Beauty Tips: दूध की मलाई इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, बढ़ जाएगा चेहरे का ग्लो

अगर आप चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो मलाई को 3 तरीके से इस्तेमाल करके फेस पैक बनाने का तरीका जानिए। 

milk cream for young look main

आज के समय में महिलाएं अपने लुक्स को लेकर काफी ज्यादा कॉन्शस हो गई हैं। बहुत सी महिलाएं फैटी और क्रीमी फूड से दूर रहती हैं, यहां तक कि दूध की मलाई भी मलाई भी महिलाएं यूजलेस समझकर फेंक देती हैं। अगर आप भी ऐसा कर रही हैं तो जरा ठहर जाएं। दूध की मलाई आपकी त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती हैं। दूध की मलाई में त्वचा को पोषण देने वाली ऐसी बहुत सी खूबियां होती हैं, जो स्किन को फायदा पहुंचाती हैं और जिसका असर चेहरे पर साफ नजर आता है। दूध की मलाई स्किन को जवां बनाए रखने में भी बहुत असरदार है। इससे बने फेस पैक हर स्किन टाइप की महिलाओं को सूट करते हैं। ऐसे में बेदाग त्वचा और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि दूध की क्रीम को आप कैसे अलग-अलग तरह की स्किन के लिए इस्तेमाल में ला सकती हैं-

नॉर्मल स्किन के लिए मिल्क क्रीम से बनाएं ये फेस पैक

milk cream pack for glowing skin inside

नॉर्मल स्किन होने पर स्किन की समस्याओं से ज्यादा नहीं जूझना पड़ता। लेकिन नॉर्मल स्किन भी प्रदूषण से प्रभावित हो सकती है। वातावरण में धूल-मिट्टी के कण, हवा में जहरीले तत्व, कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले कैमिकल, ये सब चीजें चेहरे के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती हैं। लेकिन इन चीजों से मुक्ति पान के लिए महिलाएं दूध की क्रीम से बना एक खास फेस पैक बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए होम सेलोन का बढ़ रहा है क्रेज, टाइम के साथ पैसों की भी बचत

आवश्यक सामग्री: नॉर्मल स्किन के लिए फेस पैक बनाने के लिए दूध की मलाई में हल्दी, चंदन, बेसन, शहद, और गुलाब जल मिला लें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लेने के बाद चेहरे पर कम से कम 10 मिनट के लिए लगाएं और इसके बाद चेहरे को धो लें। दो हफ्ते तक यह पैक लगाने पर आप पाएंगी कि चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आने लगेगा। अगर आप घर बैठे आकर्षक कीमतों पर बेसन पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। 1 किलो ग्राम बेसन यहां आपको सिर्फ ₹120 में मिल जाएगा

ऑयली स्किन के लिए ये पैक है बेस्ट

pack for glowing skin inside

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो भी मलाई आपकी स्किन को सूट करती है। हालांकि मलाई हैवी होने की वजह से फेस को ऑयली बना सकती है, लेकिन इसमें स्किन के रंग को हल्का बनाने वाले तत्व मौजूद होते हैं, जिससे आपकी त्वचा निखरी नजर आती है। ऑयली स्किन वाली महिलाएं मलाई का पैक बनाने के लिए इसके लेमन जूस के साथ मिला सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:मुलायम होंठ पाने के लिए घर पर ही बनाएं लिप बाम

आवश्यक सामग्री:इस पैक के लिए आधा चम्मच मलाई में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें और इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मल लें। इस पैक को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। अगर आपकी स्किन पर ड्राई पैचेज हैं तो आप आप उन जगहों पर क्रीम मलें और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। इस पैक को नियमित रूप से लगाने पर आपको हफ्ते भर में ही चेहरे पर जवां निखार नजर आने लगेगा।


ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

milk cream chana daal cream pack inside

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपके लिए मलाई बहुत ज्यादा उपयुक्त है क्योंकि यह आपकी स्किन को मुलायम बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में नमी देता है। ड्राई स्किन के साथ सबसे ज्यादा प्रॉब्लम मॉइश्चर की कमी की ही होती है, इसीलिए मलाई लगाने के बाद स्किन में निखार नजर आने लगता है। अगर ड्राई स्किन वाली महिलाएं अपने चेहरे के लिए दूध की मलाई से बना फेस पैक लगाती हैं तो यह उनकी स्किन को और भी ज्यादा फायदा पहुंचाता है।

आवश्यक सामग्री: इसके लिए बेसन और मलाई को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें और 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। इस पैक को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और उसके बाद चेहरा वॉश कर लें। आप पाएंगी कि इस पैक का नियमित इस्तेमाल करने से चेहरा पहले से कहीं ज्यादा निखरा हुआ नजर आएगा।

अगर आप घर बैठे अपनी खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको त्वचा को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाए रखने के आसान टिप्स जानने को मिलते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP