बालों को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत सारे ट्रीटमेंट चलन में हैं और इनमें से एक है केराटिन ट्रीटमेंट। इसे सेमी परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट भी कहा जा सकता है। इस ट्रीटमेंट को करने से आपके वेवी हेयर काफी हद तक स्ट्रेट नजर आने लग जाते हैं, साथ ही यह बालों को शाइनी और स्मूथ भी बनाता है।
पार्लर और ब्यूटी सैल्यून में यह ट्रीटमेंट करवाने के लिए आपको अच्छी खासी कीमत भी चुकानी पड़ती है, मगर आप चाहें तो घर पर ही खुद से केराटिन ट्रीटमेंट कर सकती हैं। इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि आपको घर पर ही सारी सामग्री उपलब्ध हो जाएंगी।
आप चावल और अलसी की मदद से घर में हेयर केराटिन ट्रीटमेंट कर सकती हैं। इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की। पूनम जी कहती हैं, 'चावल और अलसी दोनों में ही बालों में शाइनिंग लाने और उन्हें स्ट्रेट करने का गुण होता है। आप इनसे घर पर ही बालों को केराटिन ट्रीटमेंट दे सकती हैं।' पूनम जी इसकी विधि भी बताती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बालों को सीधा करने के घरेलू उपाय
राइस वॉटर केराटिन ट्रीटमेंट विधि
सामग्री
- 1 कप चावल
- 1 कप अलसी
- 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
- 2 बड़े कप पानी

विधि
- सबसे पहले आपको एक बाउल में चावल और अलसी ओवरनाइट भिगो कर रखना है।
- इसके बाद आपको पानी को छान कर अलग कर लेना है और भीगे हुए चावल और अलसी को पीस लेना है।
- चावल और अलसी को पीस कर जो पेस्ट तैयार होगा उसमें आपको ऑलिव ऑयल मिक्स करना है।
- अब इस मिश्रण में चावल और अलसी जिस पानी में भिगो कर रखी थी उस पानी को मिक्स करके उसके गाढ़ेपन को कम करना है।
- अब इस मिश्रण को ब्रश की मदद से बालों की जड़ों और लेंथ पर लगाएं।
- 15 से 30 मिनट तक बालों में इसे सूखने दें, मगर आपको इसे पूरी तरह से सुखाना नहीं है।
- इसके बाद आप बालों को अच्छी तरह से वॉश कर लें।
- ध्यान रखें कि आपको बालों को अच्छी तरह से वॉश करना है। यदि आप ऐसा नहीं करती हैं और पेस्ट बालों में ही रह जाता है, तो उससे बाल चिपक सकते हैं।
- बालों को धोने के बाद उन्हें नेचुरली सूखने दें। आप देखेंगी कि आपके बाल काफी स्ट्रेट नजर आ रहे हैं।

कब करें और कितनी बार करें-
जिस दिन आपको घर से बाहर नहीं जाना हो उस दिन आपको बालों में होममेड केराटिन ट्रीटमेंट करना चाहिए। बेस्ट रिजल्ट्स देखने के लिए आप हफ्ते में एक बार यह ट्रीटमेंट जरूर करना चाहिए। अगर आपके बाल ज्यादा वेवी नहीं हैं तो आप 15 दिन में एक बार इस ट्रीटमेंट को दोहरा सकती हैं।
बालों के लिए चावल के पानी के फायदे
- पूनम जी बालों में चावल का पानी इस्तेमाल करने के फायदे बताती हैं-
- चावल का पानी बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।
- अगर आपको दोमुंहे बालों की समस्या है, तो चावल के पानी या फिर पेस्ट को बालों में लगाने से इस समस्या में राहत मिल सकती हैं।
- चावल का पेस्ट या पानी बालों में लगाने से बालों में शाइन आती है।
- अगर आपका स्कैल्प ऑयली है, तो जाहिर है बाल भी ऑयली होंगे। ऐसे में चावल के पानी से बालों को वॉश करने से एक्स्ट्रा ऑयल निकलना कम हो जाता है।
- चावल के पानी से बालों को वॉश करने से बाल मुलायम और चमकदार हो जाते हैं, साथ ही डैंड्रफ की समस्या भी कम हो जाती है।
बालों के लिए अलसी के फायदे
- सेहत के लिए ही नहीं बालों के लिए भी अलसी के कई फायदे होते हैं-
- अलसी विटामिन-ई से भरपूर होती है। बालों में इसे लगाने से उनकी ग्रोथ पर अच्छा असर नजर आता है।
- अगर आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं, तो आप अलसी का प्रयोग कर सकती हैं। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बाल झड़ने की समस्या कम हो जाती है।
- अगर आपके बाल रूखे सूखे या फिर बेजान हो गए हैं तो अलसी का प्रयोग करके आप उन्हें दोबारा खूबसूरत बना सकती हैं।
यह ब्यूटी हैक आपको पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों