कोरोना वायरस से उबरने के बाद एक समस्या सभी को झेलनी पड़ रही है और वो है हेयर लॉस। कई रिसर्च ये दावा कर रही हैं कि पोस्ट कोविड साइड इफेक्ट है बालों का झड़ना और इसके कारण बहुत सारे लोगों को समस्या हो रही है। आपको ये तो पता ही होगा कि कई बॉलीवुड स्टार्स को भी कोविड 19 संक्रमण से गुजरना पड़ा था और हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी इससे गुजरी हैं और हाल ही में उनका क्वारेंटाइन पीरियड भी खत्म हुआ है।
कोविड 19 से गुजरने के बाद मलाइका ने पूरे जोर-शोर से अपना काम तो शुरू कर दिया है, लेकिन हेयर फॉल की समस्या उनके सामने आ ही रही है। मालइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके बताया कि उन्हें भी पोस्ट कोविड 19 हेयर फॉल हो रहा है और ये समस्या उनके लिए काफी गंभीर बनी हुई है। ऐसे में उन्होंने एक पुरानी DIY रेमेडी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
हेयर फॉल को रोकने के लिए मलाइका अरोड़ा ने इस्तेमाल किया ये देसी नुस्खा-
हेयर फॉल को रोकने के लिए मलाइका अरोड़ा ने प्याज के रस का इस्तेमाल किया है। बालों के लिए प्याज का रस इस्तेमाल करना यकीनन बहुत लाभकारी माना जाता है और ये हमेशा से हेयर फॉल के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। मलाइका ने भी इसे ही इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस बिपाशा बासु भी अपने स्कैल्प पर यही लगाती हैं और उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्याज के रस के फायदों के बारे में बताया है।
इसे जरूर पढ़ें- Celeb Beauty Tips: मलाइका अरोड़ा के इन 10 ब्यूटी सीक्रेट्स से बेदाग त्वचा पाएं
कैसे लगाना है बालों में प्याज का रस-
बालों में प्याज का रस लगाने के लिए सबसे पहले एक प्याज को ग्रेट कीजिए और उसका रस निकालिए। इसके बाद अपने बालों को अलग-अलग सेक्शन में डिवाइड कर प्याज का रस अच्छे से स्कैल्प में लगाएं और 30-45 मिनट बाद बालों को पैराबेन फ्री, माइल्ड शैम्पू से धो लें।
मलाइका अरोड़ा का कहना है कि इसके बाद 1 ही हफ्ते में आपको नतीजे दिखने लगेंगे।
दरअसल, प्याज का रस बालों में एक्स्ट्रा सल्फर देता है जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। इससे हेयर फॉल कम होता है और बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है। प्याज के रस में बहुत सी एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जिससे स्कैल्प इन्फेक्शन्स दूर होते हैं और बाल हेल्दी और स्ट्रॉन्ग होते हैं।
प्याज के रस की अन्य DIY रेमेडीज-
प्याज के रस का फायदा बहुत है और इसके लिए कई DIY रेमेडीज का उपयोग किया जा सकता है। हम आपको ऐसी ही कुछ रेमेडीज के बारे में बताते हैं-
1. खुजली वाले और ड्राई स्कैल्प के लिए-
प्याज की एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज खुजली वाले स्कैल्प को आराम देने में भी मदद कर सकती हैं। इसके लिए -
- 2 चम्मच प्याज के रस के साथ 1/2 कच्चा शहद मिलाया जा सकता है
- 1 चम्मच ऑलिव ऑयल के साथ 3 चम्मच प्याज का रस मिलाकर भी बालों में लगाया जा सकता है
- 3 चम्मच प्याज के रस के साथ 5 चम्मच नारियल का तेल और 1 चम्मच नींबू का रस भी बालों के लिए मददगार साबित हो सकता है
ये तीनों नुस्खे बहुत ही कारगर हैं और हमारे स्कैल्प के लिए बहुत ही अच्छे साबित हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Skin Care Routine: चेहरे को रखना चाहती हैं ग्लोइंग तो जानें मलाइका अरोड़ा का ब्यूटी सीक्रेट
अगर डैंड्रफ की समस्या है तो क्या करें-
अगर डैंड्रफ की समस्या है तो 2 चम्मच मेथी दानों को 2 चम्मच प्याज के जूस में डालें और पानी के साथ मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इसे स्कैल्प पर 30 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें। इससे डैंड्रफ की समस्या का निदान हो सकता है।
अगर बालों में डैंड्रफ के साथ-साथ शाइन नहीं है तो आपको 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 3 चम्मच प्याज का रस एक साथ अपने स्कैल्प में लगाना होगा और 10 मिनट बाद इसे धो लेना होगा।
प्याज के रस से जुड़े ये सभी नुस्खे बहुत कारगर हैं और आपके काम आ सकते हैं। अगर आपकी भी कोई ऐसी रेमेडी है तो हमारे साथ हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर जरूर शेयर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों