बालों पर कलर करना अच्छा है लेकिन जब बालों से रंग उतरने लगता है तो आपके बाल रुखे बेजान और खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप अपने कलर करवाने से खराब हो चुके बालों को दोबारा कैसे रिपेयर कर सकती हैं ये समझ नहीं आता।
पार्लर में लड़कियां पहने बालों को कलर करवाने के लिए पैसे खर्च करती हैं और जब कलर उतरने लगता है तो बालों को रिपेयर करवाने के लिए पार्लर के चक्कर काटती हैं। लेकिन आप भी अगर अपने बालों को कलर करवाना पसंद करती हैं तो उनका कलर जब उतर रहा हो तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है और ना ही किसी पार्लर में जाकर पैसे खर्च करने की जरुरत है। आप अपने घर पर ही पुराने दादी मां के नुस्खों से अपने बालों को दोबारा चमकदार और खुबसूरत बना सकती हैं।
बालों की रंगत बिगड़ जाए तो क्या करें?
अगर आपके बालों की रंगत बिगड़ रही है। आपने कुछ वक्त पहले बालों को कलर करवाया हो और कुछ समय बाद जब वो रंग उतरने लगता है तो आपके बालों की चमक कम हो जाती है। इतना ही नहीं बाल बेजान लगने लगते हैं और जब आप कोई हेयरस्टाइल बनाने की कोशिश करती हैं तो खराब बालों के कारण आप सिर्फ जुड़ा ही बना पाती हैं। अगर आप चाहती हैं कि भले ही बालों का रंग उतरता जाए लेकिन बालों की चमक वैसी ही बनी रहे तो आप नारियल के तेल से चम्पी मालिश करवाती रहें।
नारियल का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे की खूबसूरती का सीक्रेट भी नारियल का तेल ही है। नारियल के तेल से आपको बाल सोफ्ट होने लगते हैं और उनकी चमक बढ़ने लगती है। तो अब आपको पार्लर में जाकर पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है आप सिर्फ अपने घर पर नारियल के तेल से हफ्ते में 2 बार मालिश करती रहें आपको बाल खूबसूरत बने रहेंगें।
हेयरकलर के बाल हो गए हैं बेजान?
अगर आपके बाल दो मुहें होने शुरु हो गए हैं, उनका रंग भी खराब होता जा रहा है। बालों में हाथ लगाते ही आपकी उंगलियां बालों में ही उलझी रह जाती हैं। खासकर गर्मियों में जब आपके बालों में पसीना आता है और फिर सूख जाता है तो इससे भी आपके बालों को काफी नुकसान होता है। तो आप अपने बालों को दोबारा खूबसूरत बनाने के लिए घर पर बनें हेयर पैक का इस्तेमाल करें।
एक बाउल लें उसमें एक केला मैश करके डालें। अब आप इसमें 2-3 चम्मच प्योर शहद और 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें। आपका हेयर पैक तैयार है आप इसे अपने बालों में लगा लें फिर शॉवर केप पहनकर आप आधा घंटा बैठें और उसके बाद अपने बालों को पानी से धो लें। आप इसे लगातार अगर 2 हफ्ते तक इस्तेमाल करती रहेंगी तो आपके बालों और भी सिल्की और शाइनी हो जाएंगें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों