herzindagi
should we apply vitamin c at night

क्या रात में चेहरे पर लगाना चाहिए विटामिन-सी?

विटामिन-सी फेस सीरम आपके चेहरे की त्वचा पर किस तरह काम करता है और इसे कब लगाना चाहिए, यह जानकारी होना बहुत जरूरी है। क्या रात में विटामिन-सी चेहरे पर लगाना चाहिए, आइए जानें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-14, 20:16 IST

हर स्किन एक्सपर्ट विटामिन-सी की तरफदारी करते हुए नजर आते हैं। ऐसा हो भी क्यों न, विटामिन-सी सीरम कई लाभों से भरपूर है। इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं और इस प्रकार हर प्रकार के स्किन केयर रूटीन के लिए इसकी मांग बहुत ज्यादा होती है। सभी प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित विटामिन-सी सीरम त्वचा को हाइड्रेट करता है। स्किन टोन को ईवन करने के साथ-साथ हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है। यह डार्क सर्कल्स को भी कम करने में मदद करता है।

लेकिन सवाल है कि विटामिन-सी को चेहरे पर कैसे और कब लगाना चाहिए? सेलिब्रिटी कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चित्रा आनंद अपने इंस्टाग्राम पर इसके बारे में काफी कुछ जानकारी साझा कर चुकी हैं। वह अपने पोस्ट में साझा करती हैं, 'सूरज की क्षति से त्वचा को बचाने और रिपेयर करने के लिए दिन में विटामिन-सी का उपयोग किया जाना चाहिए। इसका उपयोग रात में बिल्कुल नहीं करना चाहिए।' चलिए इस आर्टिकल में हम आपको विटामिन-सी के गुणों के साथ इसे लगाने का तरीका भी बताते हैं।

आपकी त्वचा के लिए विटामिन-सी क्या करता है?

how vitamin c serum works

आपकी त्वचा के लिए विटामिन-सी वास्तव में क्या करता है? खैर, इसमें बहुत सारी समस्याओं में मदद करने की क्षमता है। चलिए आपको बताएं इसके कुछ फायदे-

झुर्रियों के लिए फायदेमंद

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को कोलेजन का उत्पादन करने में मदद कर सकता है। इससे त्वचा में एक बाउंस आता है और इससे त्वचा फर्म नजर आती है।

इसे भी पढ़ें: क्या आपका विटामिन-C सीरम कर रहा है काम? जानिए किस तरह की स्किन पर लगाना चाहिए कौन सा प्रोडक्ट

त्वचा को चमकदार बनाने में लाभकारी

विटामिन-सी मेलेनिन के अति-उत्पादन को रोकता है और इसके लगातार उपयोग के साथ, आपकी त्वचा का टोन सुधर सकता है और वह चमकदार होती है।

View this post on Instagram

A post shared by Dr Chytra Dermatologist (Indian Skin & Hair Expert) (@dr.chytra)

आपकी त्वचा की रक्षा करने में मदद करता है

विटामिन-सी एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा की उम्र बढ़ने वाले मुक्त कणों से लड़ने में मदद करता है। इसके हीलिंग इफेक्ट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को रिपेयर और उसकी रक्षा करने में मदद करते हैं (ऐसे रखें त्वचा का ख्याल)।

vitamin c serum benefits

विटामिन-सी का उपयोग कब करना चाहिए?

विटामिन-सी में एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को सूरज की क्षति, प्रदूषण और अन्य मुक्त कणों से बचाते हैं जो पूरे दिन त्वचा पर हमला करते हैं। यही कारण है कि इसे दिन के समय लगाना सबसे ज्यादा अच्छा और बेनिफिशियल होता है। जब इसे सनस्क्रीन के साथ जोड़ा जाता है, तो सीरम विटामिन-सी के सन प्रोटेक्शन फैक्टर को भी बढ़ा सकता है।

विटामिन-सी सीरम का कैसे लगाएं?

सीरम को 1-2 पंप लेकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अपने चेहरे को फेस वॉश से साफ करके अपना स्किन केयर रूटीन शुरू करें, फिर टोनर लगाएं और मॉइश्चराइजर लगाने से पहले विटामिन-सी सीरम की कुछ बूंदों को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे त्वचा में पूरी तरह से अवशोषित होने दें, फिर इसके बाद मॉइश्चराइजर और ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन लगाएं।

इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन के लिए इस तरह तैयार करें विटामिन सी सीरम


विटामिन-सी सीरम के दुष्प्रभाव

vitamin c disadvantages

विटामिन-सी सीरम का उपयोग करने के सबसे आम साइड इफेक्ट्स में त्वचा की जलन शामिल है। इसे लगाने के बाद, आपको चेहरे में खुजली, रेडनेस आदि हो सकती है। हालांकि किसी भी नए उत्पाद को आज़माने से पहले हमेशा पैच टेस्ट विशेष रूप से करना चाहिए।

हमें उम्मीद है आपको विटामिन-सी सीरम के बारे में यह नई जानकारी पसंद आई तो इस लेख को लाइक और शेयर करना न भूलें। ब्यूटी संबंधी ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।