे और नुकसान)

इन बातों का रखें ध्यान

  • हेयर स्मूदनिंग के बाद बालों के लिए एक ही कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। अलग-अलग हेयर प्रोडक्ट्स आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • आपको अपने बालों में हेयर मास्क जरूर लगाना चाहिए। इससे आपके बाल सॉफ्ट होंगे।

इसे भी पढ़ें: बालों को नैचुरली स्ट्रेट करने के 5 आसान घरेलू उपाय

  • हेयर स्मूदनिंग के बाद आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने बाल खुले ही रखें।
  • बालों में सीरम लगाना न भूलें। सीरम आपके बालों को बाहरी नुकसान से बचाएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।