मलाई का इस्तेमाल हम हमेशा से ही करते आ रहे हैं और इसे ज्यादातर खाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। पर मलाई के और भी कई फायदे बताए जाते हैं। भारत में कई लोग मलाई का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए भी करते हैं। कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए कहा जाता है कि ये दूध और मलाई से भरपूर हैं। मलाई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है पर कई लोगों के लिए ये नुकसानदायक भी होती है।
इस आर्टिकल में आज हम बात करने वाले हैं मलाई के इस्तेमाल की और आखिर क्यों इसे फायदेमंद कहा जाता है। पर ध्यान रखें कि ये कुछ लोगों के लिए खराब भी साबित हो सकती है क्योंकि उन्हें इससे एलर्जी होती है। मलाई काफी ऑयली और मॉइश्चर से भरपूर होती है और इसलिए एक्ने प्रोन स्किन वाले लोगों को डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसे इस्तेमाल करना चाहिए।
आखिर क्यों मलाई को बोला जाता है स्किन के लिए अच्छा?
वैसे तो मलाई के लिए बहुत ज्यादा रिसर्च नहीं की गई है, लेकिन फिर भी कुछ स्टडीज इसके इस्तेमाल के बारे में बात करती हैं। मलाई में लैक्टिक एसिड और अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है।
2018 में केमिस्ट्री जर्नल ऑफ मॉलिक्यूल्स में छपे एक आर्टिकल में बताया गया था कि अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड्स यूवी-रेज से होने वाले सन डैमेज को रोक सकते हैं।
ऐसे ही फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की एक रिपोर्ट कहती है कि अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड्स स्किन एक्सफोलिएशन में मदद कर सकते हैं। इसी रिपोर्ट के मुताबिक अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड्स कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में भी एक कॉमन इंग्रीडिएंट होते हैं।
अब हमने ये तो जान लिए कि मलाई का इस्तेमाल करने की सलाह क्यों दी जाती है, लेकिन अगर बात करें मलाई के इस्तेमाल की तो ये कैसे किया जाता है ये भी जान लें।
इसे जरूर पढ़ें- आईब्रो बनवाते समय दर्द को कम करने की 10 बहुत आसान टिप्स
कैसे इस्तेमाल करें चेहरे पर मलाई?
मलाई को इस्तेमाल करने के पांच अलग-अलग तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं।
फेशियल मास्क की तरह ऐसे लगाएं मलाई-
अगर आप कुछ और नहीं करना चाहते हैं तो फेशियल मास्क की तरह भी इसे सीधे स्किन पर लगाया जा सकता है। पर कई लोग ये गलती कर देते हैं कि वो मलाई को स्किन पर ऐसे ही लगाने लगते हैं जबकि इसे साफ स्किन पर लगाना चाहिए जिससे स्किन पोर्स और ज्यादा ब्लॉक न हों।
- सबसे पहले अपने चेहरे को माइल्ड क्लींजर से साफ करें।
- अब ताज़ा मलाई का इस्तेमाल करें और अपने चेहरे पर ईवन लेयर लगाएं।
- इसे 10-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- गुनगुने पानी से इसे धोएं और टॉवल से पैट ड्राई करें।

मलाई और शहद का इस्तेमाल-
अगर आपकी स्किन ड्राई है और आपको बहुत ज्यादा मॉइश्चर की जरूरत है तो मलाई का इस्तेमाल किया जा सकता है। मलाई के साथ थोड़ा सा शहद मिलाकर लगाने से स्किन सॉफ्ट भी होती है और साथ ही साथ रिंकल्स का फॉर्मेशन कम होता है।
- आप अपने चेहरे को पहले माइल्ड क्लींजर से साफ करें जिसका Ph लेवल कम हो।
- इसके बाद मलाई और शहद को चेहरे पर लगाएं।
- इसे थोड़ी देर ऐसे ही लगे रहने दें और फिर इसे साफ कर लें।
इसे जरूर पढ़ें- त्वचा पर गजब का निखार लाते हैं ये नुस्खे, सिर्फ 1 महीने में दिखता है असर
टैनिंग के लिए मलाई का इस्तेमाल-
कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण ने मैरी क्लेयर को दिए एक इंटरव्यू में मलाई का जिक्र किया था। ये सनबर्न और टैनिंग को हटाने के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है।
- मलाई के साथ थोड़ा सा बेसन और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। आप हल्दी को स्किप भी कर सकते हैं।
- इसे स्किन पर लगाएं और थोड़ी देर सूखने दें।
- फिर हाथों को नमक करके पानी से उबटन की तरह छुड़ाने की कोशिश करें।
- इसके बाद स्किन को साफ करें और पैट ड्राई करें।
स्किन पर ग्लो के लिए मलाई-
आप मलाई का इस्तेमाल स्किन पर ग्लो लाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब जल या गुलाब पाउडर का इस्तेमाल करें।
- मलाई के साथ थोड़ा सा गुलाब पाउडर मिलाएं।
- आप इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर इसकी कंसिस्टेंसी को थोड़ा पतला भी कर सकते हैं।
- अब इसे चेहरे पर लगाएं और फिर इसके सूखने तक इंतजार करें।
- ऐसा करने के बाद नॉर्मल ठंडे पानी से इसे धो लें।
- चेहरे को पैट ड्राई करने के बाद मॉइश्चराइज कर लें।
एक्सफोलिएशन के लिए मलाई-
आप मलाई में थोड़ी सी ब्राउन शुगर मिलाकर एक्सफोलिएशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप व्हाइट शुगर मिला रहे हैं तो कोशिश करें कि ये बारीक पिसी हुई शक्कर हो।
इससे स्किन को रगड़ें और फिर नॉर्मल पानी से साफ करें। इसके बाद पैट ड्राई कर स्किन को मॉइश्चराइज करें।
आप हमेशा मलाई के साथ वही इंग्रीडिएंट्स अपनाएं जो आपको सूट करते हों। कई लोगों को मलाई से एलर्जी भी होती है इसलिए कोई भी पैक लगाने से पहले आप पैच टेस्ट कर लें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों