दूध की बची हुई मलाई को अक्सर महिलाएं बेकार समझकर फेंक देती हैं लेकिन आप इसका इस्तेमाल त्वचा को ग्लोइंग और गोरा निखार पाने के लिए कर सकती हैं। आपकी त्वचा के लिए मलाई के कई बेनिफिट्स हो सकते हैं, जिससे उचित मॉइश्चराइजेशन और एक्सफोलिएशन शामिल होता है।
जी हां आपने दूध को इस्तेमाल करने से पहले घर में उबालते देखा होगा। क्या आपने कभी गौर किया है कि ठंडा होने पर दूध के ऊपर एक मोटी परत दिखाई देती है? इस परत को मलाई के नाम से जाना जाता है, जो प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर होती है। हालांकि बहुत सी महिलाएं इसे फेंक देती हैं लेकिन मेरी जैसी कुछ महिलाएं इसे फेंकती नहीं हैं बल्कि इसका इस्तेमाल क्रीमी डिशेज बनाने के लिए करती हैं।
यह न केवल डिशेज को अधिक क्रीमी बनाता है, बल्कि आपकी त्वचा की हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छा होता है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि मलाई फैट और प्रोटीन से भरपूर होती है इसलिए मलाई आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करती है जो त्वचा की सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए जरूरी है। इसे अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने से न केवल आपकी त्वचा में गोरा निखार आता है बल्कि त्वचा ग्लोइंग होती है और कई तरह की समस्याएं जैसे ड्राईनेस, डलनेस और समय से पहले आने वाली झुर्रियों से बचने में भी मदद मिलती है। लेकिन मलाई का इस्तेमाल करने के सही तरीके से ज्यादातर महिलाएं अनजान हैं इसलिए आज हम आपको इसका इस्तेमाल करने का आसान और असरदार तरीका बता रहे हैं।
बेदाग गोरा निखार
हर महिला की चाहत होती है कि उसकी त्वचा पर बेदाग गोरा निखार हो लेकिन काफी पैसे खर्च करने और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बावजूद जब चेहरे का रंग गोरा नहीं हो पाता है तो बहुत निराशा होती है लेकिन आप मलाई के इस्तेमाल से अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकती हैं। मलाई के मॉइश्चराइजिंग और एक्सफ़ोलिएटिंग गुणों के कारण यह आपकी त्वचा को नेचुरल ग्लो देती है। यह डेड स्किन सेल्स को हटाकर और इसे डीप हाइड्रेशन प्रदान करके आपके चेहरे को तुरंत ग्लो दे सकती है।
इसे जरूर पढ़ें:ब्यूटीफुल और फ्लॉलेस स्किन के लिए मलाई का करें कुछ इस तरह इस्तेमाल
मलाई का इस्तेमाल कैसे करें?
सामग्री
- मलाई- 1 चम्मच
- मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
इस्तेमाल का तरीका
- मलाई में मुल्तानी मिट्टी मिलाएं।
- आप अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार अनुपात को समायोजित कर सकती हैं।
- आपको बस इन दोनों चीजों को मिलाकर क्रीमी पेस्ट बनाना होगा।
- इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। फिर, अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
डीप मॉइश्चराइजेशन के लिए मलाई
त्वचा को मॉइश्चराइज करने के महत्व पर पर्याप्त जोर दिया जाना चाहिए। यह न केवल त्वचा को हेल्दी ग्लो करता है, बल्कि ड्राईनेस के कारण होने वाली सूजन और रेडनेस से छुटकारा पाने में मदद करता है। इसके अलावा, यह एजिंग के साइन्स जैसे फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम कर सकता है। हेल्दी फैट से भरपूर होने के कारण, मलाई से अपने चेहरे की मालिश करने से यह नेचुरल मॉइश्चराइजिंग गुण प्रदान करता है और इससे आपकी त्वचा को जरूरी पोषण मिलते हैं।
मलाई का इस्तेमाल कैसे करें?
सामग्री
- मलाई- 1 चम्मच
इस्तेमाल का तरीका
- एक चम्मच मलाई लें और इसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक मालिश करें।
- फिर इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर ऐसे ही छोड़ दें।
- अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
- साबुन के इस्तेमाल से बचें।
एक्सफोलिएट के लिए मलाई
मलाई लैक्टिक एसिड से भरपूर होता है। यह एक प्रकार का अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (एएचए), जिसे त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए जाना जाता है। लैक्टिक एसिड आपकी त्वचा को धीरे से एक्सफोलिएट करता है, डेड स्किन सेल्स और चेहरे से अन्य अशुद्धियों से छुटकारा दिलाता है। रेगुलर इसका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा न सिर्फ ग्लोइंग दिखती है, बल्कि आपके मुंहासे होने का खतरा भी कम हो जाता है।
मलाई का इस्तेमाल कैसे करें?
सामग्री
- मलाई- 1 चम्मच
- चीनी- 1/2 चम्मच
इस्तेमाल का तरीका
- त्वचा को एक्सफोलिएशन के लिए मलाई में चीनी मिला लें।
- अपने चेहरे को धीरे से स्क्रब करें।
- कुछ देर ऐसा करने के बाद चेहरे पर 5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
- फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें।
- आपको इस नुस्खे को अपनाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
नेचुरल ग्लो और गोरा निखार पाने के लिए महिलाएं नियमित रूप से मलाई का इस्तेमाल करें। आपको कुछ दिनों में ही खुद में फर्क महसूस होगा। हालांकि यह उपाय पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं लेकिन फिर भी इन्हें इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। चेहरे के देखभाल से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों