Korean Hair Care: रेशमी और मुलायम बाल चाहती हैं, तो अपनाएं ये 2 कोरियाई हेयर केयर टिप्स, जानें फायदे

मुलायम और चमकदार बाल हर कोई चाहता है। इसके लिए जरूरी है कि आप सही हेयर केयर टिप्स को फॉलो करें। इससे आपके बालों का विकास अच्छे से हो जाएगा। साथ ही, आपको ज्यादा चीजों को बालों में इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।
image

जब भी हम कोरियाई लोगों को देखते हैं, तो हमारे आंखों और दिमाग में उनकी खूबसूरत त्वचा और बाल ही आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनके बालों में जो शाइनी और त्वचा में जो निखार होता है, वो अलग ही दिखाई देता है। इसकी वजह से हम कोरियाई प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन हमारे बालों पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं नजर आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम सही हेयर केयर टिप्स को फॉलो नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आर्टिकल में बताए गए तरीके को ट्राई करें और बालों को शाइनी और मुलायम बनाने का तरीका जानें।

डीप कंडिशनिंग है जरूरी

Deep conditing (2)

बालों को अगर कोरियाई लड़कियों की तरह रेशमी और मुलायम बनाना है, तो ऐसे में जरूरी है कि आप डीप कंडिशनिंग करें। ऐसा इसलिए क्योंकि डीप कंडिशनिंग से आपके बालों क ग्रोथ अच्छी हो जाएगी। साथ ही, समय पर आपके बालों को पोषण मिलेगा। इसके लिए आप घर पर बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। केले, शहद और अंडे की जर्दी इसके लिए बेस्ट होती है। इसे आप बालों में लगाएं और मसाज करें। साथ ही, बालों को शैंपू से साफ करें। इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी नजर आएंगे।

ठंडे पानी से साफ करें बाल

आप अपने बालों को अक्सर हम गुनगुने पानी से बालों को साफ करते हैं। लेकिन हमें ऐसा नहीं करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बाल खराब हो जाते हैं। साथ ही, बालों की शाइन भी कम होने लगती है। ऐसे में आप हो सके तो अपने बालों को ठंडे पानी से साफ करें। इससे बालों में डैंड्रफ की प्रॉब्लम भी नहीं रहेगी। साथ ही, आपके बालों की शाइन दोबारा वापस आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ होगी अच्छी अगर हेयर केयर रूटीन में करेंगी ये बदलाव

बालों में करें चावल के पानी का इस्तेमाल

Hair care for women tips

चावल बालों के लिए काफी अच्छा होता है। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके बालों में एक शाइन आती है। साथ ही, ये ऐसा घरेलू तरीका होता है, जिसे आप कभी भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप रात के चावलों का पानी या चावल को पीसकर इसका पैक बनाकर बालों में लगा सकती हैं। इससे बाल हेल्दी रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:बालों की ग्रोथ करनी है अच्छी तो ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे, इस तरह करें इस्तेमाल

इन हेयर केयर टिप्स को फॉलो करके आप अपने बालों की सही केयर कर सकती हैं। साथ ही, आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं होता है। इसके साथ ही, आपके बालों की ग्रोथ भी अच्छी हो जाती है।

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP