बढ़ता हुआ पॉल्यूशन और बदलती हुई फूड हैबिट्स के कारण लोगों को कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जहां लोगों की त्वचा वक्त से पहले ही मुरझा रही है, वहीं बालों की चमक भी फीकी पड़ती नजर आ रही है। बालों की दुर्दशा का एक कारण युवतियों में बढ़ता हुआ केमिकल ट्रीटमेंट का क्रेज भी है।
हालांकि, बाजार में आजकल बहुत सारे हेयर केयर प्रोडक्ट्स आ रहे हैं, जो बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने का दावा करते हैं और कुछ प्रोडक्ट्स तो वाकई बहुत ही असरदार भी होते हैं। इन प्रोडक्ट्स का लाभ उठाने के लिए आपको अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ सकती है, जो आपके मासिक बजट को भी हिला सकती है।
ऐसे में घरेलू नुस्खों का प्रयोग कर आप कुछ हद तक अपनी समस्या से निजात पा सकती हैं और बालों को खराब होने से बचा सकती हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक होममेड हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बालों की मुश्किलों को आसान करेगा और उनकी खोई हुई चमक को कुछ हद तक वापिस भी लाया जा सकेगा।
इसे जरूर पढ़ें- डल बालों में शाइन लाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल
इस हेयर मास्क के बारे में हमें बताने जा रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ। पूनम जी कहती हैं, ' त्वचा की तरह बालों को भी मॉइस्चराइजर की रेग्युलर डोज चाहिए होती है। हां, जिस तरह से आप स्किन को मॉइस्चराइज करती हैं, उस तरह से आपको बालों को दिन में चार बार मॉइश्चराइज नहीं करना होता है। बालों में यदि प्रोटीन की कमी नहीं है तो वह हेल्दी नजर आते हैं, वहीं अगर प्रोटीन की कमी है तो बालों में न तो मजबूती होती है न ही चमक। बहुत सारी किचन सामग्रियां होती हैं, जिनमें प्रोटीन के साथ ही कुछ और भी ऐसे तत्व होते हैं जो बालों को सुरक्षा प्रदान करते हैं। केला और आंवला ऐसे ही दो विकल्प हैं।'
आंवले और केले का हेयर मास्क
बालों के खूबसूरत दिखने के लिए जरूरी है कि स्कैल्प की हेल्थ अच्छी हो। स्कैल्प में रूखापन या रूसी बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इससे बचने के लिए आंवले का प्रयोग फायदेमंद हो सकता है। पूनम जी कहती हैं, 'आंवला एक हेयर टॉनिक है और यह स्कैल्प को हर तरह की कठिन परिस्थितियों में स्वस्थ रखता है।'
केले में भी एंटी फंगल गुण होते हैं। अगर आप बालों में केला लगाती हैं, तो बालों में न रूखापन आएगा और न ही डैंड्रफ की समस्या आपको परेशान करेगी। पूनम जी कहती हैं, 'केले से अच्छा नेचुरल हेयर कंडीशनर आपको नहीं मिल सकता है।'
तो चलिए पूनम जी से ही जानते हैं, इन दो सामग्रियों से कैसे आप घर पर ही हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Shiny Hair : बालों की चमक को बरकरार रखेंगी ये 3 चीजें, जानें फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका
सामग्री
- 1 केला
- 3 बड़े चम्मच आंवला पाउडर
- 1 कप चाय का पानी
विधि
- सबसे पहले एक ऐसे केले का चुनाव करें, जो गला गया हो। गले हुए केले को आप अच्छी तरह से मैश कर लें। इसके लिए आप मिक्सर ग्राइंडर का प्रयोग कर सकती हैं।
- अब केले के मिश्रण में आपको आंवले का पाउडर मिक्स करना है। बाजार में आपको आंवले का पाउडर कई ब्रांड्स में उपलब्ध हो जाएगा। आप चाहें तो घर पर भी आंवले को सुखा कर उसका पाउडर तैयार कर सकती हैं।
- इस मिश्रण में अब आपको चाय का पानी डालना है। चाय की पत्ती को पानी में खौला कर पानी को छान लें। पानी जब ठंडा हो जाए तब ही आप उसे मिश्रण में डालें।
- अब इस होममेड हेयर मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों की जड़ों तक लगा लें। हेयर मास्क लगाते वक्त स्कैल्प की लाइट मसाज भी करें, ऐसा करने से स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाएगा और बालों को इससे लाभ प्राप्त होगा।
30 से 40 मिनट तक इस हेयर मास्क को लगा रहने दें और फिर बालों को पानी से वॉश कर लें। अच्छी तरह से हेयर मास्क को बालों से निकालें और फिर बालों को सुखाकर उन्हें अपना मनचाहा स्टाइल दें।
बाल अधिक खराब हो रहे हैं तो हफ्ते में एक बार या फिर 15 दिन में एक बार आपको इस घरेलू नुस्खे का प्रयोग करना चाहिए। इससे बालों में चमक के साथ-साथ और भी फायदे नजर आएंगे।
केले और आंवले के हेयर मास्क के फायदे
- यह हेयर मास्क आपके बालों को डीप कंडिशन करेगा, इससे आपके बालों में चमक भी आएगी और वह कम उलझेंगे।
- बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी केला और आंवला बहुत मददगार हो सकते हैं, क्योंकि दोनों में मौजूद तत्व हेयर ग्रोथ को बूस्ट करते हैं।
- केले और आंवले दोनों में ही विटामिन-सी और ई की प्रचुर मात्रा पाई जाती है और इससे डैंड्रफ की समस्या में राहत मिलती है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आर्टिकल में दिए गए नुस्खे को आजमाने से पूर्व एक बार हेयर एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए हेयर मास्क का प्रयोग करने से आपको तुरंत ही लाभ होगा।
इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आर्टिकल के ऊपर आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं कि आपको और किस तरह के हेयर केयर से जुड़े विषयों में रुचि है। हमसे जुड़े रहें पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit- Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों