बालों को सीधा करने के घरेलू उपाय

बालों को स्‍ट्रेट लुक देने के लिए आप भी घर पर तैयार इस पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

how  to  straighten  hair  at  home

जब हम खूबसूरत बालों की बात करते हैं तो काले, लंबे और घने बालों के साथ-साथ स्‍ट्रेट बालों की छवि भी हमारे जहन में उतर आती है। वैसे तो कुछ महिलाओं के बाल नेचुरली स्‍ट्रेट होते हैं, वहीं कुछ महिलाओं के बाल वेवी होते हैं, जिनकी थोड़ी सी केयर की जाए तो वह स्‍ट्रेट हो जाते हैं।

हालांकि, बाजार में आपको बहुत सारे हेयर स्‍ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट मिल जाएंगे मगर जो बात कुदरती रूप से बालों को स्‍ट्रेट करने में है वह केमिकल ट्रीटमेंट में कहां है। इस विषय पर हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुग से हुई। उन्होंने हमें बालों को स्‍ट्रेट करने का एक होममेड तरीका भी बताया है, जो हम आप से शेयर करते हैं।

hair straightening  desi  nuskhe

सामग्री

  • 1/2 कटोरी मेथी दाने
  • 1 कटोरी गुड़हल के फूल की पंखुड़ियां
  • 1 कटोरी गुलाब के फूल की पंखुड़ियां
  • 1/2 कटोरी नीम के पत्ते
  • 1/2 कटोरी करी के पत्ते
  • 1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच शिकाकाई पाउडर

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को डाल लें।
  • आपको बाजार में गुड़हल और गुलाब के फूल की सूखी हुई पंखुड़ियां मिल जाएंगी, मगर आप घर पर भी इन पंखुड़ियों को पंखे की हवा में आसानी से सुखा सकती हैं।
  • इसके बाद आप इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से पीस कर बारीक पाउडर बना लें।
  • इस पाउडर को एक जार में भर लें। अब आपको जब भी बालों में इसका इस्तेमाल करना हो तो दूध में इस पाउडर को मिक्‍स करें और लेप तैयार करें।
  • अब इस लेप को बालों की रूट्स से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं। 30 मिनट बाद आप बालों को साधारण पानी से वॉश कर लें।
  • बालों को नेचुरली सूख जाने दें, फिर बालों में कॉम्‍ब करें। आप पाएंगी की बाल सिल्‍की और शाइनी होने के साथ ही सीधे भी नजर आने लग गए हैं।
hair  straightening  natural  remedies

हेयर स्ट्रेटनिंग पैक लगाने का सही तरीका जानें-

  • सबसे पहले बालों को शैंपू से वॉश करें और अच्छी तरह से उन्हें सुखा लें। कभी भी तेल लगे हुए या फिर गंदे बालों में आपको ये हेयर पैक नहीं लगाना चाहिए।
  • अब जब आपके बाल अच्छी तरह से सूख जाए तो बालों की जड़ों में ब्रश की मदद से इस हेयर पैक को लगाना शुरू करें और बालों की लेंथ तक इसे लगाएं।
  • हेयर पैक को लगाने के बाद आपको बालों को मोड़ना नहीं है बल्कि आपको बालों को ओपन ही रखना है। यदि आप बालों को मोड़ लेती हैं तो वह वॉश करने के बाद स्‍ट्रेट नजर नहीं आएंगे।
  • इसके बाद आप बालों को साधारण पानी से वॉश कर लें। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको बालों की रूट्स को अच्छी तरह से साफ करना है।
  • अब आप बालों में ब्‍लो ड्रायर की जगह उन्हें नेचुरली सूखने दें। जब बाल 90 प्रतिशत सूख जाएं तब उन्हें कॉम्‍ब करें। आपको बालों में थोड़ा बहुत स्‍ट्रेट लुक नजर आएगा।

किस तरह के हेयर टेक्सचर वालों के लिए है ये नुस्‍खा

पूनम जी कहती हैं, 'अगर आपके बाल बहुत अधिक कर्ली हैं, तो इस हेयर पैक (होममेड हेयर पैक) से आपके बाल केवल सिल्‍की और शाइनी ही हो पाएंगे, मगर यदि आपके बाल वेवी हैं तो आपको इस हेयर पैक से वाकई फायदा मिलेगा और लगातार इसका इस्तेमाल करते रहने से आपके बाल कुछ वक्त में काफी स्‍ट्रेट हो जाएंगे। साथ ही आपके बालों में यदि ड्राईनेस है तो वह भी दूर हो जाएगी।'

इस हेयर पैक के फायदे

  • इस हेयर पैक को बालों में लगाने पर न केवल आपके बाल स्ट्रेट होंगे बल्कि बालों को और भी कई फायदे पहुंचेंगे।
  • इस हेयर पैक में मौजूद मेथी बालों को मजबूत बनाएगी और यदि आपके बाल पतले हैं, तो उनमें मोटापन लाएगी।
  • ये हेयर पैक आपके बालों को वक्त से पहले सफेद होने से भी रोकेगा,क्योंकि इसमें आंवला और शिकाकाई मिक्‍स है।
  • आपके बाल यदि बहुत अधिक ड्राई रहते हैं, तो जाहिर है रूखे होने की वजह से वह स्‍ट्रेट नजर नहीं आते होंगे। ऐसे में गुड़हल का फूल और दूध आपके बालों को मॉइश्चर प्रदान करते हैं और बालों के रूखेपन को दूर करते हैं।

नोट- आपको बता दें कि इस हेयर पैक का इस्तेमाल करने से आपके बाल इंस्‍टेंट स्‍ट्रेट नहीं होंगे। यदि आप लगातार इस हेयर पैक का इस्तेमाल करती रहेंगी तो आपको जल्द ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स नजर आएंगे।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP