बालों में प्याज का रस इस्तेमाल करने के ये फायदे क्या जानते हैं आप

झड़ते हुए बालों की समस्या को कम करने और बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने के लिए अपनाएं ये आसान नुस्‍खा।

onion juice  benefits  for  hair

अपने बालों से हर महिला को प्‍यार होता है। मगर इस भागती दौड़ती जिंदगी में बालों की उचित देखभाल करना बहुत ही मुश्किल काम है। खासतौर पर जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं, उनके लिए यह और भी मुश्किल होता है। ऐसे में बालों की देखभाल के लिए बाजार में आपको बहुत सारे अच्छे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे। मगर किसी भी प्रोडक्ट के प्रयोग से आपको स्‍थाई रिजल्‍ट्स नहीं मिलते हैं।

अगर आप चाहती हैं कि आपके पैसे भी कम लगे और आपको अच्छे रिजल्‍ट्स भी देखने को मिलें, तो इसके लिए आपको बालों में प्याज का इस्तेमाल करना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि बालों में प्याज के रस का इस्तेमाल आप हेयर स्प्रे के रूप में कैसे कर सकती हैं।

hair  growth  treatment hindi tips

सामग्री

  • 1 कप प्याज का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

विधि

  • सबसे पहले प्याज को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकाल लें। आप चाहें तो प्याज को मिक्सर ग्राइंडर में पीस कर कर भी उसका रस निकाल सकते हैं।
  • फिर इस रस में आपको नींबू का रस मिक्स करना है।
  • इसके बाद एक विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके उसके ऑयल को मिश्रण में डाल दें।
  • अब आप इसे एक स्‍प्रे बॉटल में डाल लें और इस्तेमाल करें।

कैसे करें अनियन हेयर स्प्रे का इस्तेमाल

  • बेस्‍ट होगा कि आप इस होममेड हेयर स्प्रे का इस्तेमाल रात में सोने से पहले करें।
  • आपके बाल सूखे हुए होने चाहिए और बालों में तेल नहीं लगा होना चाहिए।
  • जब आप इस हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर लें, उसके बाद स्‍कैल्‍प की मसाज करें।
  • बालों की मसाज करने के बाद आप इस हेयर स्प्रे को बालों में रात भर के लिए लगा हुआ छोड़ सकती हैं।
  • सुबह उठने के बाद आप बालों में हल्‍के हाथों से मसाज कर लें और फिर बालों को वॉश कर लें।
hair  care  tips in hindi new

हेयर स्प्रे को लगाने के बाद ध्‍यान में रखें ये बातें

  • अगर आपने बालों में हेयर स्प्रे लगाया हुआ है, तो उसे बाद बालों में तेल न लगाएं।
  • बालों में हेयर स्प्रे लगाने के बाद धूप में न जाएं।
  • हेयर स्प्रे लगे हुए बालों में हेयर कलर न करें।
  • आप हिना से बालों को कंडीशनर करती हैं तो हेयर स्प्रे लगाने से पहले ही कर लें।
  • आप रोज भी इस हेयर स्प्रे को बालों में लगा सकती हैं।

प्याज के रस से बने 'हेयर स्प्रे' के फायदे

  • प्याज का हेयर स्प्रे केवल बालों को शाइनी नहीं बनाता है बल्कि बालों को मजबूत भी बनाता है और बाल झड़ने की समस्या को कम करता है।
  • स्कैल्प की सेहत के लिए भी प्याज का हेयर स्प्रे अच्छा होता है। अगर आपके स्कैल्प पर कोई संक्रमण हो रहा है तो इसे लगाने से बचें, जब संक्रमण ठीक हो जाए तब आप इसे लगा सकती हैं।
  • प्याज सल्फर का अच्छा सोर्स होता है और सल्फर ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर बनने का काम करता है। इससे बालों की ग्रोथ पर अच्छा असर पड़ता है।
  • बालों में यदि वॉल्यूम कम है, तो भी आप प्याज का हेयर स्प्रे लगाएं। अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

नोट- यह जरूरी नहीं है कि इस हेयर स्प्रे को लगाने से आपको इंस्‍टेंट फर्क नजर आने लगेगा। यह एक कुदरती उपाय है और इसके प्रयोग से आपको धीरे से ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP