रूसी या डैंड्रफ एक बेहद ही कॉमन हेयर प्रॉब्लम है और इसलिए लोग इसे अधिक तवज्जो नहीं देते हैं। लेकिन जिन लोगों को यह समस्या होती है, उन्हें काफी परेशानी होती है। डैंड्रफ के कारण ना केवल सिर में बहुत अधिक खुजली होती है और व्यक्ति को असहजता व शर्मिंदगी महसूस होती है, बल्कि डैंड्रफ कभी-कभी हेयर फॉल को भी बढ़ावा देता है।
लगातार सिर में खुजली करने से बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं और वह टूटने लगते हैं। इतना ही नहीं, जिन लोगों का डैंड्रफ इतना बढ़ जाता है कि वह उनके कपड़ों के साथ-साथ फेस और स्किन पर भी नजर आए तो यह उनकी स्किन के लिए भी परेशानी का सबब भी बन सकता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप डैंड्रफ के इलाज के लिए कुछ कारगर उपाय अपनाएं। अगर डैंड्रफ के घरेलू इलाज की बात की जाए तो उसमें मेथीदाना यकीनन आपको लाभ पहुंचा सकता है। तो चलिए आज हम बालों में डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए मेथीदाने को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
डैंड्रफ दूर करने के लिए मेथी दाना और नींबू का करें इस्तेमाल
नींबू में जैसे विटामिन सी, साइट्रिक एसिड, फ्लेवोनोइड, विटामिन, पोटेशियम, आयरन और कॉपर आदि तत्व पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ को दूर करने में बेहद ही मददगार साबित होते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
इस्तेमाल करने का तरीका-
- एक कटोरी पानी में मेथी के दानों को रात भर भिगो दें।
- सुबह बीज को पीसकर एक महीन पेस्ट बना लें।
- पेस्ट में नींबू का रस डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
- इसे लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें।
- फिर किसी माइल्ड शैम्पू से अपने बालों को धो लें।
- नोट- आप सप्ताह में 1 से 2 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।
- नींबू का रस व मेथीदाना की मात्रा आप अपनी बालों की लेंथ के अनुसार घटा-बढ़ा सकते हैं।
डैंड्रफ दूर करने के लिए मेथी दाना और एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
एलोवेरा जेल ना केवल आपकी स्कैल्प को ठंडक प्रदान करता है, बल्कि इसमें अमीनो एसिड और एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं, जो रूसी को कम करने में मदद करते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच मेथी दाना
- 2 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
इस्तेमाल करने का तरीका-
- एक कटोरी पानी में मेथी के दानों को रात भर भिगो दें।
- सुबह बीज को पीसकर एक महीन पेस्ट बना लें।
- अब इसमें फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं।
- फिर पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
- इसे लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें।
- फिर किसी माइल्ड शैम्पू से अपने बालों को धो लें।
- इसे सप्ताह में 1-2 बार स्कैल्प पर लगाया जा सकता है।
डैंड्रफ दूर करने के लिए मेथी दाना और अंडे का करें इस्तेमाल
अंडा बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह ना केवल बालों को अधिक मजबूत बनाता है, बल्कि स्कैल्प के सूखेपन का इलाज करके डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच मेथी दाना
- 1 अंडे की जर्दी
इस्तेमाल करने का तरीका
- एक कटोरी पानी में मेथी के दानों को रात भर भिगो दें।
- सुबह बीज को पीसकर एक महीन पेस्ट बना लें।
- पेस्ट में अंडे की जर्दी डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- फिर इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
- इसे करीब 30-45 मिनट तक लगा रहने दें।
- फिर किसी माइल्ड शैम्पू से अपने बालों को धो लें।
- आप इसे सप्ताह में 1 बार लगा सकती हैं।
डैंड्रफ दूर करने के लिए मेथी दाना और आंवला का करें इस्तेमाल
नींबू की तरह ही आंवला भी विटामिन सी रिच होता है। इसके अलावा, इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प के रूखेपन की समस्या से लड़ने में मदद करते है। जिससे रूसी की समस्या भी दूर होती है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच पिसी हुई मेथी दाना
- 2 बड़े चम्मच आंवला पाउडर
- 4 बड़े चम्मच नींबू का रस
इस्तेमाल करने का तरीका-
- मेथी दाना पाउडर के साथ आंवला पाउडर व नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब इसे अपने बालों में लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- ठंडे पानी और माइल्ड शैम्पू से धो लें।
- सप्ताह में एक बार इस मिश्रण को बालों में लगाएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik , amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों