ब्यूटीफुल स्किन पाने के लिए सुबह इन चीजों से करें मसाज

स्किन की केयर करने के लिए मसाज करना यकीनन अच्छा विचार है। अगर आप हर दिन इन चीजों से अपनी स्किन की मसाज करती हैं तो इससे आपको नेचुरली ब्यूटीफुल व स्मूथ स्किन मिलती है।

how to make skin beautiful by mask

अपने दिन की शुरुआत फेस मसाज के साथ करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। जब आप सुबह उठकर अपनी स्किन की मसाज करते हैं तो इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और आपकी स्किन दमकने लगती है। इतना ही नहीं, इससे आपकी स्किन अधिक ब्राइट और ऊर्जावान नजर आती है। अगर आप नियमित रूप से अपनी स्किन की मसाज करते हैं तो इससे आपको कई लाभ मिलते हैं।

अमूमन स्किन की मसाज के लिए हम मार्केट में मिलने वाली तरह-तरह की क्रीम्स का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो घर में अवेलेबल कुछ इंग्रीडिएंट्स की मदद से भी स्किन की मसाज कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी स्किन की मार्निंग मसाज कर सकती हैं-

पपीते का पल्प

papaya facepack

पपीता सिर्फ सेहत ही नहीं, स्किन के लिए भी उतना ही लाभकारी है। इसमें विटामिन सी, विटामिन ए, फोलेट, पोटेशियम और फाइबर आदि मौजूद होता है। इसकी मदद से ना केवल आपकी स्किन के डेड स्किन सेल्स रिमूव होते हैं, बल्कि आपकी स्किन अधिक सॉफ्ट व ब्यूटीफुल नजर आती है।

इसके इस्तेमाल के लिए आप पहले पपीते को मैश कर लें। इसके बाद अपनी स्किन को क्लीन करें और इस पल्प को अपनी स्किन पर अप्लाई करें। हल्के हाथों से स्किन की मसाज करें। इसके बाद आप करीबन 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। अंत में, अपनी स्किन के पानी की मदद से वॉश कर लें।

इसे जरूर पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए ये टिप्स होंगी एकदम असरदार, एक बार जरूर आजमाएं

ठंडा दूध

सुबह के समय अपने चेहरे की मसाज ठंडे दूध से करना यकीनन एक अच्छा विचार है। इससे मसाज करने पर आपके चेहरे में एक चमक आती है और यह अधिक मुलायम और कोमल महसूस होती है। इतना ही नहीं, ठंडे दूध के कारण आपके चेहरे पर मौजदू काले धब्बे भी दूर होते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप अपने चेहरे पर ठंडा दूध अप्लाई करें और फिर उसे हल्के हाथों से मसाज करें।

स्ट्रॉबेरी

stawberry for skin

विटामिन सी से भरपूर होने के कारण स्ट्रॉबेरी आपकी स्किन के लिए काफी अच्छी है। जब आप सुबह-सुबह इससे अपनी स्किन की मसाज करती हैं तो इससे आंखों के आसपास की झुर्रियांव काले घेरे कम होते हैं। आप स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह मैश करके इसका पल्प बनाएं।

अब अपने फेस को क्लीन करके इस पल्प को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं और धीरे-धीरे स्किन की मसाज करें। करीबन 15-20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। अंत में, आप पानी की मदद से चेहरे को धो दें।

इसे जरूर पढ़ें: जानें हेल्दी स्किन के लिए क्या करना चाहिए?

खीरे और शहद

अगर सुबह के समय आपकी स्किन डिहाइड्रेट या थकी हुई नजर आती है तो ऐसे में आप उसे फिर से रिजुविनेट करने के लिए खीरे व शहद का इस्तेमालकर सकती हैं। इसके लिए एक चौथाई खीरे को बीज निकालकर कद्दूकस कर लें।

आपको खीरे को छीलने की जरूरत नहीं है। 1 बड़ा चम्मच शहद और 2 बड़े चम्मच दही के साथ इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें। आप तैयार क्रीम को अपने चेहरे पर लगाकर उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से मसाज करें। करीबन 10 मिनट के बाद इसे धो लें।

तो अब आप भी इन इंग्रीडिएंट्स की मदद लें और अपनी स्किन की मसाज करके उसके पैम्पर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP