herzindagi
Shilpa shinde main

छोटे पर्दे की संस्कारी बहु वाले looks को पीछे छोड़, sexy diva के रूप में सामने आईं शिल्पा शिंदे

‘Babiji Ghar Par Hai’ की सुपर स्टार शिल्पा शिंदे हाल ही में एक photo shoot में नजर आयीं। जिसमें उन्होने पारंपरिक साड़ी और ज्वैलरी पहनी हुई हैं। उनका ये look खूब viral हो रहा है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-14, 11:05 IST


Big boss Season 11 में हमारी celebs ने अपने अलग-अलग looks दिखाये। छोटे पर्दे की fashion queen कहीं जाने वालीं शिल्पा शिंदे की बात करें तो उनका style हमेशा से ही loud रहा है। पर्दे पर शिल्पा की एक अलग ही छवि है लेकिन असल जिंदगी में शिल्पा बिलकुल अलग हैं।

उनका अंदाज और उनका style काफी cool है। वहीं अगर fashion में उनकी choice की बात की जाये तो वो भी एकदम amazing है। Big Boss के फिनाले में आपने उनका sexy look तो जरूर देखा होगा। ‘Babiji Ghar Par Hai’ की सुपर स्टार शिल्पा शिंदे हाल ही में एक photo shoot में नजर आयीं।

जिसमें उन्होने पारंपरिक साड़ी और ज्वैलरी पहनी हुई हैं। उनका ये look खूब viral हो रहा है। शिल्पा ने अपने instagram पर इस photo shoot से जुड़ीं कई सारी photos डालीं। इन photos में शिल्पा एकदम stunning नजर आ रहीं हैं।

Black और white के charm में शिल्पा शिंदे

 

Thank You So Much!! #teamshilpashinde . . . #Repost @justshowbiz with @instatoolsapp ・・・ Shilpa has a new friend in the Bigg Boss house #Linkinstory http://www.justshowbiz.net/2017/10/shilpa-has-a-new-friend-in-the-bigg-boss-house/ #ShilpaShinde #BiggBoss #BiggBoss11 #BB11 Shilpa Shinde Shilpa shinde Shilpa #ShilpaShinde #BiggBoss11 #biggboss #BB11 #justshowbiztweet #Justshowbiz

A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official) onOct 28, 2017 at 1:16am PDT

Indian fashion को काफी colourful माना जाता है। वहीं अगर रंगो की बात करें तो इसमें black और white colour की अपनी ही खासियत है। विश्वास नहीं तो शिल्पा की ये instagram feed ही देख लीजिये। शिल्पा अपने इस minimal bride look में बेहद ही gorgeous लग रहीं हैं। इसके साथ उनकी नथ उनके look को और ज्यादा ग्लैमर्स बना रही है। अगर आप भी अपने look को लेकर confused हैं तो आप एक बार शिल्पा शिंदे को जरूर देख लीजिये। उनके इस black और white look से आपको inspiration मिल सकती है।

शिल्पा का summer breezy look

 

Thanks @maya_fashion_photographer for making me look beautiful. Mere fans ka tumne bhi Dil Jeet liya

A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official) onFeb 12, 2018 at 8:50am PST

सर्दियां जाने को हैं और आप गर्मियों के लिये अपने style को तैयार करने में लगीं हैं। शिल्पा का ये yellow और red look बेहद ही gorgeous लग रहा है। शिल्पा का ये look उन ladies के लिये  
एकदम perfect रहे्गा, जो किसी beach party का प्लान बना रहीं हैं। आपके summer collection के लिये शिल्पा का ये look एक अच्छी inspiration रहेगा। अगर आप इसके साथ एक printed off shoulder piece add करतीं हैं तो ये आपके look पर एक compliment देगा।

Bridal look में शिल्पा शिंदे

 

Thank You So Much!! #teamshilpashinde . . . #Repost @justshowbiz with @instatoolsapp ・・・ Shilpa Shinde won't bow down #Linkinstory http://www.justshowbiz.net/2017/10/shilpa-shinde-wont-bow-down/ #shilpashinde #BiggBoss11 #biggboss #BB11 #Justshowbiz #justshowbizarticle

A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official) onOct 26, 2017 at 7:46am PDT

शिल्पा हर look को बेहद ही खूबसूरती से carry करतीं हैं। कुछ ऐसा ही शिल्पा के इस bridal look में नजर आ रहा है। उन्होने कितनी खूबसूरती से इस bridal piece को carry किया है। इसके साथ  
उनकी ये खूबसूरत ज्वैलरी उनकी खूबसूरती को दोगुना बढ़ा रही है। शिल्पा का ये white bridal look आपकी कई सारी confusions को दूर कर देगा। साथ ही bridal colour के रूप में आप white  
को जरूर पसंद करेंगी।

शिल्पा की ये छोटी सी instagram video आपको शिल्पा का ये model look इस छोटे से photoshot का एक experience बतायेगा।

 

Only for my fans.. love u all.. @maya_fashion_photographer

A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official) onFeb 9, 2018 at 5:08am PST

भले ही शिल्पा red carpet की leading ladies में से एक ना हो लेकिन उनका stardom  हमेशा से ही थोड़ा हटकर होता है। Big Boss फिनाले के समय carry किया गया उनका ये look अपने  
आप में काफी experimental और ग्लैमर्स है।

 

#Repost @justshowbiz with @instatoolsapp ・・・ Shilp Shinde; the peace maker? #linkinbio http://www.justshowbiz.net/2017/11/shilp-shinde-the-peace-maker-2/ #ShilpaShinde #BiggBoss11 #Biggboss #BB11 #Justshowbiz

A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official) onNov 23, 2017 at 10:35pm PST

शिल्पा fashion के मामले में अभी से ही नहीं बल्कि शुरू से ही सबसे आगे रहीं हैं। उनके fashion sense को हमेशा से ही appreciate किया गया है। शिल्पा अपने ethnic look में हमेशा ही sexy  
नजर आतीं हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।