हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसके बाल काले, घने और लंबे हों, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी, गलत खानपान, प्रदूषण और स्ट्रेस के चलते बालों की सेहत सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। बाल झड़ने लगते हैं, दोमुंहे हो जाते हैं या समय से पहले सफेद होने लगते हैं।
ऐसे में हम महिलाएं अक्सर महंगे हेयर ट्रीटमेंट्स या केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं, जिनका असर या तो अस्थायी होता है या फिर लंबे समय में नुकसानदायक साबित हो सकता है।
ऐसे समय में प्रकृति की तरफ लौटना ही सबसे बेहतर उपाय है। आयुर्वेद में भी बताया गया है कि गुड़हल का फूल बालों के लिए रामबाण है। इसमें ऐसे पोषक तत्व और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं, उन्हें मजबूत बनाते हैं और प्राकृतिक रूप से काला, घना और लंबा बनातेहैं।
अगर आप हफ्ते में दो से तीन बार गुड़हल के फूल का तेल बालों में लगाएं, तो कुछ ही हफ्तों में आपको फर्क नजर आने लगेगा। आइए जानते हैं कि गुड़हल का तेल बालों पर कैसे काम करता है और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है।
गुड़हल के फूल और पत्तियों में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी, अमीनो एसिड, और एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं। ये तत्व स्कैल्प की गहराई से सफाई करते हैं, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं। इसके अलावा:
इसे भी पढ़ें: हेयर ग्रोथ से लेकर बाल झड़ने से रोकने में मदद करेगा ये तेल, घर पर ऐसे करें तैयार
इसे भी पढ़ें: Long Black Hair: इन 3 चीजों से बनाएं हेयर ऑयल, हफ्ते में 3 बार चंपी से बालों में दिख सकता है फर्क
अब आप भी इस तेल को घर पर बनाकर स्कैल्प पर जरूर लगाएं। हमें उम्मीद है कि यह तेल आपके बालों को काला करन के साथ घना भी बनाएगा।
इस लेख को लाइक करें और अपनी सहेलियों के साथ शेयर करना न भूलें। ऐसे ही ब्यूटी सीक्रेट्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।