herzindagi
kareena kapoor cardmain

करीना कपूर गर्मियों में करती हैं होममेड मास्‍क का इस्‍तेमाल, जानें स्किन के लिए क्‍यों है जरूरी

बेबो ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी गर्मियों की जरूरी बातें शेयर की है। होममेड मास्‍क उनकी जरूरी चीजों में से एक है और इसीलिए आपको इसका भी इस्‍तेमाल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2020-05-15, 12:21 IST

हालांकि, कोरोनावायरस महामारी के कारण, हमें करीना कपूर खान की तस्वीरें देखने को नहीं मिलती हैं, लेकिन बेबो के इंस्टाग्राम डेब्यू के लिए धन्यवाद, वह क्‍वारंटाइन में अपने फैंस के साथ तस्‍वीरें शेयर कर रही है। सैफ अली खान और तैमूर अली खान की पेंटिंग की तस्वीरों को शेयर करने से लेकर हमें उनकी मदर्स डे सेलिब्रेशन तक करीना ने अपने सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है। हाल ही में करीना कपूर ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मैसी बन, काफ्तान और होममेड मास्‍क लगाए दिख रही है। साथ ही उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा है, ''समर एसेंशल्‍स, मैसी बन, काफ्तान और होममेड मास्‍क..पीएस: सबसे अच्छे फेस पैक के लिए @nishasareen का धन्यवाद #HotMess #HomemadeMasks ... KaftanSeries ..."

जी हां हमें खुशी है कि हमारी फेवरेट करीना कपूर खान अब सोशल मीडिया पर हैं और वह अब अपने हैंडल पर सुपर एक्टिव हैं और हमें अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में झांकने का मौका देती रहती हैं। वह घर पर रहने के दौरान मेकअप लगाने से बचती हैं। करीना कपूर इस समय का उपयोग अपनी त्वचा को निखारने के लिए कर रही हैं। गर्मियों में त्वचा पर बहुत अधिक ध्यान देने का समय है और अगर आप इसे महत्व नहीं दे रहे हैं तो आपको बेबो से कुछ प्रेरणा लेनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर खान ने शेयर किया अपना फिटनेस मंत्र, अच्‍छी फिगर के लिए आप भी अपनाएं

 

 

 

View this post on Instagram

Summer essentials: Messy bun, Kaftan and homemade masks ✅ PS: Thank you @nishsareen for the best face pack ever ☺️ #HotMess #HomemadeMasks #KaftanSeries

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) onMay 14, 2020 at 5:01am PDT

क्यों इस मौसम में होममेड मास्क इस्‍तेमाल करना चाहिए?

1. फेस मास्क आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है और आपकी त्वचा को ठीक करता है। फेस मास्क लगाने से न केवल आपकी त्वचा को मॉइश्‍चराइज करने में हेल्‍प मिलती है, बल्कि यह आपको त्वचा की किसी भी समस्या से छुटकारा पाने में भी हेल्‍प करता है।

2. घर पर फेस मास्क तैयार करना सबसे अच्छा इसलिए है क्‍योंकि आप इसे किसी भी प्रकार की त्वचा के लिए बना सकते हैं, यह नॉर्मल, ड्राई, ऑयली, या तक मुंहासे वाली त्वचा के लिए भी हो सकता है।

3. होममेड मास्‍क किसी भी केमिकल से फ्री होता है। इसे आप खुद से तैयार कर सकती हैं। अगर आप प्राकृतिक अवयवों का उपयोग करते हैं, तो आप जानते हैं कि आपकी त्वचा पर कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं होगा।

4. इसके अलावा, घर पर तैयार किए गए मास्क के लिए बस कुछ ही चीजों की जरूर होती है जो आमतौर पर आपके घर पर उपलब्ध होती हैं। आप बस उन्हें एक साथ मिलाएं और आपका मास्क तैयार है। घर का बना मास्क बनाने के लिए आसान और सस्ता होता हैं!

5. आपकी त्वचा तब ड्राई और डल दिखाई देती है, जब पोर्स में गंदगी और ऑयल भर जाता हैं। होममेड फेस मास्क का इस्‍तेमाल करने से आपको पोर्स को बंद करने में हेल्‍प मिलती है। यह आपके चेहरे से गंदगी और ऑयल को साफ करता है।

6. अपने चेहरे पर मास्क लगाना आपके चेहरे को जल्दी स्पा देने जैसा है। यह आपकी त्वचा को रिलैक्‍स करता है।

 

7. फेस मास्क आपकी त्वचा की टोन और बनावट में सुधार करता हैं।

8. अगर आपकी त्वचा में लालिमा, सूजन या मुंहासे त्वचा जैसी समस्याएं हैं तो मास्क लगाने से आप अपनी त्वचा का इलाज कर सकते हैं। घर का बना मास्क आपकी त्वचा को शांत करता है और किसी भी त्वचा की समस्‍या को दूर रखता है।

9. फेस मास्क त्वचा को साफ करने में आपकी मदद करते हैं, ये आपकी त्वचा से सभी अशुद्धियों को दूर करते हैं।

10. आपकी त्वचा को हाइड्रेट करके, फेस मास्क ड्राईनेस को रोकने में हेल्‍प करते हैं। 

होममेड मास्‍क लगाने के साथ ही बेबो कुछ देर धूप में बैठी है। हाल ही में उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर एक सन-किस सेल्फी शेयर की है। उन्‍होंने इसे कैप्शन दिया, "क्योंकि आई-शैडो मुख्यधारा है।" इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर देखें

 

 

 

View this post on Instagram

Because eye-shadow is too mainstream! 💁🏻‍♀️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) onMay 12, 2020 at 6:09am PDT

कुछ देर सुबह की धूप लेने से आपके चेहरे पर हेल्‍दी ग्‍लो आता है। लेकिन बहु‍त ज्‍यादा देर या दिन की धूप में बैठना आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है लेकिन अगर आप इसे थोड़ी देर के लिए करते हैं तो यह नुकसान नहीं पहुंचाता है। हम करीना कपूर की स्किनकेयर रूटीन को पसंद कर रहे हैं और इसे फॉलो करना चाहते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: नाशपाती के हेल्थ बेनिफिट्स के साथ स्किन बेनिफिट्स भी कम नहीं

 

  

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार इस साल 'अंग्रेजी मीडिया' में देखा गया था। फिल्म में दिवंगत इरफान खान और राधिका मदान भी थे। करीना कपूर खान की आने वाली फिल्‍म 'लाला सिंह चड्ढा' है जिसमें वह आमिर खान और करण जौहर की तख्त के बाद दिखाई देगी। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।