सर्दियां आ गई हैं और इस दौरान अधिकतर लोगों के साथ फटे हुए होठों की समस्या होती है। चाहें कहीं जाना हो या फिर घर पर ही बैठना हो, फटे हुए होंठ बहुत तकलीफ दे सकते हैं। कई बार तो लोगों के होंठ इतने फट जाते हैं कि उन्हें होठों से खून आने लगता है। पिछले कुछ सालों से मेबिलीन के लिप बाम भारत में काफी फेमस हो गए हैं। मेबिलीन बेबी लिप्स लिप बाम के साथ कई तरह के ऑफर भी आते हैं। मैंने एंटी ऑक्सिडेंट बेरी लिप बाम लिया और उसके साथ मेबिलीन का विंटर फ्लश टिंटेड लिप बाम (Strawberry crush) फ्री आया है।
वैसे तो मैं अक्सर मेबिलीन कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल किए हैं, लेकिन फिर भी इस लिप बाम का रिव्यू अलग से करना जरूरी है। आज मैं विंटर फ्लश लिप बाम का रिव्यू करने जा रही हूं। ये लिप बाम वाला ऑफर अभी भी चल रहा है जहां एक के दाम में आपको दो मिल जाएंगे। इसे इस्तेमाल कर मेरा रिव्यू कैसा रहा ये जानने से पहले जान लीजिए कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
इसे जरूर पढ़ें- अगर चेहरा है थोड़ा मोटा तो ये 8 हेयरस्टाइल दे सकती हैं परफेक्ट और ट्रेंडी लुक
वैसे तो ये लिप बाम कीमत के हिसाब से काफी अच्छा है। ये 190 रुपए में आता है और इसके साथ एक स्टिक वाला लिप बाम और विंटर फ्लश लिप बाम आएगी। 190 रुपए की कीमत के हिसाब से ये डील काफी अच्छी है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक कर सकती हैं।
इसकी पैकेजिंग बहुत ही ज्यादा क्यूट है। अगर हम पूरी डील की बात करें तो हार्ड पेपर के ऊपर प्लास्टिक कवर में ये आता है। इसी के साथ, पीछे की ओर इस प्रोडक्ट को लेकर जानकारी दी गई है। दोनों ही प्रोडक्ट एक ही पैकेट में आते हैं। इन्हें खोलकर आप दोनों में से कोई भी इस्तेमाल कर सकती हैं मैंने इसके लिए विंटर फ्लश लिप बाम इस्तेमाल किया।
इसे जरूर पढ़ें- दवाओं से जुड़ी ये गलतियां बना सकती हैं आपको और ज्यादा बीमार
इस लिप बाम का रंग लाल है और मुझे लगा था कि ये होठों पर लाल रंगत लाएगा, लेकिन इसका असर गुलाबी निकला। क्योंकि ये टिंटेड लिप बाम है और प्रोडक्ट का रंग भी थोड़ा लाल है तो मुझे लगा था कि होठों पर इतना रंग आ जाएगा कि नैचुरल लिपस्टिक जैसा लगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहेंगी तो पेट्रोलियम जेली जैसा लिप बाम सामने आएगा। इसका दावा है कि ये UV फिल्टर का दावा तो किया गया है, लेकिन बाकी लिप बाम की तरह इसमें कहीं भी SPF की जानकारी नहीं दी गई। तो ऐसा सिर्फ माना जा सकता है कि ये प्रोडक्ट शायद प्रोटेक्शन देता हो। अगर आप सिर्फ UV प्रोटेक्शन वाला लिप बाम चाहती हैं तो SPF 30 वाला लिप बाम यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं।
ये फटे होठों की समस्या से छुटकारा दिलाता है। मैं इसे कई दिनों से रात में लगाकर सो रही हूं और होंठ वाकई सॉफ्ट हुए हैं। बदलाव मैं महसूस कर सकती हूं। जहां तक होठों की रंगत सुधारने की बात है तो मुझे ऐसा कुछ अभी तक तो महसूस नहीं हुआ। इसमें हल्की स्ट्रॉबेरी फ्लेवर की खुशबू आती है। इसका फॉर्मूला काफी अच्छा है और ये अच्छे से काम करता है। आप इसकी मोटी लेयर लगाकर रात में सो सकती हैं।
इसकी स्टे पावर अच्छी है। कम से कम 3-4 घंटे जो लिप बाम की औसत स्टे पावर होती है। हां, खाने-पीने में ये टिक नहीं पाता, लेकिन अगर ये खाने-पीने के बाद गायब भी हो गया है तो भी होंठ फटे हुए नहीं महसूस होते हैं।
मुझे तो ये काफी अच्छा लगा और मैं चाहूंगी कि ये स्टैंडअलोन प्रोडक्ट भी लॉन्च किया जाए।
4.5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।