गर्मी की चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने से टैनिंग हो जाती है। हालांकि सर्दियों में भी डायरेक्ट धूप के संपर्क में आने से बचना चाहिए, क्योंकि त्वचा इससे न सिर्फ झुलस जाती है बल्कि काली भी हो जाती है। वहीं टैनिंग की समस्या दूर करने के लिए ऐसे कई घरेलू तरीके हैं, जो खोई हुई खूबसूरती को वापस लाने के लिए बेहद कारगर है। इससे आपकी त्वचा न सिर्फ दमकती हुई नजर आएगी बल्कि टैनिंग भी कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगी। कैमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बजाय ये DIY फेस पैक आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। आइए जानते हैं इन फेस पैक को किस तरह से इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
आधी छोटी चम्मच ग्लिसरीन में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच नींबू का रस मिक्स कर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को स्क्रब के रूप में अपनी त्वचा पर लगाएं और ऊपर की ओर मसाज करें। करीबन 3 से चार मिनट तक अपने चेहरे को अच्छी तरह मसाज दें। स्क्रब करने के बाद इसे पानी से साफ कर लें।
इसे बनाने के लिए आप नींबू के छिलके को सुखाकर पाउडर बना लें। अब एक छोटी चम्मच पाउडर में कच्चा दूध मिक्स कर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें:रूखे और फटे होठों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें नारियल से बना ये लिप बाम
आधे केले को अच्छी तरह मैश कर लें और उसमें एक चम्मच दूध मिक्स कर दें। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिक्स कर दीजिए। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें। हफ्ते में करीबन इस फेस पैक को दो बार लगाने से कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: Winter Foot Care: सर्दियों के मौसम में एड़ियों को इस तरह बनाएं मुलायम
खीरे का आधा टुकड़ा लें और उसे अच्छी तरह मैश कर दें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिक्स कर दें। अब इस पेस्ट को काली हो चुकी त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से साफ कर लें। इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।