गर्मियों में भी खिली-खिली और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए क्या आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं? क्या आपने इसके लिए कभी अपने फ्रिज में रखी मलाई की मदद ली है? आपको जानकर शायद हैरानी हो, लेकिन मलाई आपके त्वचा पर कमाल दिखा सकती है। बशर्ते आप इसे सही तरीके से अपने चेहरे पर लगाना जानती हैं।
जी हां, अगर आप अब तक ऐसी ही मलाई लेकर अपने चेहरे पर चपोड़ लेती हैं, तो आपको फायदा कैसे मिलेगा? आज इस आर्टिकल में हम आपको यही सब बताएंगे कि आपको निखरी त्वचा के लिए मलाई कैसे इस्तेमाल करनी है। उसे सही ढंग से लगाने का क्या तरीका है? ऑयली स्किन पर कैसे मलाई लगाई जा सकती है और क्या मलाई लगाने के नुकसान भी हैं? इन सारे सवालों के जवाब आइए हम बताएं!
हर महिला किचन में काम करते हुए या कहें जब भी दूध गरम करती है तो उससे मलाई तो निकालती ही होगी। दूध के ऊपर जो एक थिक लेयर जमती है उसे ही मलाई कहते हैं। मलाई कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसे खाया भी चाहता है और स्किन के लिए फायदेमंद होने के कारण इसे त्वचा पर भी लगाया जाता है। यह एक्स्टरनली स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करती है और आपके त्वचा ग्लो करती है।
मलाई आपकी त्वचा को सिर्फ एक लाभ नहीं पहुंचाती, बल्कि इससे आपकी त्वचा को इससे कहीं अधिक लाभ मिलते हैं-
यह एक प्राकृतिक क्लींजर के रूप में भी काम करती है। क्लॉग पोर्स को साफ करने के अलावा त्वचा पर जमी गंदगी को हटाने में मदद करती है। आप यह न समझें कि इसे सिर्फ चेहरे पर लगाया जा सकता है, आप इसे घुटनों या कोहनी पर भी लगा सकती हैं। ऐसा करें कि कुछ मिनट के लिए एक चम्मच मलाई और नींबू के रस से अपनी त्वचा की मालिश करें फिर इसे कॉटन से साफ करें और पानी से मुंह धो लें। आपको रिजल्ट जल्द ही पता चलेगा।
इसे भी पढ़ें : स्किन पर इस तरह से इस्तेमाल करें मलाई, आएगी रौनक और हटेगी टैनिंग
मलाई की मोटी परत फैट्स से भरपूर होती है, जो आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं। कुछ महिलाओं की त्वचा गर्मियों में भी ड्राई होती है, ऐसे में मलाई किसी भी क्रीम से बेहतर मॉइश्चराइजर हो सकता है। जब भी आपको लगे कि आपकी त्वचा रूखी हो रही है, तो अपने हाथों पर थोड़ी मलाई लें और इसे मसाज कर लें। यह न केवल आपकी त्वचा को कोमल और सॉफ्ट बनाएगी, बल्कि आपकी डैमेज स्किन टिश्यू को भी ठीक करता है।
जैसा कि हमने आपको बताया कि मलाई आपको सॉफ्ट त्वचा का खूबसूरत एहसास करवाती है। यह आपकी त्वचा को पोषण देगी और इसे एक प्राकृतिक ग्लो भी देती है। आप स्किन मे निखार पाने के लिए इसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरे को साफ कर लें।
सूरज की किरणों से झुलसी हुई त्वचा को राहत देने के लिए भी मलाई का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आपकी झुलसी हुई त्वचा को ठंडक पहुंचाएगी और उसे डीप नरिश भी करेगी। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मलाई त्वचा के टैन से छुटकारा पाने में भी आपकी मदद करती है। इसे एक चम्मच नींबू के रस टैन एरिया पर लगाएं और इसे 15 मिनट तक छोड़ दें फिर ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें।
मलाई एक ऐसी अद्भुत सामग्री है जो आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से राहत दे सकती है और शांत कर सकती है। यह रूखी और बेजान त्वचा की समस्याओं से निपटने में मदद करती है। फटी एड़ियों के लिए भी इसे यूज किया जा सकता है और अगर किसी वजह से त्वचा में जलन है तो मलाई उसके लिए अच्छा उपाय है। आपको बस इतना करना है कि मलाई में एक चम्मच शहद मिलाएं और इस पैक को अपनी त्वचा पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। 20 मिनट बाद ठंडे पानी से स्किन साफ कर लें।
क्या आप फ्रिज से सीधी तौर से मलाई निकाल कर अपने चेहरे पर लगा लेती हैं? अगर हां, तो यह बिल्कुल गलत तरीका है। आइए जानें इसे सही ढंग से कैसे लगाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें :बची हुई मलाई से फ्री में बेदाग गोरी त्वचा पाएं
चूंकि मलाई अत्यधिक क्रीमी होती है, इसलिए इसे तैलीय त्वचा के लिए बहुत भारी माना जाता है और यह ऐसी त्वचा को ज्यादा ग्रीसी बना सकती है। हां क्योंकि इसमें प्रभावी लाइटनिंग गुण भी होते हैं, तो तैलीय त्वचा वाली लड़कियां भी इसे कुछ अन्य तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं-
प्रो टिप : एक चीज का ध्यान रखें कि आपकी त्वचा जैसी भी हो, लेकिन मलाई को कभी भी रात में लगाकर न सोएं। इससे असर उल्टा हो सकता है। ऐसे में यह पोर्स को बंद कर सकती है, जिससे स्किन इरिटेशन, एक्ने, पिंपल आदि समस्या हो सकती है।
नोट : हम यह नहीं कहते कि मलाई आपकी सभी स्किन प्रॉब्लम का हल है। इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है, तो इसे लगाने से बचें।
मलाई के फेस पैक्स बनाकर आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। बस इसे लगाने का सही तरीका आप भी जान लें। हमें उम्मीद है कि मलाई के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके कुछ सवालों के जवाब भी मिले होंगे। ब्यूटी से जुड़ी ऐसी रोचक जानकारी के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।