herzindagi
vitamin c serum

ऑयली स्किन के लिए इस तरह तैयार करें विटामिन सी सीरम

<span style="background-color: transparent; font-family: Mangal; white-space: pre-wrap;">स्किन की केयर के लिए सीरम का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसे में आप कुछ इस तरह विटामिन सी सीरम घर पर ही बना सकती हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2023-02-04, 08:00 IST

स्किन टाइप चाहे जो भी हो, उसे पर्याप्त केयर की जरूरत होती है। अक्सर ऑयली स्किन की केयरिंग के दौरान हम सीरम को अप्लाई नहीं करते हैं। जबकि यह बेहद जरूरी है। ऑयली स्किन के लिए यूं तो मार्केट में कई तरह के सीरम मिलते हैं। हालांकि, आप इन्हें घर पर भी बना सकती हैं। इनमें भी विटामिन सी सीरम काफी अच्छा माना जाता है।

oily skin

घर पर बना विटामिन सी सीरम कई तरह के पोषक तत्वों और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। विटामिन सी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स कोलेजन उत्पादन को बूस्ट अप करता है। साथ ही साथ, इससे आपकी स्किन को अन्य भी कई लाभ मिलते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडरए सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप विटामिन सी की मदद से घर पर ही सीरम किस तरह तैयार कर सकती हैं।

विटामिन सी सीरम के फायदे

oily skin serum

ऑयली स्किन पर अगर विटामिन सी सीरम लगाया जाए तो इससे स्किन को कई लाभ मिलते हैं। मसलन

  • विटामिन सी सीरम कोलेजन को बूस्टअप करने में मदद करता है। इसलिए, अगर आप अपनी ऑयली स्किन को लंबे समय तक यंगर बनाए रखना चाहती हैं तो विटामिन सी सीरम को लगाया जा सकता है।
  • ऑयली स्किन को भी मॉइश्चर की जरूरत होती है। हालांकि, ऐसी स्किन को सही तरह से हाइड्रेशन प्रदान करना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है। ऑयली स्किन में सीबम का उत्पादन अधिक होता है जो उसे ऑयली बनाता है। लेकिन विटामिन सी सीरम को स्किन पर लगाया जाता है तो यह आपकी स्किन को सही हाइड्रेशन प्रदान करता है। साथ ही साथ, विटामिन सी सीरम सीबम उत्पादन के संतुलन में बेहद ही मददगार साबित होता है।
  • ऑयली स्किन अधिकतर एक्ने प्रोन होती है और ब्रेकआउट्स की संभावना काफी बढ़ जाती है। लेकिन विटामिन सी सीरम इस कंडीशन को भी बेहतर बनाने में मददगार होता है। विटामिन सी सीरम सीधे आपकी स्किन में अब्जॉर्ब हो जाता है, जिससे स्किन अधिक हेल्दी बनती है।
  • विटामिन सी सीरम आपकी ऑयली स्किन को अधिक ब्राइटन करने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप अपनी स्किन टोन को इंप्रूव करना चाहती हैं तो विटामिन सी सीरम को अप्लाई किया जा सकता है।

विटामिन सी पाउडर और बादाम के तेल से बनाएं सीरम

यह सीरम आपकी ऑयली व डल स्किन को एक बार फिर से ग्लोइंग बनाता है। साथ ही, रिंकल्स व अनइवन स्किन टोन की समस्या को भी दूर करने में मददगार है।

आवश्यक सामग्री

  • विटामिन सी पाउडर - 2 बड़े चम्मच
  • गुलाब जल - 2 बड़े चम्मच
  • मीठे बादाम का तेल - 1 बड़ा चम्मच
  • एलोवेरा जेल - 2 बड़े चम्मच

सीरम बनाने का तरीका

best oily serums

  • विटामिन सी सीरम बनाने के लिए आप एक मिक्सिंग बाउल में गुलाब जल और विटामिन सी पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • अब आप इस मिश्रण में एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इसके बाद आप इस मिश्रण में बादाम का तेल मिक्स करें।
  • सुनिश्चित करें कि सभी सामग्री अच्छी तरह मिक्स हो जाए।
  • अब आप इस सीरम को एक खाली कंटेनर में डालें और नियमित रूप से इसे इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें- क्या आपका विटामिन-C सीरम कर रहा है काम? जानिए किस तरह की स्किन पर लगाना चाहिए कौन सा प्रोडक्ट

विटामिन सी पाउडर और ग्लिसरीन से बनाएं सीरम

विटामिन सी पाउडर के साथ अगर ग्लिसरीन को मिक्स करके एक सीरम बनाया जाए तो यह आपकी स्किन को नरिश्ड करने में मदद करेगा। ग्लिसरीन पूरे दिन चेहरे को हाइड्रेटेड रखने में मदद करती है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन
  • एक चौथाई छोटा चम्मच विटामिन सी पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच डिस्टिल्ड वाटर
  • एक विटामिन ई कैप्सूल

इसे जरूर पढ़ें- Skin Care Tips: बेदाग त्‍वचा पाने के लिए घर में सस्‍ते में बनाएं ये महंगा सीरम

सीरम बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में विटामिन सी पाउडर और डिस्टिल्ड वाटर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप इसमें ग्लिसरीन डालकर मिलाएं।
  • अंत में आप इसमें विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर डालें।
  • आप इसे एक कंटेनर में डालें और नियमित रूप से इस्तेमाल करें।
  • आप मिश्रण को ठंडी और अंधेरी जगह पर स्टोर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।