Expert Tips: ड्राई बालों के लिए ऐसा होना चाहिए 'मॉर्निंग हेयर केयर रूटीन'

ड्राई बालों की देखभाल के लिए आप ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए इस मॉर्निंग हेयर केयर रूटीन को अपना सकती हैं। 

easy  morning  hair  routine

मौसम के बदलने के साथ ही त्वचा और बालों पर भी असर पड़ना शुरू हो जाता है। खासतौर पर जब सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो रही होती है, तो हवाओं में भी हल्की ठंडक आ जाती है जो त्वचा और बालों में रूखापन लाती है। ऐसे में दोनों की उचित देखभाल करना अनिवार्य हो जाता है। आमतौर पर देखा गया है कि महिलाएं बालों से अधिक त्वचा की देखभाल पर ध्यान देती हैं, मगर रूखे बालों की देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है।

यदि आप बालों के रूखेपन को दूर करने के उपाय नहीं करती हैं, तो बहुत जल्द ही आपको इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिल जाएंगे। इस बारे में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ कहती हैं, 'रूखे बाल दिखने में तो खराब लगते ही हैं, साथ ही ऐसे बाल दो मुंहे भी बहुत जल्दी हो जाते हैं और झड़ने भी लगते हैं। कुछ महिलाओं के बाल रूखेपन के कारण बहुत अधिक उलझते हैं, ऐसे में बालों को कॉम्‍ब करने पर वह खिंचते हैं और कमजोर हो जाते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि बालों के साथ-साथ स्कैल्प भी बहुत अधिक ड्राई होता है, जिससे बालों की ऑयलिंग करने पर भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे बालों को नियमित रूप से उचित देखभाल की जरूरत होती है, इसलिए मॉर्निंग हेयर केयर रूटीन में कुछ कुदरती चीजों को शामिल करके आप इस समस्या को कुछ हद तक कम कर सकती हैं।'

expert  tips  on  morning  hair  care  routine  for  dry  hair

दूध एवं विटामिन-ई कैप्सूल

फायदा- जहां दूध में बालों को मॉइश्चराइज करने के गुण होते हैं, वहीं विटामिन-ई ऑयल में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं। इन दोनों के मिश्रण का इस्तेमाल करने से बालों में थोड़ी बहुत चमक भी आती है और बाल मुलायम भी हो जाते हैं।(बालों को रेशमी मुलायम बनाने के उपाय)

सामग्री

  • 1 कटोरी कच्चा दूध
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

विधि

  • एक कटोरी ठंडा कच्चा दूध लें और उसमें विटामिन-ई कैप्सूल डालें।
  • अब इस मिश्रण को मिक्‍स करें और कॉटन बॉल की मदद से स्कैल्प पर लगाएं।
  • अगर आप चाहें तो बालों की लेंथ पर भी इस मिश्रण को लगा सकती हैं और अपने हिसाब से सामग्री को बढ़ा सकती हैं।
  • 30 मिनट बाद आप साधारण पानी से बालों को वॉश कर लें।
morning  routine  for  natural  hair

एलोवेरा जेल एवं एप्‍पल साइडर विनेगर

फायदा- एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक एलोवेरा में मॉइश्‍चराइलिजंग गुण होते हैं। वहीं एप्‍पल साइडर विनेगर से स्कैल्प में जमी गंदगी को साफ किया जा सकता है।

सामग्री

  • 1 कटोरी एलोवेरा जेल
  • 3 बड़े चम्मच एप्‍पल साइडर विनेगर

विधि

  • एलोवेरा जेल और एप्‍पल साइडर विनेगर को मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर और बालों की लेंथ पर लगाएं।
  • 15 से 20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें।
  • इसके बाद आपको बालों को साधारण पानी से वॉश करना है।
  • ऐसा नियमित करेंगी तो बालों का रूखापन भी कम हो जाएगा और स्कैल्प भी साफ रहेगा।
dry  hair  treatment  at  home

शहद और नींबू

फायदा- नींबू का रस कभी भी स्कैल्प पर डायरेक्ट नहीं लगाएं। हालांकि, नींबू का रस डैंड्रफ की समस्या को कुछ हद तक कम कर सकता है। आप शहद के साथ नींबू का रस मिक्स करके बालों में लगाएंगी तो फायदा अधिक होगा, क्योंकि शहद एक बहुत अच्छा नेचुरल मॉइश्चराइजर है।

सामग्री

  • 3 बड़े चम्मच शहद
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • गुलाब जल जरूरत के अनुसार

विधि

  • शहद, नींबू का रस और गुलाब जल को अच्‍छे से मिक्‍स करें और इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं।
  • आप बालों की लेंथ पर भी इस मिश्रण को लगा सकती हैं।
  • 30 मिनट बाद बालों को साधारण पानी से वॉश कर लें।

नोट- यदि आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं और स्कैल्प की स्किन सेंसिटिव है, तो कोई भी घरेलू नुस्खा अपनाने से पहले आपको किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श जरूर लेना चाहिए। ऊपर बताए गए तीनों घरेलू नुस्खों को आप अपने मॉर्निंग हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं, मगर हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि आपको इन उपायों से तुरंत ही राहत मिल जाएगी। इसलिए इन सभी का प्रयोग पूरी सावधानी के साथ करें।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP