हर लड़की की चाहत होती है कि उसके भी जुल्फें रेश्मी हों। लेकिन मानसून की बारिश और धूल-गंदगी लड़कियों की ये चाहत पूरी नहीं होने देती है। अगर आपके साथी भी ऐसा है तो आपको दादी मां का ये नुस्खा ट्राय करना चाहिए। इस दादी मां के नुस्खे से आपके बाल 30 मिनट में सिल्की एंड शाइनी बन जाएंगे।
उलझे बालों की समस्या
दरअसल वर्तमान के धूल-प्रदूषण और एसिड वाली बारिश के कारण 90 फीसदी महिलाओं को बालों की समस्या होती है। आपको भी होगी ही?
मुलायम और शाइनी बाल तो आज के जमाने में लड़कियों के लिए दूर का एक सपना है। अगर सिल्की और शाइनी बाल आपका भी सपना है और इस सपने को पूरा करने के लिए आप कई सारे तेल और शैम्पू चेंज कर चुकी हैं तो अब दादी मां का बताया हुआ यह हेयर मास्क ट्राय करेँ। (Read More:मानसून में लंबे बाल नहीं होंगे चिपचिपे, अगर ट्राय करेंगी कॉफी हेयर मास्क)
बाल खराब होने के कारण
आज के जमाने में बाल कई कारणों से खराब होते हैं। जिसकी वजह से बाल उलझने व टूटने लगते हैं। इन कारणों में से ये प्रमुख कारण हैं-
- धूल-प्रदूषण
- शैम्पू और कंडीशनर में यूज़ किए गए केमिकल
- सूर्य की हानिकारक किरणें
- बारिश
केले और नींबू से बना हेयरमास्क
केले और नींबू से बना यह हेयरमास्क इन सारे कारणों से डैमेज हुए बालों को मॉश्चराइज़ कर सिल्की बनाता है। लेकिन ज्यादातर लड़कियों को ये हेयर मास्क के बारे में मालूम नहीं है। दरअसल केले और नींबू में पाए जाने वाले नैचुरल तत्व बालों को मॉश्चराइज़ कर सिल्की बनाते हैं। जिससे वे उलझते नहीं है। आइए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि कैसे घर में हम इस हेयरमास्क को बनाकर उलझे हुए बालों को सिल्की बना सकते हैं। (Read More:केवल खाने का स्वाद ही नहीं बाल भी बढ़ाता है लहसुन)
हेयर मास्क के लिए जरूरी सामग्री
- एक छिला हुआ केला
- एक नींबू
- एक टेबलस्पून नारियल का तेल
इस तरह से बनाएं हेयर मास्क
- यह हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक केले को छिलकर इसे अच्छे से मैश कर, इसका एक स्मूद पेस्ट बनाएं।
- अब इसमें एक नींबू का रस मिलाएं।
- अब दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब इस पेस्ट में एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। (Read More:हेयरकलर से बाल हो गए हैं बेजान तो इन '2 घरेलू नुस्खों' से आ जाएगी जान)
इस तरह से करें यूज़ करें
- सबसे पहले अपने बालों को एक साधारण शैम्पू से धो लें।
- अब बीच मांग निकालें। फिर हेयर मास्क को बालों की जड़ों से लगाते हुए बालों में लगाएं।
- इस पेस्ट को बालों में 30 मिनट के लिए लगे रहने दें।
- 30 मिनट बाद बालों को गुगुने पानी से धो लें।
- अच्छे रिजल्ट के लिए सप्ताह में कम से कम 2 बार इस्तेमाल करें। आपके बाल सिल्की हो जाएंगे।

इस तरह से कारगर है ये हेयर मास्क
- केले में विटामिन ए, सी और ई मौजूद होता है जो बालों को हेल्दी बनाकर दोमुंह बालों की समस्या खत्म करता है। इसके अलावा ये बालों को मुलायम और सिल्की बनाता है।
- नारियल तेल में मौजूद ल्यूरिक एसिड होता है जो एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल होता है। यह एसिड बालों में ड्रेंडफ को आने से रोकता है।
- विटामिन सी और ई से भरपूर नींबू कॉलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है जो कि बालों को मुलायम बनाने के साथ चमकदार और सुलझा हुआ बनाता है।
इन सारे फायदों के लिए सप्ताह में दो बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें और बालों को मुलायम व सिल्की बनाएं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों