Skin Care Tips: खूबसूरत चेहरा हर लड़की को पसंद होता है। लेकिन जब इसपर डार्क स्पॉट होने लगे तो चेहरा बहुत डल और बेजान दिखने लगता है। इसके लिए कई सारी महिलाएं ऐसी होती हैं जो अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। वहीं कई सारी ऐसी होती हैं जो महंगे ट्रीटमेंट लेती हैं। लेकिन इससे आपके डार्क स्पॉट कम नहीं होंगे।
इसके लिए जरूरत है आपको एक्सपर्ट के बताए गए तरीकों को ट्राई करने की। डॉ. आंचल जो की एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं उन्होंने अपनी इस वीडियो में बताया कि आप किस तरीके से डार्क स्पॉट को कम कर सकती हैं। आप भी इनकी ब्यूटी से जुड़ी वीडियो देखने के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकती हैं।
स्किन को करें मॉइश्चराइज (Natural Remedies For Reduce Dark Spot)
अगर आपको डार्क स्पॉट से छुटकारा पाना है तो इसके लिए आप मॉइश्चराइजर लगाएं। अगर आप इसका इस्तेमाल अपनी स्किन पर रोजाना करेंगी तो आपको डार्क स्पॉट की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए आप चाहे तो घर पर रखी चीजों से भी स्किन को मॉइस्चराइज कर सकती हैं इसके लिए मलाई या फिर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल (Benefits Using Sunscreen)
View this post on Instagram
स्किन पर होने वाले डार्क स्पॉट को कम करना है तो इसके लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी हम (चेहरे के दाग धब्बों के लिए इस्तेमाल करें मुल्तानी मिट्टी) धूप में निकलते हैं तो स्किन के डार्क स्पॉट ज्यादा नजर आते हैं। ऐसे में धूप की वजह से ये परेशानी ज्यादा न हो इसके लिए आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल धूप में निकलने से पहले जरूर करना चाहिए। इससे स्किन पर होने वाले डार्क स्पॉट को हील होने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करेंगी एक्सपर्ट की ये टिप्स
सीरम का करें स्किन पर इस्तेमाल (Which Serum Is Best For Skin)
सीरम का इस्तेमाल अगर आप नहीं करती हैं तो डार्क स्पॉट की समस्या को दूर करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट की समस्या कम होती है। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए। आप इसे घर पर रखी चीजों से बनाकर लगा सकती हैं।
स्किन पर न करें इन चीजों का इस्तेमाल (What Should Avoid Use Skin)
- अगर आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट की समस्या हो रही है तो ऐसे में आपको स्क्रब का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके इस्तेमाल से आपके डार्क स्पॉट की समस्या ज्यादा बढ़ सकती है। इसलिए कोशिश करें कि किसी भी तरह का स्क्रब का इस्तेमाल न करें।
- नींबू, बेसन, बेकिंग सोडा और ऑरेंज पील का इस्तेमाल न करें। इसके इस्तेमाल करने से स्किन पर रेडनेस हो सकती है और एलर्जी भी बढ़ सकती है। इसलिए इनके इस्तेमाल से बचे।
इन सारे तरीकों को हमारे साथ शेयर किए डॉ. आंचल ने आप भी इन तरीकों को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर होने वाले डार्क स्पॉट कम हो सकते हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों