Product Review: सूर्य की तेज किरणों से त्‍वचा को बचाएगी यह सनस्‍क्रीन

अपनी स्किन टाइप के अनुसार बेस्‍ट सनस्‍क्रीन की तलाश कर रही हैं, तो आपको एक बार 'Sun Scoop' की 'Fluid Sunscreen' ट्राई करनी चाहिए। 

skin benefits of multipule purpuse sunscreen pic

मौसम सर्दी का हो या फिर गरमी है। यहां तक की बरसात के मौसम में भी एक चीज जो स्किन के लिए बेहद जरूरी है, वह है सनस्‍क्रीन लगाना। सनस्‍क्रीन त्‍वचा पर सुरक्षा कवच की तरह काम करती है। खासतौर पर सूर्य की तपती किरणों से यह आपकी त्‍वचा को डैमेज होने से बचाती है।

अब तो बाजार में ऐसी भी सनस्‍क्रीन आने लगी हैं, जो न केवल सन प्रोटेक्‍शन देती हैं बल्कि स्किन को बाकी चीजों से भी बचाती हैं। ऐसी ही एक सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल मैं भी करती हूं। यह सनस्‍क्रीन 'Sun Scoop' की 'Fluid Sunscreen' है। अगर आप भी किसी अच्‍छी और मल्‍टी परपस सनस्‍क्रीन की तलाश में हैं, तो आप भी एक बार मेरी वाली सनस्‍क्रीन इस्‍तेमाल करके देख सकती हैं।

चलिए मैं आपको इस सनस्‍क्रीन की खासियत बताती हूं-

sunscreen type

दावे

  • इस सनस्‍क्रीन में एसपीएफ 60 है।
  • यह सनस्‍क्रीन पीए+++ है।
  • यह सनस्‍क्रीन ब्रॉड स्‍पेक्‍ट्रम देती है।
  • इसमें ब्‍लू लाइट प्रोटेक्‍शन भी है।
  • इसमें व्‍हाइट कास्‍ट नहीं है।
  • हर तरह की स्किन टाइप पर इसे लगाया जा सकता है।

पैकिजिंग

यह एक कार्डबोर्ड पैकिंग में आती है। अन्‍य सनस्‍क्रीन से यह थोड़ी सी अलग है क्‍योंकि यह ट्यूब या बॉटल में नहीं आती है बल्कि यह एक शीशी में ड्रॉपर के साथ आती है।

Sunscreen Personal Experience

टेक्‍सचर

कंपनी के दावे के अनुसार वाकई इसमें व्‍हाइट कास्‍ट नहीं है। यह बहुत ही लाइट और लिक्विड बेस्‍ड स्‍नस्‍क्रीन है।

मूल्‍य

इसकी पैकिंग के अनुसार 30 एमएल की सनस्‍क्रीन का मूल्‍य 495 रुपये है।

sunscreen price

क्‍या अच्‍छा है?

  • इस सनस्‍क्रीन में मोनोली ऑयल मिला हुआ है, जिसमें एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं।
  • इस सनस्‍क्रीन में विटामिन-ई भी है, जो त्‍वचा को यूवी किरणों से डैमेज होने से बचाता है।
  • इसमें रोजमैरी ऑयल भी है, जो त्‍वचा को बहुत सारे फायदे पहुंचाता है।
  • यह त्‍वचा को हाइड्रेट करने के साथ ही ड्यूइश फिनिश देता है और बहुत जल्‍दी त्‍वचा में एब्‍जॉर्ब हो जाता है।

क्‍या बुरा है?

इस सनस्‍क्रीन कोई खराबी नहीं है, मगर आपकी त्‍वचा सेंसिटिव है या आपको बहुत जल्‍दी पिंपल्‍स हो जाते हैं, तो आपको एक बार स्किन एक्‍स्‍पर्ट से परामार्श जरूर करना चाहिए।

मेरा एक्‍सपीरियंस

इस सनस्‍क्रीन के साथ मेरा एक्‍सपीरियंस बहुत ही अच्‍छा रहा है। इससे मेरी स्किन में हमेशा ग्‍लो रहता है और टैनिंग की समस्‍या भी नहीं होती हैं। मैं हर 3 घंटे में इस सनस्‍क्रनी की 2 से 3 ड्रॉप्‍स लेकर पूरे फेस पर लगा लेती हूं। मेरी 30 एमएल की बोतल 1 महने चल जाती है। हालांकि, अन्‍य सनस्‍क्रीन के मुकाबले यह सनस्‍क्रीन बहुत ज्‍यादा महंगी है। मगर त्‍वचा पर इसका इफेक्‍ट बहुत ही अच्‍छा है।

रेटिंग

5

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP