सहजन की सब्जी खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है और इसमें मौजूद विटामिन-सी, आयरन, फाइबर, कैल्शियम, फास्फोरस, और मिनरल्स जैसे तत्व सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। सहजन के अलावा इसकी पत्तियों में भी सेहत का खजाना छिपा हुआ है। इसका इस्तेमाल खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। बता दें कि आप बालों से लेकर त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। सहजन की पत्तियों से होममेड ऑयल और फेस पैक लगाकर झुर्रियों से लेकर डैंड्रफ तक की समस्या को दूर कर सकती हैं। आइए जानते हैं इसका उपयोग किस तरीके से किया जा सकता है।
सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या ज्यादातर लोगों को होती है, इससे राहत पाने के लिए आप सहजन की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। ड्रैंडर्फ फ्री स्कैल्प के लिए आप सहजन की पत्तियों का जूस लगा सकती हैं।
डैंड्रफ की वजह से स्कैल्प में काफी खुजली होती है। लगातार खुजली करने से दाने या फिर खून भी निकल आता है। ऐसे में आप सहजन की पत्तियों के साथ एलोवेरा का उपयोग कर सकती हैं, आइए जानते हैं कैसे।
इसे भी पढ़ें:टैनिंग हो जाएगी कुछ दिनों में दूर, ट्राई करें ये 4 DIY फेस पैक
हमारी लाइफस्टाइल में होने वाले बदलावों का असर त्वचा और बालों पर भी पड़ता है। ऐसे में हेयर ग्रोथ या फिर हेल्दी बालों के लिए नेचुरल तरीका आजमाना फायदेमंद साबित हो सकता है। होममेड ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले ऑर्गेनिक ऑयल का चुनाव करें।
इसे भी पढ़ें: घर पर करना चाहती हैं वैक्सिंग तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान
झुर्रियां या फिर एंटी-एजिंग की समस्या से राहत पाने के लिए मोरिंगा की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। हेयर पैक की तरह इनकी पत्तियों से फेस पैक भी तैयार किया जा सकता हैं। इसके लिए आप चाहें तो सहजन की पत्तियों को सुखाकर पाउडर बना लें। सहजन की पत्तियों से बना पाउडर आप अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।