Hair Care Tips: बालों की ग्रोथ के लिए दही में मिलाकर करें इन 2 चीजों का इस्तेमाल, जानें फायदे

बालों की ग्रोथ के लिए आप अगर बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो अब उसे यूज करना बंद कर दें। इसकी जगह घरेलु नुस्खे ट्राई करें।

Curd use for hair growth

Curd For Hair Growth: बालों की ग्रोथ के लिए अक्सर हम बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें ऐसा लगता है कि इनको लगाने से बाल जल्दी बड़े हो जाएंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। बल्कि इनमें मौजूद हार्मफुल केमिकल बालों को रफ और बेजान बना देते हैं। इससे अच्छा है की आप बालों में दही का इस्तेमाल करें। इससे बाल प्राकृतिक रूप से हेल्दी हो जाएंगे। साथ ही लंबे और घने नजर आएंगे। आप इसका इस्तेमाल यहां बताए गए इन 2 तरीकों से कर सकती हैं और बालों को लंबा कर सकती हैं।

दही और ब्राह्मी का करें इस्तेमाल (Natural Tips For Hair Growth)

Curd For hair care

हेयर ग्रोथ के लिए अलग-अलग चीजों के इस्तेमाल की जगह आप बालों में दही और ब्राह्मी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स बालों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा होता है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में दही लेना है।
  • फिर इसमें ब्राह्मी पाउडर को मिक्स करना है।
  • अब इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करना है।
  • इसके बाद बालों में लगाना है और अच्छे से मसाज करनी है।
  • अब इसे 20-30 मिनट के लिए बालों में लगा रहने दें।
  • फिर शैंपू लगाकर बालों को साफ कर लें।
  • इससे आपके बाल लंबे भी हो जाएंगे और मजबूत भी नजर आएंगे।

दही और मेथी दाने का करें इस्तेमाल (Healthy Hair Tips)

Curd and fenugreek seeds

बालों की ग्रोथ अच्छी हो वो हर कोई चाहता है। इसलिए अक्सर हम उन चीजों का इस्तेमाल करते हैं जो घर में ही मौजूद होती है। ऐसे में आप दही (हेयर रीग्रोथ) और मेथी दाने का इस्तेमाल बालों में लगा सकती हैं। इससे बाल बहुत जल्दी बढ़ने शुरू हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ को '1 महीने' में बढ़ा देगा ये जबरदस्‍त नुस्‍खा, 1 बार जरूर ट्राई करें

इस तरह करें इस्तेमाल

  • इसके लिए रात भर मेथी दाना भिगोकर रखें।
  • अब अगली सुबह उठकर इसे मिक्सी में पीस लें।
  • फिर इस पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लें।
  • अब इसमें दही मिलाएं और इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स (लंबे बालों का घरेलु नुस्खा) कर लें।
  • इसके बाद इसे अपने बालों में अप्लाई करें।
  • फिर बालों में 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • इसके बाद शैंपू से बालों को साफ कर लें।
  • इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाएगी।

HZ Tips: इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 बार कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बालों को तेजी से बढ़ाने के 2 आसान घरेलू उपाय

दही का इस्तेमाल आप अन्य तरीके से भी कर सकती हैं और बालों को हेल्दी और लंबे कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP