आज के समय में लड़कियां अपने लुक को चेंज करने के लिए अक्सर अपनी हेयरस्टाइलिंग में एक्सपेरिमेंट करती हैं। ऐसे में अपने बालों को स्टाइल करने के लिए वह अक्सर डिफरेंट हीट स्टाइलिंग टूल्स जैसे हेयर स्ट्रेटनर व कर्लर आदि का इस्तेमाल करती हैं। यकीनन इन हीट स्टाइलिंग टूल्स की मदद से आपके बाल उस समय बेहद ब्यूटीफुल व स्टाइलिश नजर आएं, लेकिन लगातार इनके इस्तेमाल से बालों को नुकसान होता है। हीट स्टाइलिंग टूल्स के कारण बालों के डल होने से लेकर उनके टूटने की संभावना बढ़ती है।
लेकिन, यह नुकसान तब और भी ज्यादा बढ़ जाता है, जब आप इन हीट स्टाइलिंग टूल्स के तापमान पर ध्यान नहीं देतीं और उनका टेंपरेचर हाई रखती हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनका टूल्स तेज गर्म होगा तो बाल भी जल्दी व बेहतर तरीके से स्ट्रेट या कर्ल होंगे। जबकि वास्तव में ऐसा होता नहीं है। आपकी यह सोच आपके बालों को जला सकती हैं या फिर उन्हें बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपके हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट जैसे हेयर स्ट्रेटनर व हेयर कर्लर का सही तापमान क्या होना चाहिए-
इसे भी पढ़ें:इन 5 आसान तरीकों से बालों को बिना हीटिंग के सीधा करें
डेंसिटी पर करें फोकस
आपके हीट स्टाइलिंग टूल्स का तापमान मुख्य रूप से आपके हेयर्स की Density पर निर्भर करता है। यही कारण है कि हर लड़की के लिए हीट स्टाइलिंग टूल्स का तापमान अलग-अलग हो सकता है, क्योंकि उनके हेयर्स का टेक्सचर अलग होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपके हेयर्स थिन हैं तो आपको हीट स्टाइलिंग टूल का टेंपरेचर कम रखना चाहिए। वहीं थिक हेयर वाली महिलाओं को टूल का तापमान अधिक रखना पड़ता है। अगर आपके हेयर्स पतले हैं तो आप 70-140 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान की सेटिंग करके बालों को स्टाइल कर सकती हैं। (घर पर हेयर स्ट्रेटनर का इस तरह करें इस्तेमाल) वहीं सामान्य बालों को 180 डिग्री सेल्सियस पर स्टाइल किया जा सकता है, जबकि मोटे या थिक हेयर्स के लिए लगभग 200 डिग्री सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती है। यह रूल हर हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट जैसे हेयर स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन, कर्लिंग रॉड, फ्लैट आइरन और ब्लोआउट ब्रश पर लागू होता है।
टेक्सचर पर दें ध्यान
किसी भी हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट के तापमान को सेट करते हुए आपको बालों के टेक्सचर पर भी ध्यान देना होगा। उदाहरण के तौर पर, अगर आपके हेयर्स नेचुरली स्ट्रेट हैं और आप हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको लो सेटिंग रखनी होगी, क्योंकि बालों का टेक्सचर पहले से ही स्ट्रेट हैं और इसलिए कम तापमान में भी आपके बाल आसानी से स्ट्रेट हो जाएंगे। वहीं अगर आपके हेयर्स का टेक्सचर कर्ली है तो ऐसे में हेयर्स को स्ट्रेट करने के लिए आपको हीट स्टाइलिंग टूल का तापमान अधिक रखना होगा।
इसे भी पढ़ें:हेयर स्ट्रेटनर की मदद से कुछ इस तरह बालों को करें कर्ल
रखें इसका ध्यान
अगर आपको अभी भी यह समझ नहीं आ रहा है कि आपको अपने हीट स्टाइलिंग टूल का तापमान क्या होना चाहिए, तो ऐसे में आप अपने हेयर स्टाइलिंग एक्सपर्ट या फिर एक प्रोफेशनल से पूछ सकती हैं। इसलिए आप अगली बार जब भी सैलून जाएं तो प्रोफेशनल से इस बारे में पूछना ना भूलें।(बालों को नैचुरली स्ट्रेट करने के 5 आसान घरेलू उपाय)
वहीं अगर आपके बालों को कलर करवाया है तो भी आप तापमान कम ही रखें क्योंकि अत्यधिक हीट आपके बालों को डैमेज करने के साथ-साथ कलर को भी फेड करेगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों