बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना के इन स्टाइल्स को आप भी कर सकती हैं ट्राई

अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की तरह दिखना चाहती हैं तो उनके इन हेयरस्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं। 

 

hairstyles of kareena kapoor tips

बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइल को देखकर अक्सर आम लड़कियां उनके जैसा ही दिखना चाहती हैं, लेकिन हर किसी के लिए उनकी तरह महंगा लाइफस्टाइल अफार्ड कर पाना संभव नहीं होता। इतना ही नहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस के आउटफिट की कीमत ही अक्सर लाखों में होती हैं और इसलिए उनके जैसा दिखने की चाहत लड़कियों के लिए सिर्फ एक हसरत बनकर ही रह जाती हैं। हालांकि आपके लिए उनकी तरह महंगे और डिजाइनर आउटफिट खरीद पाना संभव ना हो, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप उनकी तरह नहीं दिख सकतीं। दरअसल, आप उनके हेयरस्टाइल्स को ट्राई करके उनके जैसा लुक्स पा सकती हैं।

ऐसी ही एक फेमस एक्ट्रेस हैं करीना कपूर खान। गुड न्यूज एक्ट्रेस के स्टाइल को अक्सर लड़कियां फॉलो करती हैं। अगर आप भी करीना कपूर की फैन हैं और उनके स्टाइल को कॉपी करना चाहती हैं तो आप उनके हेयरस्टाइल्स को अपना सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको करीना के कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी बेहद पसंद आएंगे। साथ ही आप इन हेयरस्टाइल्स को समर्स में आसानी से बना सकती हैं-

डबल बन लुक

hairstyles of kareena kapoor inside

अगर आपको बन हेयरस्टाइल बोरिंग लगता है और आप उसे एक डिफरेंट तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो करीना का यह लुक देखें। इस लुक में करीना ने पहले बालों को कॉम्ब किया और आधे बाल लेकर उसे पीछे की तरफ ले जाकर बन लुक दिया और पिन की मदद से सिक्योर किया। इसके बाद करीना ने बचे हुए बालों से भी बन बनाया और उसे भी पिन की मदद से सिक्योर किया। यह एक ईजी लेकिन यूनिक हेयरस्टाइल है

इसे भी पढ़ें:पार्टी में दिखना है सबसे अलग, तो करीना के इन हेयरस्टाइल्स को करें ट्राई

रोप ब्रेड लुक

hairstyles of kareena kapoor inside

यह भी एक डिफरेंट हेयरस्टाइल है। अगर आप अपने बालों से ब्रेडिंग करना पसंद नहीं करतीं तो आपको करीना का यह हेयरस्टाइल देखना चाहिए। इस लुक में करीना ने रोप ब्रेड लुक कैरी किया है। इसमें करीना ने पहले सारे बालों को कॉम्ब किया। इसके बाद पीछे ले जाकर पोनीटेल बनाया। इसके बाद बालों को दो सेक्शन में बांटकर ट्विस्ट किया और फिर दोनों स्ट्रैंड को एक के उपर एक ट्विस्ट किया। आखिरी में रबर की मदद से ब्रेड लुक को सिक्योर किया।

ट्विस्टिड लुक

hairstyles of kareena kapoor inside

अगर आप हेयरस्टाइलिंग के मामले में कच्ची हैं, लेकिन फिर भी एक स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो करीना का यह हेयरस्टाइल बनाएं। यह बेहद ही सिंपल है। इसके लिए पहले बालों को कॉम्ब करके सेंटर पार्टिंग करें। इसके बाद दोनों साइड से थोड़े बाल लेते हुए उसे ट्विस्ट करें और पीछे की तरफ ले जाकर पिन की मदद से सिक्योर करें।

फिशटेल ब्रेड

करीना का यह हेयरस्टाइल किसी पार्टी या गेट टू गेदर में बनाया जा सकता है। इस लुक में करीना ने पहले सारे बालों को कॉम्ब करके पीछे की तरफ लाया है और फिर बालों को रबर की मदद से सिक्योर किया। इसके बाद बालों की मदद से फिशटेल ब्रेड बनाया। यह एक इंटरस्टिंग लुक है, जो आपको भी काफी पसंद आएगा।

इसे भी पढ़ें:करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये हैं bollywod के सबसे cool hairstyles

हाई बन

hairstyles of kareena kapoor inside

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसे अक्सर करीना कैरी करती है। समर्स में बालों को मैनेज करने के लिए इससे बेहतर दूसरा कोई हेयरस्टाइल हो ही नहीं सकता। इस लुक में करीना ने पहले सारे बालों को कॉम्ब किया है। इसके बाद बालों को पीछे ले जाकर बन लुक दिया और रबर की मदद से सिक्योर किया है।

बन लुक

यह एक सिंपल लुक हैं और अगर आपको समर्स में ओपन हेयर्स में काफी गर्मी लगती हैं तो आप करीना के इस हेयरस्टाइल को बना सकती हैं। इस लुक में करीना ने बालों को कॉम्ब करके पीछे से सिंपल बन लुक बनाया है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@insta, therealkareenakapoor)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP