डैंड्रफ से भर गया है आपका स्कैल्प तो इस तरह कम करें यह समस्या

डैंड्रफ के कारण बाल बेहद गंदे नजर आते हैं। इसलिए समय रहते ही इस समस्या से निजात पाना जरूरी होता है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-11-28, 18:00 IST
dandruff easy home remedy

सर्दियों का मौसम कई तरह की समस्याएं लेकर आता है। खासतौर पर बाल और त्वचा के लिए यह मौसम थोड़ा सा मुश्किल भरा होता है। बालों में रूसी होना, सर्दियों की आम समस्या है। इसके कारण पूरा सिर सफेद-सफेद लगता है। डैंड्रफ के कारण स्कैल्प में खुजली भी होने लगती है।

अक्सर इस तरह की परेशानियों के लिए घरेलू नुस्खों को प्राथमिकता दी जाती है। मेरे भी बालों में बेहद डैंड्रफ होती है। इसके लिए न जाने मैनें कितने प्रोडक्ट्स और शैंपू का इस्तेमाल किया,लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। डैंड्रफ के कारण मैं बेहद परेशानी हो गई थी। ऐसे में मेरी दोस्त ने मुझे एक बेहद ही आसान और असरदार उपाय बताया। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिससे कुछ हद तक डैंड्रफ कम हो जाएगा।

डैंड्रफ के कारण

causes of dandruff

  • यीस्ट इंफेक्शन भी डैंड्रफ का एक बड़ा कारण है। अगर आपके बालों में हमेशा रूसी रहती है तो इसका मतलब है कि आपके शरीर के किसी हिस्से में यीस्ट ज्यादा बढ़ रहा है।
  • ऑयली स्कैल्प पर आसानी से धूल-गंदगी जम जाती है जिससे डैंड्रफ की समस्या हो सकती है।
  • ओवर वॉश और बालों को कम धोना भी डैंड्रफ की समस्या पैदा कर सकता है।
  • हम अक्सर अपने बालों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह आपके स्कैल्प के लिए कितने नुकसानदायक हो सकते हैं। इसलिए आपको ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स का यूज करना चाहिए जो मेडिकली प्रूव्ड हो। अन्यथा इसकी वजह से बालों में रूसी हो जाती है।

अपनाएं यह नुस्खा

आप बालों से रूसी हटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन इसकी मात्रा ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके कारण स्कैल्प पर इरिटेशन हो सकती है।

आवश्यक सामग्री

  • गुनगुना पानी
  • 2-3 बूंद नींबू का रस

क्या करें?

  • सबसे पहले पानी को गुनगुना कर लें।
  • अब इसमें नींबू के रस की 2-3 बूंद मिलाएं।
  • अब अपने बालों को शैंपू से वॉश करें।
  • फिर इस पानी से बालों को गीला कर लें।
  • नींबू के पानी से बाल धोने के बाद आपके बाल चिपचिपे हो सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो 1 घंटे बाद बाल धो सकती हैं।
  • इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या कम होने लगेगी।

नींबू और पानी के फायदे

benefits of using lemon and water on hair

  • इस पानी से न केवल डैंड्रफ कम होती है, बल्कि अगर आपका सिर गंदा रहता है तो आप इस पानी से बाल भी धो सकती हैं।
  • क्या आपके भी स्कैल्प में खुजली हो जाती है। हालांकि, आप इसका कारण नहीं जानती और इस समस्या के लिए न जाने कितनी चीजों का इस्तेमाल कर चुकी हैं।स्कैल्प में खुजली को कम करने के लिए भी यह पानी फायदेमंद होगा।
  • अगर आपके बालों में जुएं पड़ जाती हैं तो आप इस पानी की मदद से इन्हें हटा सकती हैं।

इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

how to remove dandruff

  • सर्दियों में गर्म पानी शरीर के लिए अच्छा होता है, लेकिन बात जब बालों की आती है तो आपको इससे दूरी बना लेना चाहिए। गर्म पानी से डैंड्रफ बढ़ जाती है।
  • किसी दूसरे की कंघी का इस्तेमाल न करें और अपनी कॉम्ब भी किसी को न दें। साथ ही साफ कंघी का ही उपयोग करना चाहिए।
  • सर्दियों के दौरान स्कैल्प काफी ड्राई रहता है। स्कैल्प को समय-समय पर साफ करना चाहिए।
नोट: आर्टिकल में बताया गया यह नुस्खा निजी अनुभव पर आधारित है। बालों में किसी भी चीज का उपयोग करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP