ग्‍लॉसी लिप्‍स चाहिए तो ट्राय करें Lotus Herbals Lipstick, जानें रिव्यू और प्राइज: HZ Tried & Tested

अगर आप कोई ऐसी लिपस्टिक चाहती हैं जो आपके होठों को मैट फिनिश दें मगर उसे बेस क्रीमी हो तो आपको एक बार Lotus Herbals Lipstick यूज करनी चाहिए।  

lotus  lipstick combo

मैं बहुत ज्‍यादा मेकअप लवर नहीं मगर, लिपस्टिक के बिना मैं घर से बाहर कदम भी नहीं रखती। मुझे लिपस्टिक का क्रेज इस कदर है कि घर में भी मैं लिपस्टिक लगा कर ही रहती हूं। दरअसल, मेरा मानना है कि आपको हर वक्‍त प्रेजेंटेबल नजर आना चाहिए। अगर आप प्रेजेंटेबल नजर आती हैं तो लोगों के लिए हमेशा ही सेंटर ऑफ अट्रैक्‍शन बनी रहती हैं। लोग कहते हैं कि लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा होता है मगर मैं कहती हूं कि केवल लिपस्टिक लगाकर ही आप मेकअप को कंप्‍लीट कर सकती हैं। मैं बहुत सारे ब्रांड्स की लिपस्टिक्‍स यूज कर चुकी हूं।

लिपस्टिक्‍स में मेरे कई ब्रांड्स फेवरेट हैं। इन ब्रांड्स में से मुझे Lotus Herbals Lipsticks के भी कई शेड्स पसंद है। इस लिपस्टिक्‍स में कई खासियतें हैं। मैं इसका लिप कलर 640 काफी समय से यूज कर रही हूं। अगर आप जानना चाहती हैं कि यह लिपस्टिक कैसी है तो एक बार मेरा रिव्‍यू जरूर पढ़ें।

इसे जरूर पढ़ें: 16 घंटे तक टिकी रहने वाली Maybelline की Super Stay Matte Ink Liquid Lipstick का रिव्यू और प्राइज

lotus orange lipstick price

Claims

  • 100 प्रतिशत वेजिटेरियन
  • मॉइश्‍चराइजिंग लिप कलर
  • हर्बल

Price

Lotus Herbals Lipstick का 4.2 ग्राम पैक आपको बाजार में 275 रुपए का मिलेगा और यदि आप इसे यहां से खरीदती हैं तो यह आपको मात्र 206 रुपए का ही पड़ेगा।Sugar Matte As Hell Stephanie Plum Lipstick का रिव्यू और कीमत

lotus liquid  matte  lipstick price

Packaging

यह रेक्‍ट्रेंगुलर आकार की बॉडी में आती है। इसे आम लिपस्ट्क्सि की तरह ही खोला और बंद किया जाता है और यह बेहद आसान है। हां इसकी प्‍लास्टिक बॉडी गोल्‍डन कलर की है, जो आपको अट्रैक्‍ट करेगी।Nykaa So Matte Mini Lipstick का रिव्यू और प्राइज

Pros

  • यह मैट फिनिश और क्रीमी बेस में है।
  • हर स्किन कॉम्‍प्‍लेक्‍शन पर अच्‍छी लगती है।
  • इसमें अच्‍छे पिग्मिेंटेशन है।
  • कम दाम में बहुत अच्‍छी लिपस्टिक है।
lotus lipstick review

Cons

  • यह बहुत क्रीमी है इसलिए यह आसानी से फैल सकती है।
  • यह बहुत लंबे समय के लिए होंठों पर नहीं टिकती है।

My Experience

Lotus Herbals Lipstick की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसकी शेल्‍फ लाइफ 3 साल है। अगर आप इसे डेली इस्‍तेमाल करती हैं या दिन में 2 बार यूज करती हैं तो यह लिपस्टिक 1 महीने से भी ज्‍यादा चलेगी। वहीं अगर आप इसे कभी-कभी इस्‍तेमाल करती हैं तो यह लिपस्टिक आपकी काफी समय चल सकती है। दूसरे बड़े ब्रांड्स की लिपस्टिक्‍स से इसकी कीमत काफी कम है। मैं इसे बीते 2 सालों से इस्‍तेमाल कर रही हूं। मैं इसके कई शेड्स इस्‍तेमाल कर चुकी हूं।

इस ब्रांड में आपको ज्‍यादातर कोरल कलर्स ही मिलेंगे। यह लिपस्टिक आपके होंठो को मैट‍फिनिश देती है मगर इसका बेस क्रीमी है इसलिए आपको अपने होंठ ड्राय नहीं लगेंगे। हां, यह लिपस्टिक लॉन्‍ग लास्टिंग नहीं है 5 घंटे में ही यह लाइट हो जाती है। वहीं क्रीमी बेस्‍ड होने के कारण यह लिपस्टिक बहुत जल्‍दी डिसप्‍लेस हो जाती है। खासतौर पर अगर आप कुछ खाती-पीती हैं तो यह फेड हो जाती है। इसलिए आपको इसे डार्क करने के लिए बार-बार लगाना होता है।

Rating

3/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP