बाल हर महिला के लिए प्रिय गहना है। बाल महिलाओं की केवल खूबसूरती को ही नहीं बढ़ाते हैं बल्कि उनके कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाते हैं। मगर आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों का उचित ध्यान रख पाना हर किसी के लिए एक चुनौती बन चुका है। लिहाजा, लोगों को बालों से जुड़ी ढेरों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर महिलाएं घर और बाहर की जिम्मेदारियों को पूरा करने में इस कदर व्यस्त हो जाती हैं कि उनके पास खुद की केयर करने के लिए वक्त ही नहीं होता है। ऐसे में उचित देखभाल के अभाव में उनके बाल भी खराब होने लग जाते हैं।
आमतौर पर, महिलाओं को बालों के झड़ने की समस्या होती है। मगर इसकी शुरुआत बालों के पतले होने से होती है। वैसे तो बालों के पतले होने के कई कारण हो सकते हैं, मगर इस समस्या को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। आप बालों में खास तरह के तेल लगा कर उन्हें कुछ हद तक मोटा कर सकती हैं।
इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ बताती हैं, 'जिनके बाल जन्म से ही पतले हैं, उन्हें मोटा नहीं किया जा सकता है। मगर खानपान और बालों की उचित देखभाल कर उन्हें झड़ने से बचाया जा सकता है। वहीं जिनके बालों की थिकनेस किसी वजह से कम हो गई है, वह लोग घरेलू नुस्खों को अपना कर इस समस्या में राहत पा सकते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें: बालों में प्याज का रस इस्तेमाल करने के ये फायदे क्या जानते हैं आप
सामग्री
विधि
फायदा- अरंडी का तेल बालों को मोटा और घना बनाता है। यह बहुत ही गाढ़ा तेल होता है, इसलिए आपको इसे हमेशा किसी अन्य तेल के साथ मिक्स करके लगाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: बालों को लंबा करने का आसान उपाय जानें
सामग्री
विधि
फायदे- यह तेल बालों को मोटा करने के साथ-साथ बालों में डैंड्रफ की समस्या को भी कम करेगा।
सामग्री
विधि
फायदा- यह तेल आपके बालों को मोटा बनाएगा, साथ ही सरसों के तेल में मेलेनिन को बूस्ट करने की क्षमता होती है, इससे आपके बाल काले बने रहेंगे।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।