टैनिंग हो जाएगी कुछ दिनों में दूर, ट्राई करें ये 4 DIY फेस पैक

टैनिंग की समस्या से परेशान हैं तो यहां हम बता रहे हैं कुछ फेस पैक। त्वचा की रंगत निखारने के लिए ये फेस पैक बेहद कारगर हैं।

skin tan face pack

गर्मी की चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने से टैनिंग हो जाती है। हालांकि सर्दियों में भी डायरेक्ट धूप के संपर्क में आने से बचना चाहिए, क्योंकि त्वचा इससे न सिर्फ झुलस जाती है बल्कि काली भी हो जाती है। वहीं टैनिंग की समस्या दूर करने के लिए ऐसे कई घरेलू तरीके हैं, जो खोई हुई खूबसूरती को वापस लाने के लिए बेहद कारगर है। इससे आपकी त्वचा न सिर्फ दमकती हुई नजर आएगी बल्कि टैनिंग भी कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगी। कैमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बजाय ये DIY फेस पैक आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। आइए जानते हैं इन फेस पैक को किस तरह से इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

ग्लिसरीन और चीनी से बना फेस पैक

sugar face pack

  • यह फेस पैक आपको टैन से छुटकारा पाने में मदद करता है और ग्लिसरीन के इस्तेमाल से आपकी त्वचा सॉफ्ट भी हो जाएगी।
  • नींबू एक बेहतरीन ब्लीचिंग एजेंट है, और यह त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है।
  • शुगर आपकी त्वचा पर मौजूद डेड सेल को हटाने का काम करती है, जिससे काली हो चुकी स्किन हट जाती है।
  • वहीं स्क्रबिंग से सर्कुलेशन भी बढ़ता है और यह आपकी त्वचा की नैचुरल चमक को वापस लाने में मदद करता है।

ऐसे बनाएं फेस पैक

आधी छोटी चम्मच ग्लिसरीन में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच नींबू का रस मिक्स कर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को स्क्रब के रूप में अपनी त्वचा पर लगाएं और ऊपर की ओर मसाज करें। करीबन 3 से चार मिनट तक अपने चेहरे को अच्छी तरह मसाज दें। स्क्रब करने के बाद इसे पानी से साफ कर लें।

नींबू के छिलके और कच्चा दूध

first face pack

  • कच्चा दूध त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और कोमल हो जाती है।
  • यह एक नैचुरल एक्सफोलिएट है, जो काली हो चुकी त्वचा को एक्सफोलिएट कर बाहर निकालता है।
  • नींबू के छिलके में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड होता है, जो त्वचा की चमक को बढ़ाता है और टैनिंग को दूर करने में मदद करता है।

फेस पैक बनाने का तरीका

इसे बनाने के लिए आप नींबू के छिलके को सुखाकर पाउडर बना लें। अब एक छोटी चम्मच पाउडर में कच्चा दूध मिक्स कर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें।

केले से बना फेस पैक

second banana face pack

  • केले का इस्तेमाल फेस पैक के साथ-साथ हेयर पैक बनाने के लिए भी किया जाता है।
  • केला हेल्दी विटामिन और मिनरल्स के साथ त्वचा को पोषण देता है और उसकी रंगत को निखारता है।
  • यह आपकी त्वचा को नैचुरल चमक भी देता है, क्योंकि इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन के लिए आवश्यक होते हैं।
  • नियमित इसके इस्तेमाल से टैनिंग की समस्या भी दूर हो जाती है।

केले का फेस पैक बनाने का तरीका

आधे केले को अच्छी तरह मैश कर लें और उसमें एक चम्मच दूध मिक्स कर दें। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिक्स कर दीजिए। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें। हफ्ते में करीबन इस फेस पैक को दो बार लगाने से कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

खीरे से बना फेस पैक

cucumber face pack

  • स्किन केयर रूटीन में खीरे का इस्तेमाल अक्सर किया जाता है, यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और इसमें ब्लीचिंग गुण भी मौजूद होते हैं।
  • खास बात है कि इस फेस पैक के नियमित इस्तेमाल से टैनिंग की समस्या जल्दी खत्म हो जाती है।
  • त्वचा की रंगत को सुधारना चाहती हैं तो इस फेस पैक को ट्राई करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

इस तरह बनाएं खीरे का फेस पैक

खीरे का आधा टुकड़ा लें और उसे अच्छी तरह मैश कर दें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिक्स कर दें। अब इस पेस्ट को काली हो चुकी त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से साफ कर लें। इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।

Recommended Video

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP