चेहरे को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ लड़कियां बालों को भी घना और लंबा बनाने की कोशिश करती हैं। सुंदर लंबे बाल हर लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। ऐसे में लाख कोशिश करने के बाद भी कुछ लड़कियां अपने बालों को लंबा और सुंदर बनाने में कामयाब नहीं हो पाती हैं, जिससे वे हमेशा परेशान रहती हैं। वहीं इनमें से कुछ लड़कियां ऐसी हैं, जो सुंदर और लंबे बाल के लिए कुछ न कुछ घरेलू नुस्खे आजमाती रहती हैं, लेकिन घरेलू नुस्खे आजमाते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
बालों के लिएमेहंदी का इस्तेमाल
अधिकतर लड़कियां बालों की केयर करने में लगी रहती हैं, ऐसे में कई लड़कियां ना जाने कितने बालों से जुड़े उपाय करती हैं, लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी उन्हें कोई फ्रक नहीं दिखाई देता है। कुछ लड़कियां बालों में दही का इस्तेमाल करती हैं, तो कोई मेहंदी का, लेकिन क्या आप जानती है, मेहंदी का इस्तेमाल बालों के लिए करने से नुकसान हो सकते हैं। अगर नहीं, तो ये खबर आपके लिए है, आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएंगे कि मेहंदी बालों के लिए नुकसानदायक हो सकती है।
ब्यूटी एक्सपर्ट ने कहीं ये बात
बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अगर आप भी मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं, तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। मेहंदी आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट रितेश वर्मा ने बताया कि अगर आप रोजाना या फिर हफ्ते में 2 से 3 बार बालों में मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपके बालों में ड्राई पैच बन सकते हैं। यही नहीं अगर जरूरत से ज्यादा मेहंदी का इस्तेमाल किया जाए, तो इससे आपके बालों की बालों की चमक कम हो सकती है। मेहंदी के लगातार इस्तेमाल से बालों का नैचुरल ऑयल धीरे-धीरे कम होने लगता है।
बालों को होंगे नुकसान
यही नहीं एक्सपर्ट रितेश वर्मा के मुताबिक बालों में ज्यादा मेहंदी लगाने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, इससे आपके बाल ड्राई हो सकते हैं। यही नहीं आपके बालों के नेचुरल कलर में भी आपको अंतर देखने को मिल सकता है। अगर आप लगातार बालों में मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपके बालों की चमक कम हो सकती है और दोमुंहे बाल होने के चांस भी बढ़ सकते हैं। अगर आप लंबे समय तक मेहंदी को बालों में लगा कर रखती हैं, तो इससे आपके स्कैल्प में खुजली, इरिटेशन हो सकती हैं। इन सभी चीजों की वजह से आपके बाल खराब होने लगते हैं और जल्द ही रूखे और बेजान हो जाते हैं।
आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ
यह भी पढ़ें:बालों में मेहंदी लगाने से लगने लगती है ठंड, तो इन ट्रिक्स को करें फॉलो
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों