herzindagi
should i apply sunscreen in winter

क्या सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना है जरूरी?

अगर आप सर्दियों में सनस्क्रीन लोशन नहीं लगाती हैं तो अब लगाना शुरू कर दें। सनस्क्रीन सर्दियों में भी आपकी त्वचा की रक्षा करती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-11, 09:00 IST

गर्मियों में सनस्क्रीन लगाने का मतलब समझ भी आता है। धूप की तेज किरणें आपकी त्वचा को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती है, इसलिए गर्मियों में सनस्क्रीन लगाने की सलाह सभी डर्मेटोलॉजिस्ट देते हैं। मगर क्या सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगानी चाहिए? सर्दियों में धूप भी नहीं निकलती तो फिर आपकी त्वचा को कैसे नुकसान पहुंचा सकती है?

हालांकि सर्दियों के दौरान सूरज की किरणें आपकी त्वचा पर उतनी गर्म या मजबूत महसूस नहीं होती है, मगर इसकी पराबैंगनी (यूवी) किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है।

FAAD बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाने की सलाह देती हैं। साथ ही वह बताती हैं, 'पूर्ण लाभ पाने के लिए और सनस्क्रीन के प्रभाव को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए सही मात्रा में सनस्क्रीन लगाना महत्वपूर्ण है।' आइए इस आर्टिकल में जानें कि सनस्क्रीन लगानी की सही मात्रा क्या है?

क्यों जरूरी है सर्दियों में सनस्क्रीन लगाना?

why using sunscreen in winter is important

यूवीए हमेशा मौजूद रहती हैं और यह बादलों के बाद भी गहराई तक आपकी त्वचा में प्रवेश करके उसे डैमेज कर सकती है। यूवीए त्वचा की गहरी परतों को नुकसान पहुंचाता है, जिसके कारण समय से पहले एजिंग होने लगती है। इतना ही नहीं, सर्दियों में सनस्क्रीन न लगाने से आपको स्किन कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। साल के इस समय सूरज की यूवी किरणें हानिकारक होती हैं क्योंकि ओजोन परत सबसे पतली होती है।

इसे भी पढ़ें: सनस्क्रीन खरीदने से पहले कुछ बातों का रखें ध्यान, एक्सपर्ट से जानें

कब और कितनी मात्रा में लगाएं सनसक्रीन?

View this post on Instagram

A post shared by Jaishree Sharad (@drjaishreesharad)

हममें से कुछ सर्दियों में सनस्क्रीन लगा तो लेते हैं, लेकिन उसे पी साइज मात्रा में लेकर अप्लाई करते हैं। पूरा लाभ पाने के लिए और सनस्क्रीन का प्रभाव लंबे समय तक बनाए रखने के लिए सही मात्रा में सनस्क्रीन लगाना महत्वपूर्ण है।

  • सनस्क्रीन लगाने के लिए 2 उंगली सनस्क्रीन रूल को फॉलो करें। इसके अलावा आप चेहरे और गर्दन पर आधा चम्मच सनस्क्रीन का उपयोग करें और एक चम्मच बाहों पर लगाएं।
  • धूप में बाहर जाने से लगभग 15 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं और जब बाहर हों तो हर 2-3 घंटे में दोबारा सनस्क्रीन लगाएं।

शरीर के किन हिस्सों पर लगानी चाहिए सनस्क्रीन

View this post on Instagram

A post shared by Jaishree Sharad (@drjaishreesharad)

आप भी अब तक चेहरे, गर्दन और हाथों में ही सनस्क्रीन लगाती आई होंगी। क्या आपको पता है कि इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्से भी हैं जो टैन हो सकते हैं। जब भी सनस्क्रीन लगाएं तो अपने कानों के पीछे वाले एरिया को न छोड़ें। इसके अलावा गर्दन पर आगे ही नहीं, पीछे और साइड में भी सनस्क्रीन लगानी चाहिए। इसके साथ ही बैक में भी अच्छी तरह से सनस्क्रीन लोशन लगाएं (चेहरे की टैनिंग कम करने के नुस्खे)।

चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं लेकिन अपनी हेयरलाइन और टेंपल्स पर सनस्क्रीन लगाते वक्त कंजूसी न करें।

कौन-सी सनस्क्रीन सर्दियों के लिए है अच्छी?

best sunscreen for winter

आपको सर्दियों में खासतौर से ब्रोड-स्पेकट्रम की सनस्क्रीम लगानी चाहिए जो आपको यूवीए और यूवीबी किरणों से बचाएं। आपकी सनस्क्रीन में एसपीएफ 30 प्रोटेक्शन (सनस्क्रीन और सनब्लॉक में अंतर) जरूर होना चाहिए। यह 97 प्रतिशत यूवी किरणों को ब्लॉक करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: सूर्य की तेज किरणों से त्‍वचा को बचाएगी यह सनस्‍क्रीन

साथ ही, यदि आप एक्टिव रहती हैं और बाहर ज्यादा समय बिताती हैं तो ऐसी सनस्क्रीन का यूज करें जो वाटर और स्वेट रजिस्टेंस हो। यदि आप स्की और ट्रेक्स पर ज्यादा जाती हैं तो एसपीएफ 50 आपके लिए अच्छी होगी।

अब आप भी बाहर निकलने से पहले या घर पर रहकर भी सनस्क्रीन लगाना हरगिज न भूलें। अपने स्किन का ख्याल रखें और यदि आपके मन में कोई और सवाल हो तो हमारे कमेंट बॉक्स में उसे शेयर जरूर करें।

हमें उम्मीद है कि हमारे बताए गए लेख आपको पसंद आते होंगे। इस लेख को फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।