चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे खूबसूरती को प्रभावित करते हैं, इसलिए महिलाएं चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती रहती हैं, मगर दाग-धब्बों को त्वचा पर से इंस्टेंट गायब नहीं किया जा सकता है। बाजार में मिलने वाले महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट भी यह चमत्कार नहीं दिखा सकते हैं। मगर सही ट्रीटमेंट से दाग-धब्बों की डार्कनेस को कम जरूर किया जा सकता है।
आप चेहरे के दाग-धब्बों से निजात पाने के लिए कुछ कुदरती चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस विषय में हमारी बातचीत ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से हुई है। रेनू जी कहती हैं, 'रसोई में बहुत सारी ऐसी सामग्रियां उपलब्ध होती हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का कर देती हैं।'
रेनू जी ने कुछ होम रेमेडीज भी हम से शेयर की हैं, जो आप भी आजमा कर देख सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: दिवाली पूजन पर चेहरे पर आएगा इंस्टेंट ग्लो, अपनाएं ये टिप्स
एलोवेरा जेल, हल्दी और नींबू का रस
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 5-7 बूंदे नींबू का रस
- चुटकी भर हल्दी
विधि
- घर पर अगर एलोवेरा जेल का पौधा लगा है, तो ताजे जेल का इस्तेमाल अच्छा रहेगा।
- आप एलोवेरा जेल निकालने से पहले पत्नी को बीच से दो हिस्से में करके कुछ देर के लिए किसी ग्लास में रख दें, इससे एक पीले रंग का लिक्विड निकलेगा जो त्वचा के लिए हानिकारक होता है।
- जब एलोवेरा जेल से पीले रंग का लिक्विड निकल जाए, तो आप उसे आसानी से त्वचा पर लगा सकती हैं।
- अब जेल में नींबू का रस और हल्दी मिक्स करें।
- इस मिश्रण को चेहरे पर जहां डार्क स्पॉट्स है वहां लगाएं और हल्की मसाज करें।
- उसके बाद आप चेहरे को 10 मिनट बाद वॉश कर सकती हैं।
- इस घरेलू नुस्खे को हफ्ते में 2 दिन जरूर आजमा कर देखें।
फायदा- एलोवेरा जेल में एक ऐसा तत्व होता है, जो त्वचा में बनने वाले मेलेनिन के प्रोडक्शन को रोकता है। मेलेनिन का बनना ही चेहरे पर काले दाग-धब्बों का बड़ा कारण होता है।
इसे जरूर पढ़ें: बिल्कुल काम नहीं करते ये वायरल DIY स्किन केयर हैक्स, ना करें अपना समय बर्बाद
शहद, कॉफी और आलू का रस
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1/2 छोटा चम्मच कॉफी
- 1 छोटा चम्मच आलू का रस
विधि
- शहद, कॉफी और आलू के रस को मिक्स कर लें।
- इस मिश्रण को चेहरे पर जहां काले धब्बे हों वहां लगा लें।
- यह होम रेमेडी ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
- आप इस नुस्खे का प्रयोग रोज कर सकती हैं।
फायदा- आपको बता दें कि शहद एक बहुत अच्छा प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होने के साथ ही त्वचा को और भी कई लाभ पहुंचाता है। शहद में पॉलीफेनोल्स मौजूद होते हैं, जो चेहरे पर दाग-धब्बे बढ़ाने वाले एंजाइम को बढ़ने से रोकते हैं।
विटामिन-ई, बेसन और दूध
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच बेसन
- 1 छोटा चम्मच दूध
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
- एक बाउल में बेसन, दूध और विटामिन-ई कैप्सूल पंचर करके मिक्स करें।
- इस मिश्रण को चेहरे के दाग पर लगाएं और आहिस्ता-आहिस्ता मसाज करें।
- 10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर पानी से चेहरा साफ कर लें।
- आप इस नुस्खें को नियमित रूप से रोज दिन में एक बार जरूर आजमाएं। बेहतर रिजल्ट्स के लिए आप इस मिश्रण में केसर के 2 धागे भी डाल सकती हैं।
फायदा- विटामिन-ई ऑयल त्वचा पर मेलेनिन के प्रभाव को कम करता है। वहीं बेसन से त्वचा को एक्सफोलिएट होती है और डेड स्किन रिमूव हो जाती है।
नोट- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है और चेहरे पर मुंहासों की समस्या रहती है, तो आपको पहले स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करना चाहिए और फिर किसी भी घरेलू नुस्खे का प्रयोग करें।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों