herzindagi
image

बालों की ग्रोथ करनी है अच्छी तो ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे, इस तरह करें इस्तेमाल

बालों की ग्रोथ अच्छी करने के लिए आप मेथी दाने को पैक की तरह इस्तेमाल करें। मेथी दाना कई सारे गुण होते है और इसमें कई सारे पोषक तत्व भी है जिनकी मदद सेबालों ग्रोथ अच्छी हो सकती है। 
Editorial
Updated:- 2024-10-09, 19:07 IST

 बाल हमारी खूबसूरती बढ़ाने का काम करती हैं और ये ही वजह है कि महिलाएं चाहती हैं कि उनकी बालों की ग्रोथ अच्छी हो। लेकिन, बालों की सही तरह से केयर नहीं करने की वजह से इनसे जुड़ी समस्या शुरु हो जाती है और ये टूटने और झड़ने लगते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं महंगे-महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं पर इसके बाद भी परिणाम इच्छा अनुसार नहीं आता है। वहीं बालों की ग्रोथ अच्छी कैसे हो इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की। एक्सपर्ट ने कुछ घरेलू नुस्खे बताएं जिनकी मदद से बालों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है।

मेथी दाने का बनाए पैक 

fenugreek

एक्सपर्ट ने बताया कि बालों की ग्रोथ अच्छी करने के लिए मेथी दाने का इस्तेमाल किया जा सकता है और मेथी दाने को पैक की तरह इस्तेमाल करें। मेथी दाना कई सारे गुण होते है और इसमें कई सारे पोषक तत्व भी है। जो बालों को पोषण देने का काम करते है। वही मेथी दाने का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है। एक्सपर्ट ने बताया कि आप मेथी दाने और शहद की मदद से पैक बनाए और इसे इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: Korean Long Hair Treatment: रुक गई है बालों की ग्रोथ? इस कोरियन ट्रीटमेंट से बाल हो जाएंगे कमर तक लंबे और घने

सामग्री

  • 2 चम्मच मेथी दाने
  • 2 चम्मच शहद

इस तरह करें इस्तेमाल

hair mask

  • मेथी दाने को एक रात पहले भीगा लें।
  • इसके बाद इसे पीस लें।
  • इस पेस्ट में शहद डालें।
  • इस पेस्ट को स्कैल्प पर अप्लाई करें।
  • 5 मिनट के बाद इस मिश्रण को रगड़ें।
  • इसके बाद 1 घंटे बाद साफ पानी से धो लें।
  • इसके बाद शैंपू और कंडीशनर से बालों को वॉश कर लें।
  • इस उपाय को 2 दिन करें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • हफ्ते में 2 दिन तेल से करें बालों की मसाज
  • शैंपू के बाद कंडीशनर का प्रयोग करें
  • हेयर स्ट्रेटनिंग या हेयर कर्लिंग का कम करें इस्तेमाल

इसे भी पढ़ें: Korean Hair Care: चावल के पानी में छुपा है कोरियन हेयर केयर का राज, जानें कैसे?

अगर आपको घरेलू नुस्खे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit : freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।