Hair Growth: लंबे बाल देखने में बेहद सुंदर लगते हैं। इसलिए ज्यादातर महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल लंबे हों। अक्सर लापरवाही और खराब लाइफस्टाइल की वजह से बालों की ग्रोथ रूक जाती है। कई बार समझ नहीं आता कि हेयर ग्रोथ के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
सालों से ही बालों में तेल लगाया जाता है। तेल लगाने से बाल हेल्दी होते हैं। साथ ही, तेल के उपयोग से बालों संबंधित कई समस्याओं को कम भी किया जा सकता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल दोबारा बढ़ने लगे, तो इसके लिए हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें। आज इस आर्टिकल में हम आपको हेयर रिग्रोथ के लिए 5 तेल के बारे में बताएंगे।
लंबे बालों के लिए क्या करें (Which Oil Can Grow Hair Faster)
क्या आप जानती हैं कि कैस्टर ऑयल के भी कई टाइप होते हैं? शायद नहीं। यह तेल तीन प्रकार का होता है, ऑर्गेनिक, हाइड्रोजेनेटेड और जैमिकन। तीनों तेल का इस्तेमाल अलग-अलग बालों से संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है।
- ऑर्गेनिक कैस्टर ऑयल का हेयर ग्रोथ और क्लींज करने के लिए किया जाता है।
- जैमिकन कैस्टर ऑयल के उपयोग से स्कैल्प संबंधित समस्याएं ठीक होती हैं। अगर आपके सिर में डैंड्रफ है, तो इस तेल के इस्तेमाल से रूसी कम होने लगेगी।
- हाइड्रोजेनेटेड ऑयल थिक होता है, जबकि यह डायल्यूट किया होता है। थोड़ा सा तेल पूरे बालों में लगाया जा सकता है।
- कैस्टर ऑयल विटामिन ई, प्रोटीन और मिनरल जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। बालों की ग्रोथ के लिए ब्लड सर्कुलेशन होना जरूरी है। कैस्टर ऑयल के उपयोग से यह बेहतर होता है। ऐसे में अगर आप लंबे बाल पाना चाहती हैं, तो आपको बालों में कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए।
- इस बात का ध्यान रखें कि कैस्टर ऑयल को डायल्यूट किए बगैर इस्तेमाल करने से नुकसान हो सकता है।
बालों में भृंगराज तेल लगाने के फायदे (How To Grow Hair Naturally)
बालों के लिए भृंगराज बेहद फायदेमंद होता है। भृंगराज के तेल पौधे से बनता है। इस तेल में विटामिन ई, विटामिन डी, मैग्ननीशियम, कैल्शियम और आयरन पाया जाता है। ये तत्व बालों को हेल्दी रखने का काम करते हैं। खासतौर पर बालों की ग्रोथ के लिए भृंगराज का तेल लगाने से लाभ होगा।
इसके अलावा, बालों में भृंगराज का तेल लगाने से रूसी की समस्या नहीं होती है और यह तेल बालों को असमय सफेद होने से भी बचाता है।
इसे भी पढ़ें:बालों की ग्रोथ के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
क्या बालों के लिए प्याज सही है (Hair Oil For Long Hair)
खराब लाइफस्टाइल का असर बालों पर भी पड़ता है। इसके कारण बाल टूटन लगते हैं और कई बार तो हेयर ग्रोथ ही रूक जाती है। बालों की ग्रोथ के लिए तेल बेहद फायदेमंद होते हैं।
- बालों में प्याज के रस का इस्तेमाल किया जाता है। उसी तरह प्याज का तेल भी होता है। यह तेल बालों को लंबा करने में मदद करता है।
- प्याज के तेल में सल्फर पाया जाता है। सल्फर बालों को दो मुंहे और पतले होने के साथ-साथ लंबा भी करता है। इस तेल को स्कैल्प पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा, जिससे हेयर फॉसिल्स एक्टिव होकर नए बाल उगाता है। इसलिए प्याज के तेल को आप अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए।
बालों में कैसे करें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल? (Olive Oil Hair Benefits)
ऑलिव ऑयल केवल स्किन को ही नहीं बल्कि बालों को भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है। इस तेल में फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो बालों को लंबा करने का काम करता है। लंबे बालों की ख्वाहिश है, तो आपको बालों में जैतून के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। नहाने से पहले इस तेल से बालों की चंपी करें।
नारियल का तेल
नारियल के तेल का इस्तेमाल सालों से ही बालों में किया जाता है। खासतौर पर दक्षिण भारत में इस तेल का उपयोग अधिक होता है। नारियल का तेल बालों के साथ-साथ स्किन के लिए भी लाभकारी होता है। बालों की रिग्रोथ के लिए नारियल का तेल लगाने से फायदा मिल सकता है। इस तेल में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों