बालों को धोने से पहले करें मसाज
बालों को ग्रोथ अच्छी करने के लिए इन्हें अच्छी तरह से धोना जरूरी है। लेकिन, बालों को धोने से पहले आप इनकी अच्छी तरह से मसाज करें। मसाज करने से बालों को पोषण मिलेगा और इनकी ग्रोथ भी अच्छी रहेगी। वहीं मसाज करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-सफेद बालों को काला करने के लिए ट्राई करें सकते हैं कलौंजी और भृंगराज हेयर मास्क, एक्सपर्ट से जाने फायदे
रोजाना न धोएं बाल
बालों को रोजाना न धोएं। बालों को आप हफ्ते में 2 दिन धोएं। बालों को धोने के लिए अप शैम्पू साथ ही कंडीशनर का इस्तेमाल करें। वहीं किस तरह का शैम्पू और कंडिशनर आपके बालों के लिए सही रहेगा इसके लिए आप एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।
बालों को करें ट्रिम
बालों की ग्रोथ अच्छी रहे इसके लिए समय-समय बालों को ट्रिम करें। बालों को ट्रिम करने से इनकी ग्रोथ में इजाफा होता है। दरअसल, बालों को ट्रिम करने से स्प्लिट एंड्स की समस्या कम होती है और इस समस्या कम होने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
इसे भी पढ़ें-पतली चोटी और झड़ते बालों ने कर दिया है परेशान? हेयर ग्रोथ में मदद कर सकती है यह चटनी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों