शहरीकरण के इस दौर में अगर किसी चीज में प्रगति हुई है तो वह है, महिलाओं के बाल झड़ने में। बढ़ते प्रदूषण और जंक फुड के खाने से बाल झड़ने में बढ़ोतरी हुई है। हर दूसरी महिला को बालों के झड़ने की समस्या होती है। बालों के जड़ने के अलावा सिर में रुसी की समस्या भी खूब होती है। ऐसा बालों के जल्दी गंदा हो जाने के कारण होता है। बालों को रोज धोना मुमकिन भी नहीं है। ऐसे में प्रदूषण बालों में चिपक जाते हैं और रुसी का कारण बनते हैं। रुसी की वजह से बालों के झड़ने की समस्या और अधिक हो जाती है। इस बढ़ती हुई समस्या को दूर करने के लिए महंगे प्रोडक्ट को यूज़ करने के बजाय इन पांच चीजों का इस्तेमाल करें।
रुसी और हेयरफॉल की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो इन नैचुरल चीजों से करें हेयर वॉश
हेयर प्रॉब्लम अगर ज्यादा हो रही है तो महंगे प्रोडक्ट में पड़ने के बजाय घरेलू नुस्खों पर विश्वास करें और आजमाएं। इनसे हेयर फॉल खत्म हो जाएगी और बाल सॉफ्ट बनेंगे।