नहाने के बाद सबसे ज्यादा जरूरत जिसे चीज की होती है, वह बॉडी लोशन है। बॉडी लोशन स्किन को खूबसूरत, सॉफ्ट और स्मूद बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है। यह स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करता है और साथ ही पोषण भी देता है। हालांकि बहुत सारी महिलाओं का ये मानना है कि बॉडी लोशन सिर्फ ड्राई स्किन पर ही लगाना चाहिए। लेकिन यह सोचना बिल्कुल गलत है क्योंकि यह तरह की स्किन के लिए ये बहुत जरूरी है। जी हां स्किन को हेल्दी रखने के लिए बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। आप अपने लिए बॉडी लोशन मार्केट से खरीदती हैं जो महंगे होने के साथ-साथ केमिकल से युक्त भी होता है। और तो और कई महिलाओं को मार्केट में मिलने वाला बॉडी लोशन पसंद भी नहीं आता है। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक है जो महंगे होने के कारण या केमिकल के कारण बॉडी लोशन नहीं खरीदती हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आप इसे आसानी से घर पर ही बना सकती हैं। होममेड बॉडी लोशन से ना सिर्फ आपके पैसे बचेंगे बल्कि इससे स्किन पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। तो चलिए घर पर ही होममेड बॉडी लोशन बनाने के तरीके के बारे में जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: वजन घटाने और त्वचा पर ग्लो लाने के लिए घर पर इस तरह करें Body Wrap
आवश्यक साम्रगी
- नारियल तेल- 1 कप
- एलोवेरा जैल-1 चम्मच
- विटामिन ई ऑयल- 1 चम्मच
- एसेंशियल ऑयल
बनाने का तरीका
- सबसे पहले आप शुद्ध नारियल के तेल को हल्का सा गर्म कर लें।
- फिर इसमें आप विटामिन ई कैप्सूल या विटामिन ई ऑयल मिलाएं।
- अब इन दोनों चीजों को आप अच्छे से मिक्स कर लें।
- फिर इसमें एलोवेरा जैल मिलाए।
- अगर आप बॉडी लोशन को मुलायम बनाना चाहती हैं तो इसे एक बार ब्लेंड कर लें।
- जब यह स्मूद पेस्ट बन जाए तो इसमें कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की मिला लें।
- ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बॉडी लोशन में हल्की-हल्की खुशबू आती है।
- आपका बॉडी लोशन तैयार है। आप इसे जार में डालकर रख लें।
- इस लोशन को अपनी त्वचा पर नहाने के बाद लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- आपकी स्किन अच्छे से हाइड्रेट होने के साथ-साथ ग्लोइंग भी हो जाएगी।
घर पर बने बॉडी लोशन के फायदे
घर पर बॉडी लोशन बनाने के लिए आपको नारियल तेल की जरूरत होती है। नारियल तेल से बना बॉडी लोशन त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। साथ ही त्वचा को बेजान होने से बचाता है। साथ ही नारियल तेल में विटामिन ए, ई, के और डी होने के साथ अमीनो एसिड होते हैं जो स्किन को हेल्दी और पोषण देने में हेल्प करता है। इसके साथ नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसके अलावा नारियल तेल में फ्री रेडिकल्स होते हैं जो त्वचा का लचीलापन बढ़ाते हैं। अगर आपको घर में बॉडी लोशन बनाने में परेशानी हो रही हैं तो इसका मार्केट प्राइस 225 रुपये है, लेकिन आप इसे यहां से 199 रुपये में खरीद सकती हैं।
विटामिन ई का कैप्सूल भी आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है और सबसे अच्छी बात ये आपको आसानी से नज़दीकी मेडिकल स्टोर्स से मिल जाएंगा। तो अब आपको बॉडी लोशन में बहुत सारे पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आप इसे आसानी से घर पर ही बना सकती हैं। एलोवेरा भी आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट के साथ स्किन के लिए नेचुरल मॉश्चराइजर भी होता है। इसे स्किन पर लगाने से नमी आती है साथ ही स्किन को पोषण भी मिलता है।
तो देर किस बात की अपने लिए बॉडी लोशन आज ही बनाएं और अपनी स्किन को हेल्दी बनाएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों