मैं लिपस्टिक लवर हूं। मुझे नए ब्रांड और शेड्स की लिपस्टिक्स ट्राय करते रहने का शौक है। मगर, मुझे इस बात से हमेशा ही परेशानी रहती थी कि मैं जो भी लिपस्टिक लगाती थी वह कुछ ही समय बाद फेड हो जाती थी या फिर पूरी तौर पर होंठों से गायब हो जाती थीं। मैंने बहुत सारे अच्छे ब्रांड्स ट्राय किए मगर मुझे ऐसी कोई भी लिपस्टिक नहीं मिली जो वाकई में लॉन्ग लास्टिंग हो। लेकिन जब से मैंने Maybelline की Super Stay Matte Ink Liquid Lipstick लगाना शुरू की है तब से मैं इस लिपस्टिक से बहुत ही सैटिसफाइड हूं। आप मेरा रिव्यू पढ़ें और जानें आखिर क्या है इस लिपस्टिक में खास।
इसे जरूर पढ़े: क्या आप जानती हैं कि लिपस्टिक 6 तरह की होती है
यह आपको 5 ग्राम की पैकिंग में 520 रुपए की मिलेगी। अगर आप यही लिपस्टिक यहां से खरीदती हैं तो यह आपको मात्र 518 रुपए में ही मिल जाएगी।
Maybelline की Super Stay Matte Ink Liquid Lipstick एक एंगुलर प्लास्टिक ट्यूब के अंदर आती है। इसकी कैप में ही डो-फूट एपलीकेटर होता है। इससे आप आसानी से लिपस्टिक लगा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़े: लिपस्टिक खरीदते समय ना हों कन्फ्यूज़, जानें ये एक्सपर्ट टिप्स
वैसे तो यह बहुत ही अच्छी लिपस्टिक है मगर, 2 मील्स लेने के बाद यह फेड होना शुरू हो जाती है। अगर आप 16 घंटे कुछ नहीं खाती या पीती हैं तब तो यह वैसी की वैसी आपके होंठों पर टिकी रहेगी मगर, आप यदि कुछ खाती हैं तो यह फेड होती जाती है।
इस लिपस्टिका में बीते 1 महीने से यूज कर रही हूं और मुझे लगता है कि मैंने पहली बार इतनी अच्छी लिपस्टिक खरीदी है। अपने नाम की ही तरह Maybelline की Super Stay Matte Ink Liquid Lipstick काफी देर तक होंठों पर टिकी रहती है। बेस्ट बात तो यह है कि मैट लिपस्टिक होने के बावजूद इसे लगाने के बाद होंठ ड्राय नहीं लगते हैं।
मैं इसे रोज सुबह लगाती हूं और फिर लंच के बाद थोड़े से टचअप के बाद ही यह फिर से फ्रेश नजर आने लगती हैं। रात में मुझे इसे मेकअप रिमूवर से ही हटाना पड़ता है। यह आपको 5 ग्राम की पैकिंग में 520 रुपए तक में मिल जाएगी। अपनी कीमत के लिहास से बेस्ट लिपस्टिक है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।