herzindagi
these things in mind before  face wash

फेस वॉश का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

इस आर्टिकल में हम आपको फेस वॉश का इस्तेमाल करने से किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बात की टिप्स दे रहे हैं और इन टिप्स को आप अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-08-15, 14:30 IST

त्वचा की केयर करने के लिए महिलाएं कई सारे स्किन केयर रूटीन फॉलो करती है और इन स्किन केयर रूटीन में चेहरे को साफ करना भी शामिल है। चेहरे को साफ करने के लिए महिलाएं फेस वॉश का इस्तेमाल करती है और ये सबसे पहला और अहम स्टेप है। फेस वॉश का इस्तेमाल करने से 

स्किन साफ हो जाती है साथ ही स्किन से जुड़ी समस्या भी कम पैदा होती है।  लेकिन, फेस वॉश का इस्तेमाल करने के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं और इन बातों का ध्यान आपको फेस वॉश का इस्तेमाल करने से पहले जरूर रखना चाहिए।

सही प्रोडक्ट का करें चुनाव 

face wash for skin

हर किसी की स्किन अलग-अलग टाइप की होती है और इसी वजह से फेस वॉश का चुनाव अपनी स्किन टोन के हिसाब से करें। वहीं किस तरह का फेस वॉश आपकी स्किन के बेस्ट रहेगा इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह ले सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- Face Care Tips: त्वचा दिखेगी जवां और चेहरे पर रहेगा नूर, जानें हेल्दी ग्लोइंग स्किन पाने के टिप्स

हाथों को करें साफ

फेस वॉश का इस्तेमाल करने से पहले आप हाथों को साफ करें। दरअसल, हाथों  पर गंदगी और बैक्टीरिया होते हैं और अगर आप बिना धोएं फेस वाश करती हैं तो स्किन को नुकसान हो सकता है। इसलिए जब भी आप चेहरे को धोने के लिए फेस वॉश इस्तेमाल करें इससे पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें। 

मेकअप को करें रिमूवremove makeup after face wash

अगर आप मेकअप अप्लाई कर रही हैं और मेकअप रीमूव करने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसा न करें। ऐसे करने से स्किन को नुकसान हो सकता हैं। वहीं ये समस्या पैदा न हो इसके लिए आप पहले मेकअप रिमूव करें और इसके बाद ही  फेसवॉश  का इस्तेमाल करें। 

इस तरह इस्तेमाल करें फेसवॉश 

  • फेसवॉश का इस्तेमाल करने से पहले ठंडा या हल्का गुनगुना पानी का इस्तेमाल करें। 
  • एक दिन में दो बार फेसवॉश से चेहरे को साफ करें। 
  • दिन में दो बार चेहरे को फेसवॉश की मदद से साफ करें।
  • फेसवॉश का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करें। 

इसे भी पढ़ें-स्किन केयर रूटीन में विटामिन ए को शामिल करने से मिलते हैं ये फायदे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit : Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।