herzindagi
vitamin c serum beauty main

Skin Care Tips: बेदाग त्‍वचा पाने के लिए घर में सस्‍ते में बनाएं ये महंगा सीरम

अगर आप ऐसी महिलाओं में से एक हैं जो ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट में बहुत ज्‍यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहती हैं तो विटामिन-सी सीरम घर में आसानी और सस्‍ते में बनाएं। 
Editorial
Updated:- 2019-07-12, 10:30 IST

यूं तो मार्केट में चेहरे के लिए कई तरह के प्रोडक्‍ट मिलते है, जिनसे स्किन को बहुत फायदे मिलते है। लेकिन स्किन केयर के लिए फेस सीरम सबसे अच्‍छा प्रोडक्‍ट होता है जिनसे त्‍वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज किया जा सकता है। जी हां सीरम में एक्टिव इनग्रेडिएंट्स होते हैं जो सिर्फ स्किन प्रॉब्लम्स को ही टारगेट करते हैं। एक्‍पर्ट की मानें तो स्किन क्रीम की तुलना में सीरम त्वचा पर गहराई से असर दिखाता है। अगर क्रीम 10 प्रतिशत असर करती है तो सीरम का असर 70 प्रतिशत होता है। इन्‍हीं में से एक विटामिन सी सीरम भी है जो एजिंग को कम करता है, त्‍वचा के दाग-धब्‍बों को दूर करके ग्‍लोइंग त्‍वचा देता है। इस सीरम में मौजूद विटामिन सी स्किन और हेल्‍थ के लिए अच्‍छा होता है यह कोलेजन की ग्रोथ को बढ़ाता है, झुर्रियो को कम करता है और स्किन को सन डैमेज से बचाता है। जी हां विटामिन सी एक पावरफुल एंटीऑक्‍सीडेंट होने के कारण यूएवी और यूएबी किरणों से स्किन की रक्षा करता है।   

इसे जरूर पढ़ें: घर में '5 मिनट' में बनाएं ग्रीन टी फेस मिस्‍ट और डल स्किन को ग्‍लोइंग बनाएं

जी हां विटामिन सी कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने, सूजन को कम करने और यहां तक पिग्मेंटेशन और भूरे रंग के धब्बे को दूर करने के लिए ओवरटाइम का काम करता है। यह कई त्वचा ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट का एक अहम घटक है। लेकिन अगर आप ऐसी महिलाओं में से एक हैं जो ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट में बहुत ज्‍यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहती हैं तो हम आपके लिए एक होममेड विटामिन-सी सीरम लेकर आए है जो आप आसानी से घर में बना सकती हैं। तो देर किस बात की आइए हमारे साथ जानें ये विटामिन-सी सीरम को घर में कैसे बनाते हैं। गुलाब का होममेड सीरम बनाने के लिए पढ़ें। 

vitamin c serum for face inside

विटामिन सी के लिए जरूरी सामग्री

  • ¼ छोटा चम्मच- एल-एस्कॉर्बिक एसिड पाउडर
  • 2 चम्मच- गुलाब जल
  • 1 चम्मच- ग्लिसरीन
  • 1 विटामिन ई कैप्सूल
  • ड्रॉपर के साथ एक छोटी और साफ खाली कांच की बोतल

अगर आप घर में विटामिन सी सीरम बनाना चाहती हैं और इसके लिए आपको अच्‍छी क्‍वालिटी का ascorbic acid powder घर बैठे मंगवाना चाहती हैं तो मार्केट प्राइस 799 रुपये है लेकिन आपको डिस्‍काउंट रेट पर यहां से 299 में मिल जाएगा

 

बनाने का तरीका

  • कांच की बोतल में एल-एस्कॉर्बिक एसिड पाउडर यानि विटामिन सी पाउडर को डालें।
  • फिर इसमें गुलाब जल को मिलाकर बोतल को अच्‍छी तरह से हिलाएं।
  • बोतल को तब तक हिलाएं जब तक पाउडर पूरी तरह से घुल न जाए।
  • फिर इसमें ग्लिसरीन मिलाएं।
  • अब विटामिन ई कैप्सूल को पंचर करके इसके तेल को भी बोतल में निचोड़ें।
  • अच्छी तरह से हिलाएं और बोतल को धूप से दूर ठंडी जगह पर स्टोर करें।

ये लीजिए! आपका अपना विटामिन सी सीरम तैयार है! सुनिश्चित करें कि आप एक हफ्ते के अंदर इस सीरम का इस्‍तेमाल कर लें। अगर आप अच्‍छी क्‍वालिटी का ग्लिसरीन खरीदना चाहती हैं तो इसका मार्केट प्राइस 220 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 160 रुपये में खरीद सकती हैं

vitamin c serum for glowing skin inside

लगाने का तरीका

  • रात को सोने से पहले अपनी स्किन को साफ और टोन करें और सीरम को बहुत थोड़ी सी मात्रा में लेकर अपने चेहरे पर लगा लें।
  • हो सकता है कि आपको पहली बार इसे लगाने पर हल्‍की सी जलन महसूस हो।
  • जब तक आपकी स्किन सीरम को एडजेस्‍ट नहीं कर लेती हैं तब तक सीरम को एक दिन छोड़कर एक दिन लगाएं।
  • लेकिन अगर दो हफ्ते के बाद भी ऐसा ही महसूस होता है तो इसका इस्‍तेमाल बंद कर दें।

इसे जरूर पढ़ें: सॉफ्ट और गुलाबी होंठों के लिए आजमाएं ये 3 होममेड लिप मास्क

सावधानी

विटामिन सी का उपयोग त्वचा को धूप के प्रति सेंसिटिव बनाता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप रोजाना सुबह एक अच्छे सनस्क्रीन का उपयोग करें।

 

परिणाम

रेगुलर इस सीरम को इस्‍तेमाल करने से आपकी स्किन ग्‍लोइंग होती है, चेहरे के दाग-धब्‍बे दूर होते है और स्किन टोन पर सुधार आता है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।