Homemade Hibiscus Shampoo:बालों की चमक बढ़ाने के लिए ट्राई करें गुड़हल के फूल का शैंपू, ऐसे करें घर पर तैयार

बालों की चमक बढ़ाने के लिए आपको बाजार के शैंपू के इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। आपके गार्डन में लगे गुड़हल के फूल से आप होममेड शैंपू बनाकर अपने बालों की चमक को बढ़ा सकती हैं। आर्टिकल में बताते हैं इसे कैसे आप तैयार करें।
image

बालों की चमक को बढ़ाने के लिए अक्सर हम बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम बाजार जाकर कई सारे नए प्रोडक्ट को देखते हैं, जिसे देखकर हमें खरीदने का मन करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लंबे और चमकदार बाल हमें भी पसंद होते हैं। ऐसे में आप अब बाजार के शैंपू की जगह घर पर लगे गुड़हल के फूल से बनाकर शैंपू को लगाएं। इससे आपके बाल नेचुरली चमकदार नजर आएंगे। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह आप इस शैंपू को बनाएं।

गुड़हल के फूल का शैंपू बनाने के लिए सामग्री

  • पानी- 1-1/2 गिलास
  • रीठा पाउडर- 6 चम्मच
  • शिकाकाई पाउडर- 6 चम्मच
  • आंवला पाउडर- 6 चम्मच
  • एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
  • फ्लैक्स सीड्स- आधा कप
  • गुड़हल के फूलों का पाउडर- 3 से 4 चम्मच
Hibicus flower (2)

गुड़हल के फूल का शैंपू बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको पहले फिलटर वाटर को अच्छे से उबालना है।
  • इस पानी को आपको रीठा, शिकाकाई और आंवला पाउड में मिक्स करना है।
  • वहीं दूसरी तरफ आपको फ्लैक्स सीड्स को उबालने के लिए रख देना है।
  • अब आपको एक बाउल में गुड़हल के फूल को पीसकर इसका पाउडर लेना है और पानी डालकर इसका पेस्ट बनाना है।
  • इन सभी चीजों को साथ में मिक्स करके एलोवेरा जेल को मिलाएं।
  • अब आपको फ्लैक्स सीड्स के जेल को छानकर इसे सभी मिश्रण में मिलाएं।
  • इसके बाद इन सभी चीजों को छानकर एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें।
  • इसे आप महीनेभर के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बालों में नेचुरली चमक आएगी।

घर पर बने शैंपू के फायदे

  • गुड़हल के फूल से बालों के विकास में मदद मिलती है। इसलिए आप इसका शैंपू बनाकर इस्तेमाल करें।
  • रीठा प्राकृतिक क्लींजर है जो गंदगी को कम करता है और स्कैल्प में होने वाली डैंड्रफ की प्रॉब्लम को कम करता है। साथ ही, बालों को मुलायम करने में मदद करता है।
  • शिकाकाई बालों को ग्रोथ को अचअछा करता है। साथ ही, बालों को ड्राई होने से बचाता है।
  • आंवला में विटामिन सी होता है, जो बालों को झड़ने से रोकता है। इसलिए इसका इस्तेमाल बालों में अक्सर किया जाता है। इससे बाल घने और मजबूत होते हैं।
  • एलोवेरा जेल बालों को नमी देता है। इससे स्कैल्प में खुजली भी नहीं होती है।
  • फ्लैक्स सीड्स में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है। यह बालों के स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करता है।
Flower (2)

इस शैंपू को लगाने के बाद आपको बाजार के शैंपू को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसी को लगाने से आपके बाल हेल्दी नजर आएंगे। बस आप एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। एक्सपर्ट सलाह भी ले सकते हैं।

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP