Long Shiny Hair: झाड़ू जैसे बेजान बालों की शाइन वापिस लाने से लेकर नए बाल उगाने में मदद करेगा यह ट्रीटमेंट, जानें कैसे?

लम्बे बालों के लिए देखभाल सही तरीके से की जाना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप पहले एक्सपर्ट की सलाह लें और बालों के टेक्सचर को समझें।
image

लम्बे बालों के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। महंगे ट्रीटमेंट से लेकर हेयर केयर रूटीन तक सभी चीजों के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स की मदद लेते हैं। इन ट्रीटमेंट के दौरान बालों में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स से इन्हें डैमेज भी हो सकता है।

खूबसूरत और लम्बे बालों के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट अदीबा का बताया घरेलू नुस्खा काम में आ सकता है। तो आइये जानते हैं कैसे रूखे और डैमेज बालों में शाइन को वापिस लाया जा सकता है और इनकी लेंथ भी नेचुरल तरीके से लंबी की जा सकती है।

बालों की देखभाल करने के लिए किन चीजों की लें मदद?

  • नीम की सूखी पत्तियां
  • सूखी करी पत्ता
  • मेथी दाना
  • लौंग
  • सफेद तिल के बीज
  • नारियल का तेल
  • अरंडी का तेल
long hair (2)

इस नुस्खे से मिलने वाले बालों को फायदे क्या हैं?

  • नए बाल उगाने में मदद करता है।
  • बालों की खोई हुई शाइन को वापिस लाने और इसे बरकरार रखने में मदद करता है।

लम्बे बालों के लिए क्या करें?

hair massage

  • सबसे पहले, सूखी मेथी दाने, तुलसी के पत्ते, आंवला पाउडर, करी पत्तियां, और नीम पत्तियां एक पैन में डालकर धीमी आंच पर अच्छे से भून लें। इनका हल्का रंग बदलने और खुशबू आने तक भूनें, लेकिन ध्यान रहे कि इन चीज़ों को जलने न दें।
  • सभी चीज को अच्छे से भून लें, तो इन्हें ठंडा होने दें। फिर इन्हें मिक्सी में डालकर एक महीन पाउडर बना लें। इस पाउडर को अच्छे से पीसकर तैयार कर लें, ताकि इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सके।
  • एक साफ जार में नारियल और अरंडी का तेल डालें। इस तेल में तैयार किया हुआ पाउडर डालें। अच्छी तरह से मिक्स करें, ताकि सभी चीज़ें तेल में अच्छे से घुल जाएं।
  • अब इस मिश्रण को तीन दिनों तक किसी ठंडी जगह पर रखें। तीन दिनों तक यह तेल अच्छे से तैयार हो जाएगा।
  • इसे आप हाथों की उंगलियों की मदद लेकर बालों की स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में लगा लें और मसाज करें।
  • बेस्ट रिजल्ट के लिए आप इसे 2 से 4 घंटों तक बालों में लगा हुआ छोड़ दें और फिर बालों को शैम्पू की मदद लेकर धो लें।
  • लगातार इसे इस्तेमाल करने के बाद आपको कुछ ही दिनों में इस नुस्खे का परिणाम नजर आने लगेगा।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको बालों को लंबा करने का घरेलू नुस्खा पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP