सर्दी हो या गर्मी सुबह-सुबह जल्दी उठना शायद ही आपको अच्छा लगता हो। ऐसे में आपको ऑफिस जाना हो या फिर घर का काम निपटाना हो। इन सभी को सुबह-सुबह जल्दी उठकर करना आपके लिये काफी मुश्किलों भरा होता है। ऐसा हर महिला के साथ नहीं होता है, बल्कि कई ऐसी महिलाएं होतीं हैं जिनका दैनिक शेड्यूल बिलकुल भी एक जैसा नहीं होता है। कई लोग बचे हुए काम निपटाते हैं तो कई अपने रोजमर्रा के कामों में ही उलझ जाते हैं। ऐसे में अगर आपको अपनी ब्यूटी के लिए ही समय नहीं मिलता तो ये सही तो नहीं है न। तो चलिए हम बताते हैं आपको कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप अपने मॉर्निंग मेकअप रूटीन को बिलकुल अच्छा बना सकती हैं।
ये स्किन केयर और मेकअप टिप्स झटपट काम निपटाने में मदद करेंगे और साथ ही साथ ये मेकअप टिप्स आपकी स्किन का भी ध्यान रखेंगे।
किसी function में जाने से एक रात पहले बालों को कीजिये styled
अगर अगले दिन आपको किसी function में जाना है और आप सुबह का इंतजार कर रहीं हैं, कि आप अगले दिन अपने बालों को style करेंगी। आपका ये सोचना बिलकुल गलत है। आपको एक रात पहले ही अपने बालों को स्टाइल कर लेना चाहिये।
जिससे अगली सुबह आपको किसी भी तरह की समस्या ना हो और आपका hairstyle भी maintained रहे। इसके साथ ही आप अपने बालों को रात में ही कंडिश्निंग कर सकतीं हैं, ताकि आपको सुबह जल्दबाजी में अपना time waste ना करना पड़े।
इसे जरूर पढ़ें- काले और shiny बालों के ख्वाब को अब कीजिये इन घरेलू उपायों से पूरा
हमेशा छोटे makeup products को अपने साथ रखिये
अक्सर आप जल्द बाजी में makeup करना भूल जातीं हैं। जिसकी वजह से आपका look सही नहीं दिखता। ऐसे में आप अपने साथ एक छोटा hand bag रखिये। इस bag में आप छोटे-छोटे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को carry कर सकतीं हैं। जिससे आप cab में या फिर ऑफिस के washroom में अपने look को ready कर सकें। इसमें आप लिपस्टिक से लेकर eyeliner रख सकतीं हैं। ये आपके bag में आसानी से आ जाते हैं।
Dry shampoo हमेशा साथ रखें
सुबह-सुबह अक्सर आप जल्द बाजी में अपने बालों को शैम्पू नहीं कर पातीं हैं। जिसकी वजह से आपके बाल silky और shiny नहीं दिखते। ऐसे में आप अपने साथ एक dry shampoo रख सकतीं हैं। इसे आप आसानी से कहीं भी अपने बालों पर spray कर सकतीं है। कई बार आपका scalp oil ज्यादा produce करने लगता है। जिसकी वजह से आपके बाल चिप-चिपे हो जाते हैं। ऐसे में एक dry shampoo का idea आपके लिये अच्छा रहेगा।
Overnight makeup प्लान हमेशा बनाकर रखें
आपको हमेशा से ही अपना overnight makeup प्लान बनाकर रखना चाहिये। जिससे आप अचानक से आये किसी party के invitation के लिये तैयार रहें। इसके साथ ही आपको कुछ good habits को भी फॉलो करनी चाहिये।
अगर आप चाहतीं हैं कि आपका face glowing दिखे तो आपको रात में सोने से पहले अपने face को जरूर wash करें। अगर आपको किसी night wedding function में जाना है तो आपको ज्यादा salty चीजें नहीं खानी चाहिये। जिससे दिनभर की थकान से आपका face puffy हो जाता है। Sodium आपकी body में जाकर आपकी skin में पानी को इक्कट्ठा करता है जिससे आपकी थकी हुई skin पर और ज्यादा puffiness आ जाती है।
इसे जरूर पढ़ें- छोटे पर्दे की संस्कारी बहु वाले looks को पीछे छोड़, sexy diva के रूप में सामने आईं शिल्पा शिंदे
Style inspiration को रखिये हमेशा ready
अगर आपको अगली सुबह किसी wedding function में जाना है और आपने ये तय नहीं किया है कि आप कैसा makeup carry करेंगीं? और आपका क्या पहनना है? तो आप परेशानी में फंस सकतीं हैं। ऐसी situation के लिये आपको अपने आपको हमेशा ready रखना चाहिये। आपको हमेशा अपने style को लेकर एकदम clear रहना चाहिये कि आपको कैसा makeup carry करना है? और इसके साथ आप क्या पहनेंगीं।
रात में अपने सिर पर ज्यादा oil ना लगायें
अगर आप अपने बालों की रात में oiling करतीं हैं तो आपको अपनी इस आदत को आज ही बदल देना चाहिये। क्योंकि अगर आपको अगली सुबह किसी wedding function में जाना है, तो ये आपके लिये थोड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। इस oil को निकालने के लिये ही आपको घंटो लग जायेंगे। ऐसे में अगर आप रात में अपने बालों की हल्की oiling करतीं हैं तो ये आपके लिये अच्छा रहेगा। जिसे आप सुबह आसानी से shampoo से निकाल सकतीं हैं।
Minimal makeup रहेगा एक अच्छा idea
अक्सर आपको अपना makeup करने में घंटो लग जाते हैं। जिसकी वजह से आप कई बार हड़-बड़ी में अपना look खराब कर लेतीं हैं। भारी-भरकम makeup करने के बजाय आप minimal makeup कर सकतीं हैं। आप इससे अपना समय भी बचा सकतीं हैं साथ ही अपनी beauty को भी carry कर सकतीं हैं।
रात में ही करें skin को hydrate
अक्सर आपकी skin पानी की कमी होने की वजह से वो अपनी नमी खो देती है। जिसकी वजह से आपकी skin dry और dull हो जाती है। ऐसे में सुबह-सुबह उठकर उसे moisturise करना आपके लिये थोड़ा मुश्किल होता है। वहीं आपके पास समय भी कम होता है। ऐसे में आप रात में ही अपनी skin को अच्छे से hydrate कर लीजिये। इसके लिये आपको अपनी skin पर एक moisturiser लगा सकतीं हैं।
काजल लगाने के तरीके को आज ही change करें
सुबह-सुबह अपने look को ready रखना आपके लिये किसी चुनौती से कम नहीं होता। इसके साथ ही आपका ज्यादातर समय अपने काजल को ठीक करने में लग जाता है। कई बार आप इस बात को लेकर confused होतीं हैं कि आपको अपना काजल कैसे carry करना है? इसके लिये सबसे आसान तरीका है कि आप एक tip liner या फिर एक pencil liner इस्तेमाल कर सकतीं हैं। ये लगाने में बेहद ही आसान होता है। जिससे आपका आधे से ज्यादा समय बच जायेगा।
Makeup से पहले face पर गुलाब जल जरूर लगायें
जल्दी बाजी में आप हमेशा ये भूल जातीं हैं कि आपको अपनी skin को makeup से पहले कैसे तैयार करना चाहिये। जिसकी वजह से आपका makeup आपके face पर अच्छे से apply नहीं होता। इसकी सबसे बड़ी वजह होती है आपके पास time की कमी।
ऐसे में आपके लिये गुलाब जल लगाना बेहद ही फायदेमंद होता है। आपको बता दें कि अगर आपकी skin पहले से ही dry है तो आपका makeup उस पर अच्छा नहीं लगेगा। ऐसे में अगर आप अपने face को गुलाब जल से धोतीं हैं, तो इससे आपकी skin एकदम glowing नजर आती है।
आपको इसके लिये अपना ज्यादा समय ज़ायर करने की जरूरत नहीं है। आप इसे बस कुछ ही मिनटों में face पर apply कर सकतीं हैं। इसमें मौजूद antioxidants और anti-inflammatory गुण आपकी skin को हेल्दी रखते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों