बालों को स्टाइल करने और उन्हें एक डिफरेंट लुक देने के लिए हम सभी हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। कभी-कभी इनका उपयोग करना ठीक है और वो भी हीट प्रोटेक्टेंट के साथ। लेकिन कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो काफी Frequently इन हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करती हैं या फिर उनका काम ही कुछ ऐसा होता है कि उन्हें हीट स्टाइलिंग हेयर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना ही पड़ता है। ऐसे में बालों का डैमेज होना स्वाभाविक है। इससे ना केवल आपके बाल बेहद सुस्त और बेजान होते हैं, बल्कि इससे बाल झड़ने लगते हैं और पतले हो जाते हैं। ऐसे में वक्त आता है कि आप अपने बालों का कुछ अतिरिक्त ख्याल रखें। खासतौर से आपको कुछ ऐसे स्टेप उठाने होते हैं, जिससे आप उन डैमेज्ड हेयर को रिपेयर कर सकें। ऐसा करना काफी मुश्किल भी नहीं होता, बस आप कुछ बातों का ख्याल रखें। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप हीट के कारण डैमेज्ड हेयर में एक बार फिर से जान फूंक सकती हैं-
अगर लगातार हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने के कारण आपके बाल डैमेज हो गए हैं तो इन्हें रिपेयर करने का एक सबसे बेसिक स्टेप है कि आप इन हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट को थोड़ा ब्रेक दें। कम से कम तब तक जब तक आपके बाल फिर से सामान्य न हो जाएं। यह खोई हुई नमी और इलास्टिसिटी को बहाल करने में मदद करता है, जिससे धीरे-धीरे आपके बालों की हेल्थ बेहतर हो जाती है। अगर आपको अपने बालों को स्टाइल करने की ज़रूरत हैए, तो अपने बालों की सुरक्षा के लिए हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यह डैमेज को कम करने में काफी हद तक मदद करेगा।
हेयर मास्क सूखे और क्षतिग्रस्त बालों वाले किसी के लिए वरदान से कम नहीं है। हेयर मास्क में नरिशिंग, मॉइश्चराइजिंग और रिपेयरिरंग इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो जो क्षति की मरम्मत करने के लिए आपके बाल शाफ्ट में गहराई से प्रवेश करता है और उसके नेचुरल ग्लो को वापिस लाने में मदद करता है। इसलिए डैमेज्ड हेयर को हेल्दी बनाने में हेयर मास्क का एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: रुसी और हेयरफॉल की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो इन नैचुरल चीजों से करें हेयर वॉश
अगर हीट के कारण आपके बाल बुरी तरह जल गए हैं या डैमेज हो गए हैं तो ऐसे में हेयर कट करवाना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। इससे डैमेज हेयर कटकर अलग हो जाते हैं और आपके बालों को दोबारा स्वस्थ होने का मौका मिलता है। इसके अलावा, हेयरकट के कारण आपको एक न्यू और डिफरेंट लुक मिलता है।
डैमेज्ड हेयर के इलाज के लिए एक और बढ़िया उपाय है और वह है अपने आप को सप्ताह में कम से कम एक या दो बार गर्म तेल की मालिश करना। अपने स्कैल्प को नारियल, जैतून या बादाम के तेल से मालिश करने से आपके रोम छिद्रों को पोषण मिलता है, आपकी स्कैल्प को हाइड्रेट होता है और स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Hair Care Tips: महिलाओं में बढ़ रही है हेयर फॉल की समस्या, बचाव के ये 8 टिप्स अपनाएं
अपने स्ट्रैंड्स को पोषण देने के लिए, आपके लिए इस तरह के बालों की देखभाल करने वाले प्रॉडक्ट पर दोबारा विचार करना बेहद महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप मॉइश्चराइजिंग शैम्पू व कंडीशनर को अपने हेयर केयर रूटीन में प्राथमिकता दें। इसके अलावा हमेशा अपने बालों को धोने के बाद उसे कंडीशन करना ना भूलें। साथ ही लास्ट में बालों को ठंडे पानी से रिंस करें। यह पोषक तत्वों और नमी में सील करने में मदद करेगा और आपके बालों को स्मूद और सॉफ्ट बनाएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।